Not to speak of in hindi

Not to Speak of Meaning [ Not to Speak of ka Matlab]

Not to Speak of का मतलब होता है बात ही मत करो, दूर की बात है, दूर रहा, और तो और, बात ही छोडो, क्या कहना, इत्यादि। Not to speak of रोज बोले जाने वाले वाक्यों में से एक है तो इसको जरा ध्यान से पढियेगा। आपने लोगो को बहुत बार ये sentences बोलते हुए सुना होगा।

तू तो तू तेरा बाप भी मानेगा।
Not to Speak of you even your father will Agree.

खाने के लिए पूछना तो दूर रहा उसने तो पानी भी नहीं पूछा।
Not to Speak of food he didn’t even ask for Water.

दुश्मनो की तो बात ही मत करो, यहाँ तो दोस्त भी धोखा दे रहे है।
Not to Speak of Enemies even Friends are ditching us.

not to speak of

बात करना तो दूर की बात है वो तो मेरी शक्ल नहीं देखना चाहती।
Not to Speak of talking she doesn’t even want to see my face.

इस प्रकार के वाक्य अक्सर हमाँरे सामने आते रहते है पर अपने को पता नहीं होता की इनको कैसे बनाने का है। आज मै आपको सिखाऊंगा की इनको कैसे Translate किया जाता है।

Not to Speak of ka prayog kaha hota hai

यदि किसी वाक्य में बात ही मत करो, दूर की बात है, दूर रहा, और तो और, बात ही छोडो, क्या कहना, आदि में से कुछ आता है तो वहां Not to Speak of का प्रयोग होगा।

मिलने की तो बात ही मत करो वो तो मुझे फ़ोन भी नहीं करता।
Not to Speak of meeting he doesn’t even call me.

Computer चलाने की तो बात ही मत करो उसे तो computer चालू करना नहीं आता।
Not to Speak of Operating a computer he doesn’t even know how to switch on.

बाइक चलने की तो बात ही मत करो उसे तो cycle भी चलाना नहीं आता।
Not to Speak of riding a bike he doesn’t even know how to ride a bicycle.

Not to Speak of Structure

Not to Speak of के बाद यदि कोई क्रिया [Verb] का प्रयोग हो तो उसमे ing जुड़ता है यानि [ Verb + ing ]

Not to speak of going to market he will not even step out of house.
(मार्किट जाना तो दूर की बात है वो तो घर से बाहर तक नहीं निकलता)

Buy Our Spoken English Course @99

Not to Speak of dancing she doesn’t even come to the dance floor.
(नाचने की तो छोडो वो तो Dance Floor पर भी नहीं आती )

Not to Speak of cooking Rahul didn’t even wake up in the morning.
(खाना बनाना तो दूर राहुल तो सुबह उठा भी नहीं)

Not to Speak of के बाद अगर कोई noun [संज्ञा ] या Pronoun आये , तो वहां ing नहीं लग सकता।

Not to Speak of you even your brother beat me.
(तुम्हारी तो छोडो तुम्हारे भाई ने भी मुझे मारा)

Not to speak of others even you didn’t trust on me.
(औरो की तो छोडो यहाँ तक की तुमने भी मुझ पर भरोसा नहीं किया)

Not to Speak of Riya even Sophia goes to Club.
(रिया की तो छोडो Sophia भी club जाती है)

Not to Speak of Rules

[Not to Speak of + V4/Noun/Pronoun] + [Second Sentence]

OR

[ Second Sentence], [Not to Speak of + V4/Noun/Pronoun]

Not to Speak of you even your uncle won’t go.
(तुम्हारी तो छोडो तुम्हारे चाचा भी नहीं जा रहे।)

Not to speak of making a call he doesn’t even text me.
(फ़ोन करना तो दूर वो तो मुझे text भी नहीं करता)

Not to speak of traveling by Flight I haven’t ever traveled by train.
(Flight से Travel करना तो दूर की बात है मैंने तो कभी Train से भी ट्रेवल नहीं किया है)

not to speak of means

Not to speak of operating phone I haven’t even touched.
(फ़ोन चलना तो दूर रहा मैने तो फ़ोन को छुआ भी नहीं है)

Not to speak of rahul I have not been talking to anybody for years.
(राहुल की तो बात ही छोडो मैंने तो वर्षो से किसी से बात नहीं कर रहा हु)

I don’t even go to temple, Not to speak worshipping.
(मै तो मंदिर तक नहीं जाता, पूजा करना तो दूर की बात है)

I can’t even write, Not to speak of speaking English.
(मै तो अंग्रेजी लिख भी नहीं सकता, बोलना तो दूर की बात है)

Not to Speak of others even you did it to me so.
(और तो और तूने भी मेरे साथ ऐसा किया)

Not to Speak of Enemies even friend left me alone.
(दुश्मन तो दुश्मन दोस्त ने भी अकेला छोड़ दिया)

शादी करना तो दूर रहा मै तो तेरे से दोस्ती भी न करू।
I won’t even make friends with you, Not to speak of getting married.

(तुम तो उसके पास भी नहीं जा सकते हाथ मिलाना तो दूर की बात है)
You can’t even go closer to him, Not to speak of shaking hands.

प्यार करना तो दूर वो तो मुझे भाव भी नहीं देती।
(Not to speak of falling in love she doesn’t even pay attention to me)

 
 

ये भी पढ़े

Not to Speak of एक advance English का पार्ट है तो हो सके तो इसके sentences को बनाने की कोशिश करें और जो sentence आपको लगता है की आप रोज बोलते हो उसको जरूर बनाये।

मै आशा करता हु की आपको समझ आया होगा , अगर फिर भी कोई दिक्कत है तो हमे कमेंट करें या हमे Instagram पर follow करे। हमारी Instagram ID है @indianenglish011

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top