Present Continuous Tense in Hindi with Definition, Rules, Examples
Hello दोस्तो, इस Article में हम Present Continuous Tense को पूरे detail में पढ़ने जा रहे है। इससे पहले हमने Present Indefinite Tense को Complete details के साथ समझा था।
जैसा कि आपको पता होगा कि किसी भी English learner के लिए Tense की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है और ये एक नीव की तरह काम करता है। अगर आपने Tense को अच्छी तरह सिख लिया तो समझो अब मंजिल दूर नही।
Present Continuous Tense Definition in Hindi
Present Continuous Tense जिसको की Present Progressive Tense भी कहते है, ये बताता है कि कोई काम जारी है यानी Progress में है जो कि खत्म नही हुआ अभी चल रहा है।
Present continuous Tense बात करता है
- At the moment ( इस वक़्त)
- At present ( फ़िलहाल)
- Right now ( अभी)
Present Continuous Tense Identity[पहचान] in Hindi
Present Continuous Tense की पहचान करना बहुत आसान है, अगर किसी Sentence के अंत मे रहा है, रही है, रहे है, रहे हो, रही हो, रहा हूँ, रही हूँ आता है तो वो Present Continuous Tense कहलाता है।
Present continuous tense rule
इस Tense में सहायक क्रिया [ helping verb ] के तौर पर Is, Am, Are का प्रयोग होता है और क्रिया [ Verb ] में ing जुड़ता है जिसे V4 भी कहते है।
Affirmative Sentence
Subject + is / am /are + v4 + Object
- वो TV देख रहा है – He is watching TV
- आप तो सो रहे हो – You are sleeping
- वो हँस रही है – She is laughing
- मैं मजाक कर रहा हु – I am joking
- देर हो रही है – It’s getting late
Negative Sentence
Subject + is /am / are + not + v4 + Object
- मैं नही आ रहा – I am not coming
- वो सो नही रहा – He is not sleeping
- मैं रो नही रहा – I am not crying
- मैं बहाना नही बना रहा – I’m not making excuses.
- तुम मुस्कुरा नही रही – You are not smiling
Interrogative Sentence
Is / am / are + Subject + v4 + Obj + ?
- क्या तुम्हें देर हो रही है? – Are you getting late?
- क्या मैं झूठ बोल रहा हूँ? – Am I speaking lie?
- क्या आपको नींद आ रही है? – Are you feeling sleepy?
- क्या वो खाना बना रही है? – Is she cooking?
- क्या आप लड़ रहे हो किसी से? – Are you fighting with someone?
Interrogative Negative Sentence
Is /am / are + Subject + not + v4 + obj +?
क्या आप Govt. Job की तैयारी नही कर रहे?
Are you not preparing for a Government job?
क्या इस वक़्त वो पढ़ नही रहा है?
Is he not studying at the moment?
क्या वो नखरे नही दिखा रही है?
Is she not showing tantrums?
क्या आज कल आप जॉब नही कर रहे हो?
Are you not doing a job nowadays?
क्या आपको गुस्सा नही आ रहा?
Are you not feeling angry?
Wh family
Wh words + is / am / are + Subject + v4 + Obj + ?
आप क्या कर रहे हो?
What are you doing?
आप Tension क्यों ले रहे हो?
Why are you taking tension?
आप किसके बारे में बात कर रहे हो?
Who are you talking about?
वो कहाँ जा रही है?
Where is she going?
वो तुम्हे घूर क्यों रहा है?
Why is he staring at you?
Present continuous tense use for [Near Future ]
Present Continuous Tense का प्रयोग हम Near future के लिए भी करते है। इसका मतलब है कि हाल फिलहाल में जो चीजे होने वाली है उसके लिए भी हम present progressive का प्रयोग करते है।
मै अगले हफ्ते गांव जा रहा हूँ।
I am going to the village next week.
वो मुझसे कल मिल रही है।
She is meeting me tomorrow.
हम दो दिन बाद एक दुकान खोलने जा रहे है।
We are going to open a shop 2 days later.
Exception cases of Present Continuous Tense
Present Continuous Tense के कुछ अपवाद भी है जो नियम के अनुसार नही बनाये जाते या जिनकी पहचान (रहा है, रही है, रहे है) नही होता है फिर भी हम उसे present continuous tense में ही बनाते है।
वो मेरे सामने खड़ा है।
He is standing in front of me.
तुम chair पर बैठे हुए हो।
You are sitting on the chair.
उसने लाल शर्ट पहनी हुई है।
He is wearing a red shirt.
तुमने जूता पहना हुआ है।
You are wearing shoes.
उसने perfume लगा रखा है।
He is wearing perfume.
ऊपर दिये गए किसी भी Sentence में रहा है, रही है, रहे है का प्रयोग नही हुआ है फिर भी हमने इन्हें Present Continuous Tense में ही बनाया है।
Stative Verbs के साथ Verb में ing नही जुड़ता है।
Stative Verb वो Verb होता है जिसमे Action नही होता है ये बस किसी भी चीज की स्थिति या दसा को बताते है।
Example of some stative verbs
Love, Hate, like, dislike, agree, disagree, prefer, doubt, seem, know, own, want, need, desire, hope, promise, cost, etc.
चाय ठंडी लग रही है।
The Tea seems cold.
आप थके से लग रहे हो।
You seem tired.
मैं आपसे वादा कर रहा हूँ।
I promise you.
मैं आपसे कुछ कहना चाह रहा हूँ।
I want to say you something.
ऊपर के सभी sentences में रहा है, रही है, रहे है, लगा हुआ है फिर भी इनमे v4 का प्रयोग नही करेंगे क्योंकि ये stative verb हैं।
Present Continuous Tense में आज इतना ही , ये Tense बहुत ही आसान माना जाता है और इसको समझने में ज्यादा दिक्कत नही होती है। अगर फिर भी आपको कोई Doubt होता है तो हमेशा की तरह आप बेझिझक हमे comment में जरूर पूछें। हम जल्द से जल्द आपका reply करेंगे।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए
Present Perfect Tense in Hindi [Complete guide]
Follow us on Instagram
https://www.instagram.com/indianenglish011/
Join our Facebook Page
https://www.facebook.com/Indian-English-104875254615247