Either or meaning in hindi

सीखिए Either Or का प्रयोग/Either Or Meaning in Hindi

Either Or Meaning in Hindi: बहुत से इंग्लिश students को ये Confusion होती है की Either Or का प्रयोग कहाँ होता है? आज का ये आर्टिकल (Either Or Meaning in Hindi) उनके सभी Confusion को दूर करने वाला है।

सीखिए Either Or का प्रयोग/Either Or Meaning in Hindi

Either or meaning in hindi

Either or एक conjunction है जो दो वाक्यो को जोड़ता है। Either or का प्रयोग हमेशा दो में से एक को choose करने के लिए किया जाता है। Either or के वाक्यो में हमेशा दो options होते है और हमें उन दोनों में से किसी एक का choice करना होता है।

ये भी पढ़े :

Would का प्रयोग कहाँ होता है?
Even If का प्रयाग कैसे करें?
Although का प्रयोग कहाँ करेंगे?

अगर हम Either or की पहचान की बात करे तो जिस वाक्य में (या तो -या) आता है वहा Either or का प्रयोग होता है यानि कुल मिला कर कहे तो हमारे पास दो options होते है और उनमे से कोई एक हमें चुनना पड़ता है

For Example :-

या तो वो आएगा या मै।
Either he will come or I.

या तो तू पढ़ा ले या फिर मुझे पढ़ाने दे।
Either you teach or let me teach.

या तो तू बेवकूफ है या बनने की कोसिस करता है।
Either You are fool or You pretend to be.

या तो आज तू रहेगा या मै।
Either You will be alive or I.

या तो तू पिटेगा या तेरा दोस्त।
Either You will be beaten or your friend.

या तो वो तुझे चाहती है या सिर्फ मजे ले रही है।
Either she likes you or she is just joking.

Buy Our Spoken English Course @99

या तो वो तुझे मार देगा या तू उसे मार दे।
Either he will kill or you kill him.

या तो तुम गुजरात जाओगे या रायपुर।
Either you will go to Gujrat or Raipur.

या तो तुम बोल लो या मुझे बोलने दो।
Either You speak or let me speak.

या तो तेरे पापा गए होंगे या तेरा भाई।
Either your father would have gone or your brother.

या तो तुम टिकट बुक कर दो या मेरे पैसे वापस कर दो।
Either book my ticket or return my money back.

या तो सुबह आ जाना या अभी आ जाओ।
Either come in the morning or come now.

(तो देखा आपने ऊपर दिए गए सभी वाक्यों की शुरुआत “या तो” से हो रहा है और वाक्य के बिच में “या” का प्रयोग किया गया है।इन सभी वाक्यों को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा की यहाँ दो Options होते हैं उनमे से किसी एक option को हमे choose करना होता है)

Use and meaning of Either

कभी कभी आप गौर करेंगे की sentence में (या तो – या) का प्रयोग नहीं होता फिर भी वहां Either का प्रयोग किया जाता है लेकिन sentence से पता चलता है की दो मे से किसी एक Option ही choose करना है।

आप दोनों में से कोई एक movie देख सकते हैं।
You can watch either movie.

दोनों में से कोई सा भी चलेगा।
Either one will do.

क्या आप दोनों मे से कोई आ रहा है?
Is Either of you coming?

आप इन दोनों में से कोई सा भी बैग खरीद लेना।
Buy either of these bags.

इन दोनों में से कोई सा पसंद कर लो।
Select either of these.

Conclusion

हमने इस आर्टिकल (सीखिए Either Or का प्रयोग/Either Or Meaning in Hindi) में हमने सीखा की Either or प्रयोग दो में से किसी एक Option को choose करने के लिए किया जाता है। Either Or को हिंदी में (या तो – या) से पहचानते है। अगर आपको Either or meaning in hindi / Either Or का प्रयोग समझ में आ गया हो तो इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर इस आर्टिकल (सीखिए Either Or का प्रयोग/Either Or Meaning in Hindi) में आपको कोई भी doubt है और आप पूछना चाहते है तो हमे comment करने जरूर बताएं। आप चाहे तो हमसे Instagram पर भी जुड़ सकते है।

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

Instagram Id: @indianenglish011


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top