Swag meaning in Hindi: क्या आपको पता है की स्वैग का हिंदी मतलब क्या होता है? वैसे तो हमने Swag शब्द का प्रयोग बहुत बार सुना है खासकर Social Media पर क्योंकि वहां Slang words का बहुत प्रयोग होता है और आये दिन नए Slang Words आते रहते है, और हम आप जैसे English सिखने वालो को बहुत confuse करते रहते है। और जब से ” swag से करेंगे सबका स्वागत ” नाम का गाना आया है तब से तो लोग ” Swag ” शब्द को और ढूंढने लगे हैं।
आज के इस आर्टिकल (Swag meaning in Hindi) में मै आपको Define करूँगा की आखिर ये swag का मतलब क्या होता है और Swag के meaning के साथ साथ मै आपको इसके वाक्य भी बनाना सिखाऊंगा।
Swag ka Matlab kya Hota hai [Swag Meaning in Hindi]
अगर हिंदी की बात करे तो Swag का कोई Exact हिंदी मतलब नहीं होता पर कुछ ऐसी चीजे हैं जो Swag शब्द को Define करती है और अगर आप उन शब्दों को समझ जाएँ तो आप Swag का मतलब भी समझा जायेंगे।
Swag का मतलब होता है Pride जिसको हिंदी में ” गुरूर ” कहते है अब ये गुरूर चाहे style का हो या personality का हो पैसे का हो, Body का हो या फिर हुस्न का। कुछ लोग सोच रहे होंगे की “गुरूर” तो Negative होता है और इसका गलत impact होता है पर जब तक आपके गुरूर से किसी का नुकसान ना हो तब तक आपका गुरूर सही है।
Swag हर जगह है कुछ लोगो के बोलने में भी swag होता है जैसे की सलमान खान, कुछ लोगो की चाल में भी Swag होता है जैसे की John Abraham और body में भी swag होता है जो की इन दोनों की बहुत अच्छी है।
अगर पहनावे की बात करे तो ड्रेस में भी swag होता है चाहे वो कोई गर्ल पहने या बॉय, कुछ लोग matching dress पहनने के साथ Gogle, Earrings और बहुत सी चीजे पहनते है जो उनके personality को और swag को बढाता है।
Swag se karenge sabka swagat ka matlab
अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से पढ़ रहे होंगे तो आपको पता पड़ गया होगा की सलमान खान के सांग “Swag se karenge sabka swagat” का क्या मतलब है। इस गाने का मतलब हुआ इस गाने में जिस style और personality से dance किया गया है उससे लोगो का सवागत करना। ये Normal Welcome से कहीं अलग है क्योंकि इसमे अलग ही style है।
इसे भी पढ़े:
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Conclusion
In this article (Swag meaning in Hindi) we have got a fair idea that what really Swag Word Means. To be very honest “Swag” does not have any exact Hindi meaning but Swag defines your personality, your style, your way of walking, your way of talking, your hairs define your swag, your attitude defines your swag. Your modified bike shows your swag.
Swag is nothing but a style of presenting the things in your own way whether its talking, walking, keeping long hairs, and so on.
Follow us on Instagram: @indianenglish011
Pingback: Crush meaning in Hindi|What is the meaning of crush in Hindi - Indian English
Pingback: Although और Though में अंतर | Although Meaning in Hindi
Pingback: End Up का प्रयोग कहाँ होता है?/End Up Meaning in Hindi
Pingback: I Wish Meaning in Hindi/ 4 Tarike se I Wish ka Prayog
Pingback: 5 तरीके से हाउ आर यू का रिप्लाई /How are you meaning in Hindi/