What if meaning in hindi

What If Meaning in Hindi/What if ka Prayog

What If Meaning in Hindi: हेलो दोस्तों आज हम एक Advance Structure जिसको What If कहते हैं का प्रयोग सीखने जा रहे है। What If का प्रयोग अक्सर लोगो द्वारा किया जाता है पर हैरानी की बात ये हैं की What If से रिलेटेड कोई भी Article मौजूद नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में आपको what If की पूरी जानकारी दिया जायेगा तो कोशिश करें की आप ये आर्टिकल अंत तक पढ़े।

what if meaning in hindi

What If Meaning in Hindi

What If को हिंदी में कहते है “क्या हो अगर” और इसके वाक्य ज्यादार Negative Consequences को दर्शाते है।

ऐसा हो गया तो।
वैसा हो गया तो।

इसको बिना example समझने में परेशानी हो सकती है इसलिए चलिए कुछ रियल लाइफ example के साथ समझते है तभी आपको clear हो पायेगा की इसको कैसे बनाना है।

What If Example Sentences

अगर तुम बदल गए तो।
What if you change.

अगर ये खत्म हो गया तो।
What if it finishes.

अगर मैंने तुम्हे प्रोपोज़ किया तो।
What if I propose you.

अगर मैंने ना कहा तो।
What if I say no.

अगर मैंने तुम्हे खो दिया तो।
What if I lose you.

तो अब आपको कुछ idea मिल गया होगा की किस तरह के senteces को What if द्वारा बनाया जाता है। चलिए अब बात करते हैं What if के structure के बारे में। What If का प्रयोग Present और Past दोनों situations में किया जाता है।

Use of “What If” in Present Situation

Present Situation से पता चलता है की बात Present में की जा रही है और इसका कोई Past या Future से relation नहीं है।

अगर वो तुम्हारा Proposal reject कर दे तो।

ऊपर वाले वाक्य को आप दो और तरह भी बोल सकते हो

Buy Our Spoken English Course @99

क्या हो अगर वो तुम्हारा Proposal reject कर दे।
अगर वो तुम्हारा Proposal reject कर देता है तो।

इन तीनो ही वाक्यों का मतलब एक ही है और ये बात present situation में की जा रही है। इन तीनो ही सुरतो में आपको वाक्य को निचे दिए गए नियम के अनुसार बनाना है।

What if + Subject + Verb/Verb with s/es + Object

what if meaning in hindi

Note: यदि Subject (कर्ता) I, We, You, They में से कोई एक हो तो Verb में कुछ नहीं लगेगा पर अगर Subject (कर्ता) He, She, It, Singular हो तो Verb में s या es जुड़ता है। अगर आपको इसको डिटेल में समझना है तो Present Indefinite वाला आर्टिकल जरूर पढ़े।

अगर वो आ गया तो।
What if he comes.

अगर मैं गिर गया तो।
What if I fall.

अगर मुझे कुछ हो गया तो।
What if something happens to me.

अगर वो वापस लौट गया तो।
What if he returns back.

अगर उसने हार मान ली तो।
What if he gives up.

अगर मुझे चोट लग गयी तो।
What if you get hurt.

अगर उसकी Train छूट जाये तो।
What if he missed the Train.

अगर उसने सच बोल दिया तो।
What if he speaks the truth.

अगर आप अपने वादे से मुकर गए तो।
What if you break your promise.

अगर मुझे देर हो गयी तो।
What if I get late.

Negative Sentence

What If + Subject + don’t/doesn’t + verb + object.

अगर आपने मेरा साथ नहीं दिया तो।
What if you don’t stand for me.

अगर उसने तुम्हारी बात नहीं मानी तो।
What if he doesn’t listen to you.

अगर आप नहीं आये तो।
What if you don’t come.

अगर उसने आपको invite नहीं किया तो।
What if he doesn’t invite you.

what if meaning in hindi

अगर मैं तुमसे ना मिलु तो।
What if I don’t meet you.

अगर वो तुम्हे भाव ना दे तो।
What if he doesn’t pay attention to you.

अगर मैं तुमसे कभी ना मिलु तो।
What if I don’t meet you ever.

अगर ये जमाना हमारे प्यार को ना accept करे तो।
What if this society doesn’t accept our love.

अगर उसने मुझे ना अपनाया तो।
What if he doesn’t accept me.

अगर मैंने तुम्हारे पैसे नहीं दिए तो।
What if I don’t give our money.

Use of “What if” in Past Situation

जब आप past में घटित किसी Action को Present में discuss करते तो तो वहां आप What if का प्रयोग कर सकते हो। गौर करने वाली बात ये है की आप उन action को बदल नहीं सकते क्योंकि वो घटित हो चुके हैं। आप केवल सोच सकते हैं की ये होता और वो होता एक तरह से wish कर सकते तो।

What if + Subject + V2 + object

अगर मैं झूट बोल देता तो।
What if told a lie.

अगर वो रिस्वत देता तो।
What if he bribed you.

अगर मैं आपको बता देता तो।
What if I told you.

अगर बाइक पंचर हो जाती तो।
What If the bike got punctured.

अगर वो तुम्हे गाली देता तो।
What if he abused you.

what if meaning in hindi

अगर वो तुम्हे रिजेक्ट कर देता तो।
What if he rejected you.

अगर मैं वहां से चला जाता तो।
What if I went from there.

अगर मैं तुम्हे भूल जाता तो।
What if I forgot you.

अगर वो हमारे secrets जान जाता तो।
What if he knew our secrets.

अगर आपको कुछ हो जाता तो।
What if something happened to you.

Negative Sentence

What if + Subject + didn’t + v1 + object

What If I didn’t tell you his name.
(अगर मैं उसका नाम नहीं बताता तो)

What If she didn’t propose to you.
(अगर वो तुम्हे propose नहीं करती तो)

What If you didn’t select this stream.
(अगर आप ये stream नहीं चुनते तो)

What if I didn’t tell you about the course.
(अगर मैं आपको course के बारे में नहीं बताता तो)

What If She didn’t reveal the secret.
(अगर वो राज़ नहीं खोलती तो)

what if meaning in hindi

अगर हम आपके पास नही आते तो।
What if we didn’t come to you.

अगर वो बहाने नही बनाती तो।
What if she didn’t make excuses.

अगर मैं गांव नही जाता तो।
What if I didn’t go to the village.

अगर वो गवाही नही देता तो।
What if he didn’t testify.

अगर आपका youtube चैनल नही monetize होता तो।
What if your youtube channel didn’t get monetized.

अगर मैं टाइम पर नही पहुचता तो।
What if I didn’t get on time.

अगर आपको ये आर्टिकल (What if meaning in hindi) अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो से साथ शेयर करना न भूले। What if से रिलेटेड अर्टिकल कही भी मौजूद नही है तो हो सके तो इसे जरूर शेयर करें ताकि ये बहुत लोगो तक पहुच जाए।

अगर आप हमसे इंस्टाग्राम पर जुड़ना चाहते है तो हमे फॉलो करें ।

Instagram Id: @indianenglish011

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

1 thought on “What If Meaning in Hindi/What if ka Prayog”

  1. Pingback: 5 तरीके से हाउ आर यू का रिप्लाई /How are you meaning in Hindi/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top