Keep On Meaning in Hindi: आपमें से ऐसे बहुत से Students होंगे जिन्हे Keep On का प्रयोग करना नहीं आता होगा। इस आर्टिकल (Keep On Meaning in Hindi) में हम सीखेंगे की आखिर Keep On का प्रयोग कहाँ किया जाना चाहिए तो अगर आपको Keep On के बारे में ज्यादा जानना है तो कृपया करके इस आर्टिकल तो पूरा पढ़े।
Keep On का प्रयोग कहाँ होता है?
अगर किसी वाक्य का अंत ता रहता है, ती रहती है, ते रहते हैं, ती रहती हो, ते रहते हो आदि से होता है और उस वाक्य से Continue Action का पता चले तो वहां Keep On का प्रयोग होता है।
For Example:
तुम बकवास करते रहते हो।
You keep on talking nonsense.
वो हमेशा सोती रहती है।
She keeps on sleeping always
राहुल गाना गाता रहता है।
Rahul keeps on singing a song.
Rules and Examples of Keep On
Affirmative Sentence
Subject + keep on/keeps on + V4 + Object
वो तुम्हे बस छेड़ता रहता है और कुछ नहीं है।
He keeps on teasing you nothing else.
ऐसा होता रहता है।
It keeps on happening.
तुम हमेशा रोते रहते हो।
You keep on crying.
वो बस झूठ बोलता रहता है।
He keeps on telling a lie.
तू तो हमेशा सोता रहता है।
You keep on sleeping.
मुझे हमेशा उसकी याद आती रहती है।
I keep on missing her.
तु जब देखो तब खाता ही रहता है।
You keep on eating every time.
वो मुझे हमेशा फ़ोन करती रहती है।
She keeps on calling me.
हम डरावनी फिल्म्स देखते रहते है।
We keep on watching horror movies.
वो हमेशा TV देखती रहती है।
She keeps on watching TV.
NOTE: अगर Subject यानि कर्ता He/She/It/Singular में से कोई एक हो तो वहां Keeps On का प्रयोग होगा।
Negative Sentence
Subject + don’t/doesn’t + keep on + v4 + Object
तुम पढ़ते नहीं रहते हो।
You don’t keep on studying.
वो गाता नहीं रहता है।
He doesn’t keep on singing.
राहुल नाचता नहीं रहता है।
Rahul doesn’t keep on dancing.
मैं तेरी तरह हमेशा खाता नहीं रहता हूँ।
I don’t keep on eating like you.
वो भिखारियों की तरह भीख नहीं मांगता रहता है।
He doesn’t keep on begging like a beggar.
मैं तुम्हारी तरह PUBG नहीं खेलता रहता हूँ।
I don’t keep on playing PUBG like you.
वो तुम्हारी तरह नखरे नहीं दिखती रहती है।
She doesn’t keep on showing tantrums like you.
मैं रात भर फिल्म नहीं देखता रहता हूँ।
I don’t keep on watching movie whole night.
Interrogative Sentence
Do/Does + Subject + keep on + v4 + Object + ?
क्या तुम झूट बोलते रहते हो?
Do you keep on telling a lie?
क्या वो तुम्हे देखकर हंसती रहती है?
Does She keep on laughing after seeing you?
क्या आपको हमेशा नींद आती रहती है?
Do you keep on feeling sleepy?
क्या तुम सपने देखते रहते हो?
Do you keep on dreaming?
क्या पापा तुम्हे डांटते रहते है?
Does Father keep on scolding you?
क्या वो हमेशा videos देखती रहती है?
Does she keep on watching videos?
क्या तुम फ़ोन चलाते रहते हो?
Do you keep on operating the phone?
क्या आपको गुस्सा आता रहता है?
Do you keep on getting angry?
क्या वो आपको परेशान करता रहता है?
Does he keep on troubling you?
क्या मैं आपको मारता रहता हूँ?
Do I keep on beating you?
Wh Family
Wh. Words + do/does + Subject + keep on + v4 + Object + ?
तुम सबको धोखा क्यों देते रहते हो?
Why do you keep on cheating people?
तुम इतना सोचती क्यों रहती है?
Why do you keep on thinking so much?
वो गाली क्यों देता रहता है?
Why does he keep on abusing?
तुम्हारा दोस्त शक क्यों करता रहता है?
Why does your friend keep on doubting?
तुम दिन भर क्या कहते रहते हो?
What do you keep on saying whole day?
वो इतना भाव क्यों खाता रहता है?
Why does he keep putting on airs?
तुम कौन सा गाना गाते रहते हो?
Which song do you keep on singing?
तुम करते क्या रहते हो?
What do you keep on doing?
Different Between KEEP ON and KEEP
KEEP ON और KEEP में कोई अंतर नहीं है दोनों ही Continue Action / On Going Action को दर्शाते हैं बस Modern English में ज्यादातर English Speaker अब KEEP का प्रयोग करते हैं।
He keeps working extra hard to get the desired result.
(वो हमेशा hard work करता रहता हैं desired result पाने के लिए)
I keep getting a lot of messages.
(मुझे हमेशा बहुत सारे मेसेजेस आते रहते है)
She keeps blaming me for her loss.
(वो अपने नुकसान के लिए हमेशा मुझे कुसूरवार ठहराती रहती है)
You keep taunting me.
(तुम हमेशा मुझे ताने मारते रहते हो )
We keep sharing our ideas.
(हम अपने Ideas शेयर करते रहते है)
She keeps buying new clothes every month.
(वो हर महीने नए कपडे खरीदती रहती है)
I keep practising English.
(मैं अंग्रेजी की Practice करता रहता हूँ)
ये भी पढ़े:
Having Said That का प्रयोग कहाँ होता है?
Conclusion
इस आर्टिकल (Keep On Meaning in Hindi) में हमने सीखा की Keep On का प्रयोग On going Action के किये किया जाता है। simple शब्दों में कहे तो जो वाक्य ता रहता है, ती रहती है, ते रहते है, ती रहती हो, ते रहते हो आदि से अंत होते है तो वहां हम Keep On या Keep का प्रयोग करते है। Keep On के ठीक बाद हम V4 का प्रयोग करते हैं जिससे ये समझ आता है की ये एक on going action है।
अगर आपको इस आर्टिकल (Keep On Meaning in Hindi | Use of Keep On in Hindi) से कुछ सीखने को मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपके कोई सलाह या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये या आप चाहे तो हमे Instagram पर Follow भी कर सकते है।
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Instagram: @indianenglish011
Pingback: Kept On ka Prayog / Use of Keep on Hindi