Use of Even If in Hindi: आपने अक्सर लोगो को Even If का प्रयोग करते देखा या सुना होगा पर क्या आपको पता है की Even If का मतलब क्या होता है। इस आर्टिकल (Use of Even If in Hindi) मैं आपको बताऊंगा की Even If का प्रयोग किस situation में किया जाता है। तो अगर आप कुछ नया सीखना चाहते है तो बने रहे इस आर्टिकल के साथ और सीखते रहे एक advance English Structure जो आपके अंग्रेजी सिखने के journey में एक नया मोड़ लेकर आएगा।
Use and Meaning of Even If
Even if का प्रयोग Unreal Situation के लिए किया जाता है यानी जो Action वर्तमान में नही हो रहा। अगर किसी वाक्य में (भले ही, चाहे ,क्यों न ) आदि शब्द आये तो वहाँ हम Even If का प्रयोग करते हैं।
Read This Also:
Although और Though में क्या अंतर है?
Tend To का प्रयोग कहाँ होता है?
For Example
भले ही तुम मुझे भूल जाओ पर मैं तुम्हे ऐसे ही प्यार करती रहूंगी।
Even if you forget me I will continue to love you like this.
वो Phd क्यों न कर ले रहेगा गोबर गणेश ही।
Even if he completes Phd he will remain simpleton.
इन दोनों उदाहरण से आपको समझ आ ही गया होगा कि Even If का प्रयोग कहाँ होता है। अब हम जानेंगे कि Even If का Sentence Formation कैसे किया जाता है।
[Even If + Sentence] [Second Sentence]
Or
[Second Sentence], [Even If + Sentence]
Sentence Formation से हमे समझ आता है कि Even If का प्रयोग शुरू में भी हो सकता है या वाक्य के बीच मे भी हो सकता है।
Use of Even If with Example
भले ही वो बहुत अमीर हो जाये पर रहेगा तो मेरा दोस्त ही।
Even if he becomes very rich he will always be my friend.
चाहे ये पूरी दुनिया तेरे खिलाफ क्यों न चली जाए मैं हमेशा तेरे साथ रहूंगा।
Even if this entire world goes against you I will be with you forever.
भले ही हम साथ नही रहें पर एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते है।
We know each other very well, Even if we don’t live together.
भले ही मेरा सिर क्यों न कट जाए मैं देश का सिर नही झुकने दूंगा।
I will not lower the honor of the country, Even if my head falls down.
भले ही मैं वहां न जाऊ मुझे वहां सब जानते है।
Everyone knows me, Even if I don’t go there.
भले ही मुझे 5 साल क्यों न लग जाये मैं घर तो बनाकर रहूंगा।
Even If I take five years, I will surely get a house built.
भले ही ये Chain महंगा क्यों न पड़े मैं इसे खरीद कर रहूंगा।
Even if this chain cost me like a bomb, I will definitely buy it.
तू बाग़ी क्यों न हो जाये रहेगा तो मेरा भाई ही।
Even if you become a rebel, you will always be my friend.
तू तो मेरी ही होगी, चाहे इसके लिए मुझे IAS क्यों न बनना पड़े।
You will be mine, Even if I have to become an IAS officer for it.
भले ही मेरा दिल टूट जाये पर मैं तेरे सपने नही टूटने दूंगा।
I will not let your dream shatter, Even If my dream shatters.
भले ही तू दुनिया में कहीं भी चली जाए मैं तुझे ढूंढ लूंगा।
Even if you go anywhere in the world I will find you.
तुझे पाने के लिए मुझे दूसरा जन्म क्यों न लेना पड़े, तुझे पाकर ही रहूंगा।
Even if I have to take rebirth to make you mine, I will surely make you mine.
Situation कितना भी बुरा क्यों न हो जाये हमे अपने परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहना चाहिए।
Even if the situation gets worse we should always stand with our family.
Conclusion
In this article (Use of Even If in Hindi) we saw that “Even If” is used for Chahe, bhale hi, kyon na. To be very honest “Even If” is used a lot in our day-to-day conversation and if you consider yourself an English Speaker then you must learn the use of even if.
I have come up with few examples only which may not be enough for you so you got to make more sentences with “Even If”. In case if you have some questions to ask then feel free to make a comment or follow me on Instagram. You will be replied as soon as possible.
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Instagram Id: @indianenglish011
Pingback: सीखिए Either Or का प्रयोग/Either Or Meaning in Hindi
Pingback: 5 तरीके से हैड का प्रयोग |Had meaning in Hindi
Sir this is very interesting and useful structure. Regards