how are you meaning in hindi

How are you meaning in Hindi/5 तरीके से हाउ आर यू का रिप्लाई

आज के इस आर्टिकल (How are you meaning in Hindi) में हम सीखेंगे की “How are you means क्या होता है?” हम अक्सर इस Sentence को सुनते रहते है क्योंकि ये रोज बोले जाने वाले sentences में से एक है पर कभी कभी अपने को पता नहीं होता की How are you का मतलब क्या होता है , और आखिर How are you का प्रयोग कब करना चाहिए और किसके साथ करना चाहिए।

How are you का हिंदी अर्थ क्या होता है? (What is the Meaning of How are You in Hindi)

How are you? को हिंदी में कहते है “आप कैसे हो?/ तुम कैसे हो?” इसका प्रयोग हम ज्यादातर Formal Situation में करते है पर Casual Situation में भी हम इसका प्रयोग कर सकते है। यहां formal से मेरा मतलब है की आप अपने Boss, Teacher, Manager, etc. के साथ इस sentence का प्रयोग कर सकते है। हलाकि आप चाहे तो दोस्तों या family members के साथ भी इसका प्रयोग कर सकते है पर वहां How are you? का प्रयोग करने से ऐसा लगता है मनो हम कोई formality निभा रहे हों।

english speaking course
Buy our book

Example

How are you, sir?
(आप कैसे हो, Sir?)

How are you, boss?
(आप कैसे हो, boss?)

पर इन्ही वाक्यों को अगर हम अपने friends या family के साथ प्रयोग करें तो ये थोड़ा अजीब सा गलता है और लोग सोचते हैं की ये बंदा पक्का Formality कर रहा है।

इसे भी पढ़े:

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present Indefinite Tense
Present continuous tense
Present perfect continuous tense
Past indefinite tense
Past continuous tense
Paste Perfect Tense
Past Perfect Continous Tense
Future Indefinite Tense
Future continuous tense
Future Perfect Tense

How are you का रिप्लाई कैसे करते है?

अब प्रश्न ये आता है की “हाउ आर यू के रिप्लाई कैसे करते है?” वैसे तो हम सभी जानते है की How are you? का रिप्लाई I am Fine होता है पर इसके अलावा भी How are you? के बहुत से Replies हैं जो आपको आने चाहिए।

I am fine.
I am good.
I am great.
I am Fantastic.
I am Awesome.

कोशिश करें की जब आपसे कोई ” How are you? ” बोले तो उसका reply करते वक़्त आप Counter Question जरूर करें यानि इसका मतलब है की समाने वाले से जरूर पूछे की वो कैसा है। तो आपका “How are you?” का जवाब कुछ इस तरह से होना चाहिए।

how are you meaning in hindi

I am fine, how are you?
I am good, what about you?
I am great, and you?
I am Fantastic, how about you?

Buy Our Spoken English Course @99

इस तरह से How are you? का reply करने से सामने वाले को भी अच्छा लगता है और वो आपसे सही से घुला मिला महसूस करता है।

आपने बहुत बार लोगो को और भी तरीको से किसी का हाल चाल पूछते हुए देखा होगा जो थोड़े informal होते हैं। इन सभी sentences का प्रयोग America, Australia, England जैसे Native English देशो में ज्यादा किया जाता है।

how are you doing meaning in hindi

how are you meaning in hindi
how are you meaning in hindi

अब आप ये सोच रहे होंगे की ” How are you doing का मीनिंग” क्या होता है और इसका प्रयोग कब करते है। अगर सच कहें तो How are you doing? का कोई हिंदी मतलब नहीं होता जैसे की How are you? का होता था। ये sentence बाहर के देशो में (England, America, Australia) बहुत ज्यादा प्रयोग होता है और अगर आप Hollywood movies देखते है तो आपने ये sentence बहुत बार सुना होगा।

How are you doing? means “आप कैसे हो?” होता है, आप कृपया इसके English to Hindi translation पर ना जाये तो अच्छा होगा। ये एक informal तथा Casual तरीका है How are you? पूछने का।

Replies of “How are you doing?”

