Present perfect tense in hindi

Present Perfect Tense in Hindi | Present Perfect tense Definition, rules, and Examples

Present Perfect Tense  – हेलो दोस्तों, अगर आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर विजिटर में से एक है तो आपको पता ही होगा की हमलोग इस ब्लॉग के माध्यम से Tense को पुरे detail में सिख रहे है। इससे पहले हम Present Tense के दो पार्ट ( Present Indefinite और Present Continuous ) को पुरे डिटेल के साथ सिख चुके है और मुझे आशा है दोनों Parts आपको समझ आ गए होंगे। 

आज हम Present Tense का तीसरा पार्ट पढ़ेंगे जिसको की Present Perfect Tense कहते है, हालाकि आपने पहले भी present perfect tense को किताबो में पढ़ा होगा पर आज आपको कुछ अलग और Detail में सीखने को मिलेगा। 

Present Perfect Tense definition in Hindi 

What is Present Perfect Tense?

क्रिया का वो रूप (Verb Form) जिससे ये पता लगे कि कोई कार्य (Action) अभी समाप्त हुआ हो यानी उसे समाप्त हुए ज्यादा टाइम न हुआ हो।

Identification of Present Perfect Tense [प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान]

अगर किसी sentence के अंत मे चुका है, चुकी है, चुकी है,या है, ई है, ये है, ई हु, ए हो, ई हो,इत्यादि आये तो उसे Present Perfect Tense कहते है।

अगर हम Present Perfect Tense के Helping Verb की बात करे, तो इसमें Have और Has का प्रयोग होता है।

  • I, We, They, Plural के साथ Have का प्रयोग होता है।
  • He, she, It, Singular के साथ Has का प्रयोग होता है।
Which form of Verb do we use in Present Perfect Tense? 

इस Tense में क्रिया का तीसरा रूप [Verb third form] का प्रयोग करते है। क्रिया के तीसरे रूप को Past participle form भी कहा जाता है।

Structure/Rule of Present Perfect Tense 

Affirmative Sentence 

Subject + has/have +v3 + Object

I have done my work.
(मैं अपना काम कर चुका हूँ)

He has got tired.
(वो थक चुके है)

Rahul has left the job.
(राहुल ने जॉब छोड़ दी है)

Buy Our Spoken English Course @99

I have already proposed to her.
(मैं उसे पहले ही Propose कर चुका हूँ)

I think you have understood everything.
(मुझे लगता है आपको सब कुछ समझ आ चुका है)

I have met my promises.
(मैं अपने वादे निभा चुका हूँ)

She has got a salary.
(उसे salary मिल चुकी है)

You have got bald.
(तुम तो गंजे हो गए हो)

I have seen this movie.
(मैंने ये movie देखि है)

Negative Sentence 

Subject + has/have + not +v3 + Object.
Subject + hasn’t/haven’t + v3 + Object.

I have not eaten yet.
( मैंने अभी तक नहीं खाया है )

She has not accepted my proposal.
(उसने मेरा proposal स्वीकार नहीं किया है)

I haven’t seen a girl like you.
(मैंने तुम्हारी तरह लड़की नहीं देखि है)

He hasn’t denied me for anything so far.
(उसने मुझे अब तक किसी चीज के लिए मना नहीं किया है)

Dhawan hasn’t scored a century against Australia.
(धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई शतक नहीं लगाया है)

They haven’t met each other yet.
(वो एक दूसरे से अभी तक नहीं मिले है)

We have not finished our homework.
(हमने अपना homework नहीं किया है)

Divya hasn’t taken a bath today.
(दिव्या ने आज नहीं नहाया है)

I have not driven the car ever. 
(मैंने कभी कार नहीं चलायी है)

We haven’t got married yet.
(अभी तक हमारी शादी नहीं हुई है)

Interrogative sentence

Has/ Have + Subject + v3 + Object + ?

Has he ever talked to you rudely?
(क्या उसने कभी भी आपसे rudely बात की है?)

Has she kissed on your forehead?
(क्या उसने तुम्हारे माथे पर kiss किया है?)

Has it ever happened with you?
(क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है?)

Have I ever insulted you?
(क्या मैंने तुम्हारी कभी insult की है?)

Have you ever met Divya on the way?
(क्या आप कभी दिव्या से रस्ते में मिले हो?)

Have you ever invited her for lunch?
(क्या आपने उसे कभी lunch पर बुलाया है?)

