Use of Make in Hindi: दोस्तों अगर आप अंग्रेजी सीखते हैं तो आपने अक्सर Make का प्रयोग होते हुए देखा होगा पर क्या आपको पता है की आखिर Make का प्रयोग हम किस situation में करते है। Make एक Causative Verb है और मैं आपको बता दू की अक्सर लोग make और get के प्रयोग काफी confused रहते है। अगर आपको भी make का प्रयोग जानना है तो इस आर्टिकल (Use of Make in Hindi) में आपको डिटेल में बताने जा रहा हु कृपया करके इसे अंत तक जरूर पढियेगा।
Use of make in Hindi
वैसे तो make के बहुत सारे प्रयोग है पर इसका बेसिक प्रयोग “बनाने” के लिए है तो अगर clear word में कहे तो make का मतलब होता है बनाना। चलिए कुछ examples से समझने की कोशिश करते है।
वो आपको बेवक़ूफ़ बना रहा है।
He is making you a fool.
इसी तरह हम अपनी पहचान बनाते है।
That’s how we make our identity
मैं दोस्त नहीं बनाता हूँ।
I don’t make friends
Use of make as a collocations
जब हम make का प्रयोग collocation के तौर पर करते है तो इसका मतलब बदल जाता है यानि फिर make का मतलब “बनाना” नहीं होता है। कुछ वाक्यों में make का प्रयोग fix होता है और उसे बदला नहीं जा सकता।
make a mess – गन्दगी करना
if you make a mess in your room, you will have to clean it yourself.
अगर आप अपने रूम में गन्दगी करोगे तो आपको खुद साफ़ करना होगा।
make time – समय निकालना
I’m very busy, but I’ll try and make time to see you this afternoon.
मैं बहुत व्यस्त हूँ पर मैं कोशिश करूँगा की दोपहर में समय निकालकर आपसे मिलूं।
make a mistake – गलती करना
Rahul made a lot of mistakes on his homework and his teacher got angry.
राहुल ने अपना homework करने में बहुत सारि गलतियां की और उसके teacher उस पर गुस्सा हो गये।
make money – पैसे कमाना
Being an English teacher is not a good way to make money!
अंग्रेजी का अध्यापक होना पैसा कमाने का अच्छा तरीका नहीं है।
make a noise – शोर मचाना
Try not to make too much noise, or you will wake the baby.
ज्यादा शोर करने की कोशिश मत करो वरना बेबी जग जायेगा।
make the bed – बिस्तर लगाना या सही करना
Don’t forget to make your bed before you go to school.
स्कूल जाने से पहने बिस्तर लगाना मत भूलना।
make a call – फ़ोन करना / कॉल करना
Hang on. I need to make a quick call.
रुको मुझे एक जल्दी कॉल करना है।
make sure/ certain – ध्यान रहे
Make sure you lock the door when you leave.
ध्यान रहे की आप जाने से पहले दरवाजा बंद कर देना।
make a decision – फैसला लेना
I want you to make a decision on what we should do this weekend.
मैं ये फैसला लेना चाहता हु की इस weekend हमे क्या करना चाहिए।
देखा आपने हर जगह make का मतलब बनाना ही नहीं होता है इसके अलग अलग मतलब हो सकते है अब हम ये जानेंगे की make का प्रयोग causative verb में किस तरह किया जायेगा।
Use of make as a causative verb
यदि किसी काम में subject involve हो वो भी directly तो वहाँ Make का प्रयोग होता है। इन वाक्यों में make का प्रयोग इसलिए होता है क्योंकि इसका कोई रियल word अंग्रेजी में available नहीं है।
रोना – Cry रुलाना – make to cry
हसना – laugh हसना – make to laugh
समझना – Understand समझाना – make to understand
For Example:
राम ने मुझे रुलाया।
यहां राम खुद है रुलाने वाला उसने रुलाने के लिए किसी और को नही कहा न पैसे दिए। वो यहां direct involve है। ऊपर के वाक्य को आप ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा की ये past indefinite tense का वाक्य है इसलिए यहाँ make की जगह made हो जायेगा।
Ram made me cry.
हमने उसे समझाया।
We made him understand.
उसने मुझे हसाया।
He made me laugh.
वो मुझे दौड़ाता है।
He makes me run.
इन सभी वाक्यों से ये जाहिर होता है की इनमे कर्ता पूरी तरह involve है और सारा काम वही कर रहा है। मतलब वो किसी और की मदद से या inderectly नहीं बल्कि खुद ही वो काम कर रहा है। अगर करता involve न होकर किसी और से काम करवाता तो make की जगह get का प्रयोग करते।
कल मैंने अपनी bike धुलवाई थी।
I got my bike washed yesterday.
उसने मुझे पिटवाया था।
He got me beaten.
आपने घर की मरम्मत कब करवाई?
When did you get the house renovated?
अपने बाल कटवा लो।
Get your hair Cut.
यहाँ जो subject होता है वो किसी काम को नही करता बल्कि किसी से करवाता है। इसलिए यहां Verb की 3rd form का प्रयोग होता है।
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?