Mind it meaning in hindi

Mind it meaning in hindi | Mind it का मतलब क्या होता है?

Mind it meaning in Hindi: दोस्तों अगर आप साउथ इंडियन movies देखने के शौक़ीन है तो आपने कभी न कभी mind it का प्रयोग होते हुए जरूर सुना होगा। एक फिल्म में रजनीकांत सर Mind it का बहुत प्रयोग करते है और तब से ही ये Phrase कभी famous हो गया है।

हम जैसे English Learners के लिए कभी कभी इसको समझना काफी मुश्किल हो जाता है हम flow flow में इसको सुन तो लेते है पर अगर हमसे कोई इसका मतलब पूछे तो हम इसका मतलब नहीं बता पाएंगे।

इन्हे भी पढ़े:
Swag का मतलब क्या होता है?
Crush का मतलब क्या होता है?

Mind it का मतलब क्या होता है?

Mind it भी उन्ही phrases में से है जो रोज बोले जाते है पर अक्सर इसका रियल मतलब अपने को पता नहीं होता है। Mind it का मतलब होता है “यह समझ लो, ध्यान रखो, दिमाग में बैठा लो” इस phrase का प्रयोग तब किया जाता है जब हम किसी से धमकाते या strong सलाह देते है।

mind in meaning in Hindi

वो आपको नहीं होने वाली ये समझ लो।
She is not gonna be yours just mind it.

यह समझ लो की मैं उसे किसी भी हाल में छोड़ने वाला नहीं हु।
I am not gonna leave him, just mind it.

दिमाग में बैठा लो की ऐसा नहीं होने वाला।
It is not going to happen just mind it.

Meaning of mind in Hindi

वैसे तो आप सभी जानते होंगे की mind का मतलब दिमाग होता है पर spoken English में mind के अलग मतलब भी होते है। Spoken English में mind का मतलब होता है “बुरा मानना, बुरा लगना, फर्क पड़ना, परेशानी होना” और इसका प्रयोग हम अक्सर करते रहते है।

I don’t mind it
मुझे फर्क नहीं पड़ता।
मुझे कोई परेशानी नहीं है।
मुझे बुरा नहीं लगता।

Would you mind if I come with you?
आपको कोई परेशानी तो नहीं है अगर मैं आपके साथ आउ?
आपको बुरा तो नहीं लगेगा अगर मई आपके साथ आऊं?

He will not mind it.
उसे कोई परेशानी नहीं होगी।
उसे फर्क नहीं पड़ेगा।
वो बुरा नहीं मानेगा।

Would you mind if I sit here?
आपको कोई परेशानी तो नहीं अगर मैं यहाँ बैठु तो।
आपको बुरा तो नहीं लगेगा अगर मैं यहाँ बैठु तो।

Buy Our Spoken English Course @99

if you abuse someone then anybody will mind.
अगर आप किसी को गाली दोगे तो किसी को भी बुरा लगेगा।

I won’t mind talking to her.
मुझे उससे बात करने में कोई परेशानी नहीं है।

I don’t mind sleeping on the sofa.
मुझे सोफे पर सोने में कोई परेशानी नहीं है।

he doesn’t mind singing in public.
उसे सबके सामने गाने में कोई परेशानी नहीं है।

I don’t mind sharing my secrets with my audience.
मुझे अपने audience के साथ secret शेयर करने में कोई परेशानी नहीं है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल (Mind it meaning in Hindi | Mind it का मतलब क्या होता है?) में बहुत कुछ सिखने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो बी अंग्रेजी आसानी से सिख सके। अगर आप हमे इंस्टाग्राम पर जुड़ना चाहते है तो हमे अभी follow करे।

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

Follow on Instagram: @indianenglish011

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top