Has Riya broken your heart?
(क्या रिया ने तुम्हारा दिल तोड़ दिया है?)

Have you talked to him before?
(क्या आपने पहले उससे बात किया है?)

Have I ever come between both of you?
(क्या मै कभी तुम दोनों के बीच में आया हूँ?)

Have you met each other before?
(क्या आप पहले एक दूसरे से मिल चुके हो?)

Interrogative negative sentence 

Have/Has + Subject + not + v3 + Object +?

Have you not made a call to him?
क्या आपने उसे फ़ोन नही किया है?

Has he not danced at the party?
(क्या उसने पार्टी में डांस नही किया है?)

Have I not picked your call today?
(क्या मैने तुम्हारा फ़ोन नही उठाया है आज?)

Have you not booked a car?
(क्या आपने कार बुक नही की है?)

Has he not ordered the pizza?
(क्या उसने पिज़्ज़ा order नही किया है?)

Have you not seen a girl like her?
(क्या आपने उसकी तरह कोई लड़की नही देखी है?)

Have you not forgotten her till now?
(क्या अब तक आप उसे भुले नही हो?)

Wh. Family

What have you done for me?
(आपने मेरे लिए किया क्या है?)

Where has he gone for an hour?
(वो एक घंटे से कहा गया है?)

What have I asked you for till today?
(आज तक मैंने आपसे क्या मांगा है?)

Why have you come here?
(तुम यहाँ क्यों आये हो?)

Which phone have you purchased?
(आपने कौन सा फ़ोन खरीदा है?)

Difficult Sentences of Present Perfect Tense [प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के कुछ मुश्किल वाक्य]

इसको बताने से पहले मैं आपको बता दु की Be का मतलब “होना,बनना” होता है। और Be का तीसरा रूप [ Third Form] होता है “Been”.

मेरे दादा जी MLA रह चुके है।
My grandfather has been an MLA.

वो मेरी GF रह चुकी है।
She has been my GF.

हम दोस्त रह चुके है।
We have been friends.

मैं एक टीचर रह चुका हूं।
I have been a teacher.

What is “have had” in the present perfect tense?

आप इन common words को तो जानते ही होंगे

  • have breakfast/lunch/dinner/supper/a bite to eat/a light meal
  • have a hot or cold drink/a glass of wine/a cup of coffee/some mineral water
  • have a shower/a bath/a wash and shave

इन सभी words में एक चीज common है “Have” जो कि एक Verb के रूप में प्रयोग हुआ है और “Have” का तीसरा रूप [Third form] होता है “Had”.

मैंने नास्ता कर लिया है।
I have had my breakfast.

क्या तुम कॉफी पी चुके हो?
Have you had a cup of coffee?

इन दोनो वाक्यो में पहला ” Have” सहायक क्रिया [helping verb] के रूप में प्रयोग हुआ है जो कि Present perfect tense में लगता है। और दूसरा “have” main Verb के रूप में प्रयोग हुआ है। क्योंकी present perfect tense में Third form का प्रयोग होता है इसलिए have के बजाए हमने यहाँ “Had” का प्रयोग किया है।

तो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में इतना ही,अगर आप Present Perfect Tense के बारे में और भी कुछ जानकारी चाहते है तो हमे Comment जरूर करें। 

आपको ये भी जरूर पढ़ना चाहिए

Present Indefinite Tense
Present continuous tense
Present perfect continuous tense
Past indefinite tense
Past continuous tense
Paste Perfect Tense
Past Perfect Continous Tense
Future Indefinite Tense
Future continuous tense
Future Perfect Tense

अगले आर्टिकल में हम present tense का चौथा और आखिरी Present Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ेंगे, अगर आप अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते है तो Tense से Related सभी आर्टिकल जरूर पढ़ें।

धन्यवाद

5 thoughts on “Present Perfect Tense in Hindi | Present Perfect tense Definition, rules, and Examples”

  1. Pingback: Present Continuous Tense in Hindi with Definition, Rules, Examples - Indian English

  2. Pingback: Present Perfect Continuous Tense in Hindi|प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस -

  3. Pingback: Have meaning in Hindi | Definition And Hindi Meaning Of Have - Indian English

  4. Pingback: Tense Chart in English - 12 Tense Formula Chart with Rule - Indian English

  5. Pingback: Present Indefinite Tense in Hindi/प्रेजेंट इंडेफिनिट क्या होता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top