बहुत से Students को Mine और My में अक्सर बहुत Confusion होता है चलो एक बार को My का प्रयोग तो फिर भी समझ आ जाता है पर Mine का हिंदी समझ नहीं आता। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Mine Meaning in Hindi और Use of Mine को Detail में समझेंगे। और मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप (Mine meaning in Hindi ) व Mine के प्रयोग को इतनी अच्छी तरह समझ जायेंगे की दुबारा आपको आर्टिकल नहीं पढ़ना पड़ेगा।
Meaning of Mine in Hindi
Mine एक Singular Possessive Pronoun है जिसको हिंदी में ” मेरा या मेरी” कहते है। Mine का प्रयोग Object के तौर पर होता है यानि Sentence में इसके बाद किसी word का प्रयोग नहीं होता।
For Example:
वो मेरी है।
She is mine.
ये मेरा सौभाग्य है।
Pleasure is mine.
क्या ये मेरा नहीं है?
Is this not mine?
तुम मेरे क्यों नहीं हो?
Why are you not mine?
क्या वो मेरी नहीं है?
Is She not mine?
देखा आपने mine का प्रयोग इन सभी sentences के अंत में हो रहा है और उसके बाद कोई word नहीं Use हुआ है। अब आप ये सोच रहे होंगे की My का मतलब भी तो “मेरा, मेरी ” ही होता है फिर ये एक दूसरे से अलग कैसे है।
“My” meaning in Hindi
My एक Possessive Adjective है जिसका हिंदी भी ” मेरा, मेरी” होता है पर ये कभी भी Object के तौर पर प्रयोग नहीं होता। यानि कहने का मतलब है की Sentence में My के बाद कोई न कोई word जरूर रहता है।
For Example:
ये मेरी दुकान है।
This is my Shop
वो मेरा घर है।
That is my House.
तो देखा आपने किस तरह हमने यहाँ My का प्रयोग किया है क्योंकि इन दोनों Sentences में My के बाद कोई Word आया है पर कुछ ऐसे भी वाक्य हैं जहाँ हम my या mine दोनों में से किसी का भी प्रयोग कर सकते है।
This और That में क्या अंतर और इनके प्रयोग कहाँ कहाँ होते है?
Example Sentences of My and Mine
वो मेरी बोतल नहीं है।
That Bottle is mine.
That is my Bottle.
वो मेरा फैसला है।
That is my decision.
That decision is mine.
वो मेरे दोस्त है।
He is my Friend.
He is Friend of mine.
क्या ये पैसे मेरे है?
Is this my money?
Is this money mine?
क्या ये फ़ोन मेरा है?
Is this phone mine?
Is this my phone?
ये घर मेरा क्यों नहीं है?
Why is this not my house?
Why this house is not mine?
वो चाभी मेरी है।
That is my key.
That key is mine.
Other Meaning of Mine in Hindi
Mine – खदान
Mine – सुरंग
Conclusion
If someone asks you that ” What is the meaning of Mine in Hindi?” and how is “Mine” different from “My”. Then your answer should be: Mine is a Possessive Pronoun whose Hindi meaning is ” मेरा या मेरी” and “My” is Possessive Adjective whose Hindi meaning is again ” मेरा या मेरी” but it is followed by a noun as an Object.
If you liked this article ” Mine meaning in Hindi” and If you have got the solution which you were looking for, then subscribe to this website and share this article with your friends and family members.
In case you have any doubt, you can ask me anything anytime on Instagram, you will be replied to as soon as possible.
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Instagram Id: indianenglish011
Sir mujhe english bolna aur samajhana nh ata kese sikhu
Sabse Pahle sunana aur read karna shuru karo. Sunane ke liye aap english cartoon dekho starting me. Jaha tak read karne ka sawal hai aap comic books and story book read Karna shuru kar do
Pingback: Crush meaning in Hindi|What is the meaning of crush in Hindi - Indian English
Pingback: शुड का प्रयोग कहाँ कहाँ होता है? | Use of Should in Hindi