How are you doing? के दो replies होते हैं जो बहुत पॉपुलर है और आपने इन्हे सुना भी होगा अगर English TV shows या Hollywood फिल्मे देखते हैं तो।

I am doing good, what about you?
I am doing well,and you?

ये भी पढ़े:
What about you का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है ?
Mind it का मतलब क्या होता है?
the complete tense chart in English/Hindi
How come का प्रयोग कहाँ होता है?

What’s Up meaning in hindi

मैं जब कभी दुसरो को What’s Up? बोलते हुए सुनता था तो बड़ा कंफ्यूज होता था और सोचता था की आखिर ये “What’s Up means” होता क्या है। कुछ दिन research करने पर मुझे पता लगा की What’s Up? means “How are you?” होता है। उस दिन काफी Surprise हुआ और सोचने लगा की आखिर What’s Up? का प्रयोग किसके साथ और किस situation में किया जाता है।

तब मुझे पता चला की What’s Up? एक informal तरीका है किसी का हाल चाल पूछने का और ये दोस्तों के बीच काफी पॉपुलर है यानि जब भी हमे अपने दोस्त का हाल चाल पूछना है तो उस से बोल सकते है की ” What’s Up, bro?

वैसे कई situation में इसका मतलब ये भी होता है की ” क्या हो रहा है?/ क्या चल रहा है?” पर ऐसे सिचुएशन में सामने वाला actual में जानने को अक्छुक नहीं होता है की क्या चल रहा है वो बस ऐसे ही पूछ लेता है।

Reply of What’s Up?

अब आप ये सोच रहे होंगे आखिर What’s Up? का reply कैसे करेंगे तो मैं आपको बता दूँ की इसका reply बहुत simple होता है। तो जैसे आपसे कोई पूछता है

What’s Up?

तो आपका Reply होगा ” Not much, I am just reading an Article” यानि Not much बोलने के बाद आप जो भी कर रहे हो (I am just reading an Article) बस उसको बता दो।

how are you meaning in hindi

Not much, I am just watching a movie.
Not much, I am just having fun.
Not much, I am just browsing the internet.

नोट: आप चाहे तो Not much की जगह Nothing much का भी प्रयोग कर सकते है

Nothing much, I am just watching a movie.
Nothing much, I am just having fun.
Nothing much, I am just browsing the internet.

english practice application

Click Here to Get a Special Discount

ये भी पढ़े:
सीखिए From के 10 प्रयोग जिन्हे आप नहीं जानते।

251 daily use English words

What if का प्रयोग कहाँ होता है?

Conclusion

तो देखा आपने How are you? का मतलब होता है “आप कैसे हो?/ तुम कैसे हो?” और How are you? का प्रयोग Formal या Casual दोनों के लिए किया जाता है। हमने इस article (How are you meaning in Hindi) में देखा की How are you means क्या होता है और इसका रिप्लाई कैसे किया जाता है।

इसके साथ साथ हमने ये भी देखा की How are you doing means क्या होता है और इसका reply कैसे किया जाता है। हमने इस article (How are you meaning in Hindi) में ये भी जाना की What’s up? का मतलब क्या होता है और इसका reply कैसे करते है।

अगर आपको इस पोस्ट से Related कोई Doubt है तो आप हमे comment कर सकते है और अपने Doubt को clear कर सकते है। आगर आप हमसे Instagram पर जुड़ना चाहते है तो हमे Follow जरूर करें।

Instagram Id: @indianenglish011

4 thoughts on “How are you meaning in Hindi/5 तरीके से हाउ आर यू का रिप्लाई”

  1. Pingback: What About You Meaning in Hindi | What About You in Hindi - Indian English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top