what is wanna, gonna, gotta,lemme,

Wanna, Gonna, Lemme, Dunno, Gotta meaning in Hindi

जैसा कि आपको पता है कि अंग्रेजी दिन प्रतिदिन Advance होती जा रही है। लोग अंग्रेजी को अपने अनुसार बोलना शुरू कर चुके है खासकर अमेरिका जैसे देश मे। बाहर के देशों में अंग्रेजी बहुत ही Short में बोला जाता है क्योंकि Short English उनके लिए Convenient होती है।

पर ये short english हम जैसे लोगो को समझ नही आता है ऊपर से जाता है। जैसे आपने इस गाने को तो सुना होगा ….

I wanna love you, love you. You already know.

अब हम जैसे indian लोगो को पूरा समझ मे आ गया पर ये WANNA क्या होता है, ये bounce कर गया।

WANNA meaning in Hindi?

Wanna का मतलब होता है Want to , पर इसका प्रयोग ज्यादातर अमेरिकन लोग ही करते है। धीरे धीरे indian में भी लोग Want to को wanna कहने लग गए है। ध्यान रखने वाली बात ये है की Wanna का प्रयोग बोलने वाली अंग्रेजी में किया जाता है लिखने वाली अंग्रेजी में हम want to का ही प्रयोग करते है। 

For Example

मै तुमसे बात करना चाहता हु।
I wanna talk to you.
I want to talk to you.

वो आपके साथ डांस करना चाहती है।
She wanna dance with you
She wants to dance with you.

राहुल क्रिकेट नही खेलना चाहता है।
Rahul doesn’t wanna play cricket
Rahul doesn’t want to play cricket.

आप कहाँ जाना चाहते हो?
Where do you wanna go?
Where do you want to go?

क्या आप music सुनना चाहते हो?
Do you wanna listen to music?
Do you want to listen to music?

GONNA meaning in Hindi?

GONNA का मतलब होता है “GOING TO” जिसको हिंदी में समझे तो अगर किसी वाक्य का अंत वाला है, वाली है, वाले है, जा रहा है, जा रही है, जा रहे है, से होता है तो वहां हम GONNA या GOING TO का प्रयोग करते हैं।

Buy Our Spoken English Course @99

तुम मरने वाले हो।
You are gonna die.
You are going to die.

हम एक नया business शुरू करने वाले है।
We are gonna start a new business.
We are going to start a new business.

PM आज स्पीच देने वाले हैं।
The PM is gonna deliver the speech today.
The PM is going to deliver the speech today.

सब कुछ खत्म होने वाला है।
Everything is gonna finish.
Everything is going to finish.

मैं आपकी बात नही मानने वाला हु।
I am not gonna listen to you.
I am not going to listen to you.

क्या वो खाना नही बनाने वाला है आज?
Is he not gonna cook today?
Is he not going to cook today?

GOTTA meaning in Hindi

GOTTA  का मतलब होता है GOT TO/HAVE GOT TO जिसे हम HAVE TO भी कहते है इसका प्रयोग Necessary, Compulsory situations में करते है अगर हम हिंदी की बात करें तो अगर कोई sentence का अंत “पड़ता है , ना है , ना होता  है, ना होगा, पड़ेगा “ तो वहां हम GOTTA का प्रयोग करते है। 

तुम्हे जाना है किसी भी हालत में।
You gotta go anyhow.

मुझे आपकी मदद करनी है।
I gotta help you.

तुम्हे ये जॉब छोड़नी ही पड़ेगी।
you gotta leave this job.

तुम्हे अपना वादा निभाना होगा।
You gotta fulfil your promise.

आपको फैसला लेना होगा।
he gotta make a decision.

राहुल को तेज बोलना पड़ेगा।
Rahul gotta speak louder.

हमे साथ मिलकर लड़ना होगा।
We gotta fight together.

LEMME meaning in Hindi

LEMME का मतलब होता है “LET ME” और ये आमतौर बोला जाता है खासकर अमेरिका या ब्रिटेन में।

मुझे करने दो।
Lemme do.

मुझे समझने दो।
Lemme understand.

मुझे जाने दो।
Lemme go.

मुझे सोचने दो।
Lemme think.

चलो मै आपको छोड़ देता हु।
Lemme drop you.

DUNNO meaning in Hindi

DUNNO का मतलब होता है ” I don’t know” लेकिन भारत में इसका प्रयोग न के बराबर होता है पर हमे पता होना चाहिए की इसका मतलब यही होता है।

NOTE : ये जितने भी SHORT FORMS है ये सारे Informal words है तो कृपया करके इनका प्रयोग FORMAL SITUATIONS में न करे।

इसे भी पढ़े

Conclusion

I hope this article (WANNA/GONNA/GOTTA/LEMME/DUNNO meaning in Hindi) makes sense to you. It must have cleared the following Question from your mind

  • Gonna meaning in Hindi
  • Wanna meaning in Hindi
  • Gotta meaning in Hindi
  • Lemme meaning in Hindi
  • Dunno meaning in Hindi

So If you liked this article then please share it with your friends and if you wanna ask something then consider following me on Instagram.

Instagram Id: @indianenglish011

2 thoughts on “Wanna, Gonna, Lemme, Dunno, Gotta meaning in Hindi”

  1. Pingback: Use of Need [Need to] in Hindi - Need ka prayog - Indian English

  2. Pingback: This और That का प्रयोग | This and That meaning in Hindi - Indian English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top