use of had in hindi

5 तरीके से हैड का प्रयोग | Had meaning in Hindi

Had meaning in Hindi: आज के इस आर्टिकल [Use of had in Hindi] में हम Had का प्रयोग करना सीखेंगे, वैसे तो Had का कोई मतलब नहीं होता पर इसको Have का past form कहा जाता है और had का प्रयोग Past perfect tense में सहायक क्रिया [Helping Verb] के तौर पर होता है।

Use of Had in Hindi [Had ka prayog]

Had का प्रयोग वैसे तो बहुत जगह पर किया जाता है पर आमतौर पर इसका प्रयोग दो ही Situations में ज्यादा होता है।

  • Past of Have Verb – पास था, पास थी, पास थे
  • Past Perfect Tense – चूका था, चुकी थी, चुके थे

Past of Have Verb

Had का प्रयोग Have Verb के past के लिए होता है यानि अगर किसी वाक्य का अंत पास था, पास थी, पास थे से तो वहां Had का प्रयोग main verb के तौर पर किया जाता है। अगर आपने अभी तक हमारा has/have वाला आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ ले।

Rule of Had

Affirmative Sentence

Subject + Had + Object.

Examples Of Had  

मेरे पास एक बाइक थी।
I had a bike.

उसके पास घर था।
He had a house.

तुम्हारे पास आईडिया था।
You had an idea.

 मेरे घर पर टीवी था। 
I had a TV at my home.

had meaning in hindi

उसके बाइक में एक पेचकस था।
He had a screwdriver in his bike.

उसके लंबे बाल थे। 
He had long hair.

उसका एक भाई था। 
He had a brother.

Buy Our Spoken English Course @99

उसके पास चार बकरियां थी।
She had four Goats. 

उसके पेट में दर्द था.
He had a stomach ache.  

उसके पास सब्र था।
He had patience.

उसका एक कुत्ता था।
He had a Dog. 

तुम्हारा एक दोस्त था!
You had a friend. 

मेरा एक लैपटॉप था। 
I had a laptop.

उसका एक फोन था।
He had a Phone. 

मेरे पास ₹100 थे।
I had ₹100.

उसके पास जानकारी थी।
He had a piece of information. 

हमारे पास घर था। 
We had a house.

Negative Sentence

Subject + did not + have + object

तुम्हारे पास जेब नहीं थी। 
You did not have a pocket.

मेरा कोई दोस्त नहीं था
I did not have any friend

had meaning in hindi

उसका कोई दुश्मन नहीं था।
He did not have any enemies.

हमारा कोई रिलेशन नहीं था
We did not have any relation.

मेरे पास साइकिल नहीं थी। 
I did not have a Bicycle.

उस वक्त मेरे पास फोन नहीं था। 
I did not have a phone at that moment.

2 साल पहले मेरे बाल लंबे नहीं थे। 
I did not have long hairs two years before.

उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी। 
He did not have any girlfriend.

उसको बुखार नहीं था। 
He did not have a fever.

मेरे पास कोई जवाब नहीं था।
I did not have any answer. 

उसके फोन में पैसे नहीं थे। 
He did not have mobile balance.

हमारे घर पर राशन नहीं था। 
We did not have Ration at our home.

उसके पास तमीज नहीं थी। 
He did not have manners.

तुम्हारे पास चश्मा नहीं था। 
You did not have spectacles.

उसके जेब में ₹10 भी नहीं थे। 
He did not have even ten rupees in his pocket.

हमें कोई भ्रम नहीं था। 
We did not have any elusion.

Interrogative Sentence

Did + subject + have + object + ?

क्या तुम्हारे पास कोई घर था? 
Did you have any house?

क्या 2 साल पहले आपके पास कोई दोस्त था? 
Did you have any friends two years before?

क्या 4 दिन पहले आपके पास कोई बाइक थी? 
Did you have any bike 4 days back?

had meaning in hindi

क्या आपके पास कुछ कहने के लिए था?
Did you have something to say?

क्या आपके पास कुछ करने के लिए था?
Did you have something to do?

क्या मेरे पास तुम्हारे अलावा कोई था? 
Did I have anyone except you?

क्या तुम्हारे फोन में बैलेंस था? 
Did you have Balance in your phone?

क्या उसको सर दर्द था?
Did She have headache?

क्या उसको बुखार था? 
Did she have fever?

क्या उसके पास कोई सपोर्ट करने वाला था? 
Did he have anyone to support?

क्या उसके पापा थे? 
Did she have Father?

Wh. Question

Wh. Words + did + Subject + have + object + ?

तुम्हारे पास कितने रुपए थे?
How much money did you have? 

तुम्हारा दोस्त क्यों नहीं था? 
Why did you not have a friend?

आपके पास बाइक क्यों नहीं थी?
Why did you not have a bike?

उसके पास दिमाग क्यों नहीं था? 
Why did she not have brain?

आपको मैनर्स क्यों नहीं थे? 
Why did you not have manners?

आपके पास क्या था? 
What did you have?

उसके पास कौन सी बाइक थी?
Which bike did he have? 

आपके फोन में कौन सा गेम था?
Which game did you have in your phone? 

आपके बाल लंबे क्यों नहीं थे? 
Why did you not have long hair?

आपके पास कितना कैश था? 
How much cash did you have?

आपके पास जवाब क्यों नहीं था? 
Why did you not have an answer?

उसके पास कौन सा सवाल था?
Which question did he have?

Use of Had as a Past Perfect Tense

Had का प्रयोग Past perfect tense में भी किया जाता है। इस आर्टिकल (use of had in Hindi ) के माध्यम से हम आपको संक्षेप में बताएंगे की had का प्रयोग Past Perfect Tense में किस तरह से सहायक क्रिया (helping verb ) के रूप में भी किया जाता है। जिसमे मुख्य क्रिया का तीसरा रूप का प्रयोग किया जाता है।

Example of Past Perfect Tense in Hindi.

मेरे आने से पहले ट्रेन जा चुकी थी। 
The train had departed before I came.

उसके कहने से पहले मैंने खाना बना लिया था। 
I had cooked before he said.

had meaning in hindi

जब मैं घर पहुंचा तो वह नहा चुका था। 
He had taken a bath when I reached home.

यहां आने से पहले तुमने मुंह नहीं धोया था। 
You had not washed the face before coming here.

वह फेमस होने से पहले मेरी गर्लफ्रेंड रह चुकी थी।
She had been my girlfriend before she got famous.

तुम्हारी ट्रेन पकड़ने से पहले मैंने ट्रेन पकड़ लिया था। 
I had got the train before you got.

बारिश होने से पहले मैंने छाता खरीद लिया था।
I had bought an umbrella before it rained. 

डॉक्टर के पहुंचने से पहले रोगी मर चुका था। 
The patient had died before Doctor came.

Use of Had for the hypothetical situation [Unreal Situation]

[I wish] + [Subject + had + object]

काश मेरे पास एक बाइक होती।
I wish I had a bike.

काश मेरी कोई Girlfriend होती।
I wish I had a Girlfriend.

काश उसके पास manners होते।
I wish he had manners.

काश तुम्हारे पास अक्ल होती।
I wish you had mind.

काश मेरे पास उसका number होता।
I wish I had his number.

use of had in hindi

काश मेरी भी एक बहन होती।
I wish I had a sister.

काश तुम्हारे पास भी दिल होता है।
I wish you had a heart.

काश तुम्हारे पास भी टाइम होता मेरे लिए।
I wish you had time for me.

काश तेरे पास भी मोबाइल होता।
I wish you had a mobile phone.

काश मेरे जेब में पैसे होते।
I wish I had money in the pocket.

इन सभी sentences को देखकर यही लगता है की यहाँ जो situation है वो real नहीं है बल्कि imaginary है यहाँ Subject सिर्फ एक wish कर रहा है की काश उसके पास कुछ होता जो की Real में नहीं है। यहाँ काश को I wish कहा जाता है।

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

ये भी पढ़े:

इवन इफ का प्रयोग कहाँ होता है?/Use of Even If in Hindi

Use of Had in Condition Third

Had का प्रयोग हम Condition Third में भी करते है और इसका प्रयोग Past के Finished Action को regret करने के लिए होता है यानि ये भी unreal situation की ही बात करता है। यहाँ Action finished हो चूका होता है जिसे हम बदल नहीं सकते केवल पछतावा कर सकते है।

अगर तुमने मेहनत की होती तो आज तुम पास हो जाते।
If you had worked hard, You had passed today.

अगर तुम कल आये होते तो मैंने तुम्हे पैसे दे दिए होते।
If you had come yesterday, I would have given you the money.

अगर राहुल ने कल फ़ोन किया होता तो आज मैं तुम्हारे लिए dress खरीद लेता।
If Rahul had called me yesterday, I would have got a dress for you.

अगर ये बॉल wicket को लग जाती तो तुम out हो गए होते।
If this ball had hit the wicket, you would have got out.

अगर तुम छाता लेकर आते तो अब तक भीगते नहीं।
If you had come up with an umbrella, you would not have drenched.

अगर तुम उसे Sunday को propose कर देते तो आज वो तुम्हरी होती।
If you had proposed to her on Sunday, she would have been yours by now.

ऊपर दिए गए सभी sentences से यही पता चलता है की past में कोई action finished हो चूका होता है जिसको हम बदल नहीं सकते है केवल पछतावा कर सकते है। अगर आप ऐसे और भी वाक्य पढ़ना चाहते है तो आप हमारा Conditional Sentences वाला आर्टिकल पढ़ सकते है वहां हमने सभी conditional Sentences को Detail में सिखाया है।

Conclusion

तो देखा आपने इस आर्टिकल (use of had in hindi) में हमने had के इतने प्रयोग देखे। इससे साफ़ पता पड़ता है की had का प्रयोग बहुत से situations में किया जाता है और इसको जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। मैं समझ सकता हु इसको (use of had in hindi) समझना इतना आसान नहीं है। तो मैं आपसे request करूँगा की इस आर्टिकल को दो से तीन बार जरूर पढ़े और अगर आपके कोई भी डाउट हो तो हमे comment करके जरूर पूछे।

आप चाहे तो हमे Instagram पर DM करके भी पूछ सकते है आपकी पूरी मद्दद की जाएगी।

Instagram Id: @indianenglish011

1 thought on “5 तरीके से हैड का प्रयोग | Had meaning in Hindi”

  1. Pingback: हैज़ और हैव का प्रयोग कहाँ कहाँ होता है?/ Use of Has and Have in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top