आज हम सीखेंगे Use of Is, Am, Are, in Hindi यानि Is, Am, Are, का प्रयोग कहाँ होता है। इस Article के माध्यम से आपके Is ,Am ,Are से रिलेटेड सभी questions के Answer मिल जायेंगे। मुझे पता है की बहुत से लोग इसका प्रयोग करना जानते होंगे पर ऐसे भी स्टूडेंट्स होंगे जिनको इनके प्रयोग में अभी भी Confusion होगी।
Is, Am, Are meaning in Hindi
वैसे तो Is Am Are को हिंदी में ” है, हूँ, हो ” के नाम से जाना जाता है पर इससे पूरा Clear नहीं होता है की ” है, हूँ, हो ” से अंत होने वाले वाक्यों में Is Am Are का ही प्रयोग होगा।
For Example:
वो समझता है।
He understands.
मै खा चूका हूँ।
I have Eaten.
तो देखा आपने ऊपर दिए गए दोनों sentences में ” है, हूँ” आया है पर इसमें Is Am Are का प्रयोग नहीं हुआ है। तो अब आपको क्लियर हो गया होगा की ” है, हूँ, हो ” से अंत होने वाले Sentences में जरूरी नहीं है की ” Is Am Are” का ही प्रयोग हो। अब आप ये पूछेंगे की फिर इनका प्रयोग कहाँ होता है।
Use of Is, Am, Are in Hindi
Is, Am, Are का प्रयोग दो Situations में किया जाता है
- Is, Am, Are [ Be Verb]
- Present Continuous Tense
Is, Am, Are [ Be Verb] क्या होता है?
Is, Am, Are एक Be Verb है अगर आपको Be Verb का मतलब नहीं पता तो मै आपको बता दू की Be का मतलब होता है “होना या बनना” यानि Be Verb के Sentence से पता चलता है की ” कोई कही है, कोई कुछ है, कुछ किसी का है” यानि Be Verb कुछ न कुछ होने की बात करता है। और ऐसे वाक्यों में Be Verb के अलावा यानि Is, Am, Are के अलावा कोई दूसरा verb का प्रयोग नहीं होता।
Example:
वो चोर है।
He is a thief.
तुम कहा हो?
Where are you?
वो इंटेलीजेंट है।
He is Intelligent.
देखा आपने ऊपर दिए गए sentences में be verb के अलावा यानि Is, Am, Are के अलावा और कोई दूसरा Verb यानि Action Verb का प्रयोग नहीं हुआ है।
Rule of Is, Am, Are [Be Verb]
Affirmative Sentence
Subject + is/am/are + Object.
तुम जल्दी में हो।
you are in hurry.
वो मेरे पीछे है।
He is after me.
तुम एक जाल में हो।
You are in a Trap.
वो मेरे भाई जैसा है।
He is like a brother to me.
मै तुमसे लम्बा हूँ।
I am taller than you.
ये पानी पिने लायक है।
This is drinkable water.
तुम गुमनाम हो।
You are anonymous.
तुम बेहद ख़ूबसूरत हो।
You are Gorgeous.
ये कपडा सस्ता है।
This is cheap clothing.
वो मुसीबत में है।
He is in trouble.
ये मेरी जिम्मेदारी है।
This is my responsibility.
तुम बहुत बहादुर हो।
You are very Brave.
वो तो डरपोक है।
He is Chicken- hearted.
तुम बेवकूफ हो।
You are stupid/fool.
ये तो महंगा है।
It is expensive.
वो मेरा गुलाम है।
He is my slave.
मै मौज में हूँ।
I am Fantastic.
ये तो अत्याचार है।
It is Torture.
ये तुम्हारा भ्रम है।
It is your delusion.
वो तो लालची है।
He is Greedy.
वो मुझसे गुस्सा है।
He is angry with you.
वो खुले बिचारो वाला व्यक्ति है।
He is Open-minded.
वो ज़िद्दी है।
He is stubborn.
मै तो चकित हूँ।
I am Stunned.
तुम तो छुपे रुस्तम हो।
You are a Darkhorse.
वो तो बहुत मेहनती है।
he is workaholic.
मैं काफी उत्सुक हूँ।
I am curious.
वो सावला है।
He is medium-dark.
Negative Sentence
Subject + is/am/are + not + Object.
तुम जल्दी में नही हो।
you are not in hurry.
वो मेरे पीछे नहीं है।
He is not after me.
तुम एक जाल में नहीं हो।
You are not in a Trap.
वो मेरे भाई जैसा नहीं है।
He is not like a brother to me.
मै तुमसे लम्बा नहीं हूँ।
I am not taller than you.
ये पानी पिने लायक नहीं है।
This is not drinkable water.
तुम गुमनाम नहीं हो।
You are not anonymous.
तुम बेहद ख़ूबसूरत नहीं हो।
You are not Gorgeous.
ये कपडा सस्ता नहीं है।
This is not cheap clothing.
वो मुसीबत में नहीं है।
He is not in trouble.
ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है।
This is not my responsibility.
तुम बहुत बहादुर नहीं हो।
You are not very Brave.
वो तो डरपोक नहीं है।
He is not Chicken- hearted.
तुम बेवकूफ नहीं हो।
You are not stupid/fool.
ये तो महंगा नहीं है।
It is not expensive.
वो मेरा गुलाम नहीं है।
He is not my slave.
मै मौज में नहीं हूँ।
I am not Fantastic.
ये तो अत्याचार नहीं है।
It is not Torture.
ये तुम्हारा भ्रम नहीं है।
It is not your delusion.
वो तो लालची नहीं है।
He is not Greedy.
वो मुझसे गुस्सा नहीं है।
he is not angry with you.
वो खुले बिचारो वाला व्यक्ति नहीं है।
He is not Open-minded.
वो ज़िद्दी नहीं है।
He is not stubborn.
मै तो चकित नहीं हूँ।
I am not Stunned.
तुम तो छुपे रुस्तम नहीं हो।
You are not a Darkhorse.
वो तो बहुत मेहनती नहीं है।
he is not workaholic.
मैं उत्सुक नहीं हूँ।
I am not curious.
वो सावला नहीं है।
He is not medium-dark.
Interrogative Sentence
Is/Am/Are + Subject + Object + ?
Is it hot today?
(क्या आज गर्मी है?)
Are you mad?
(क्या तुम पागल हो?)
Are you in my favour?
(क्या तुम मेरे पक्ष में हो?)
Am I stupid?
(क्या मैं बेवक़ूफ़ हूँ?)
Is he your father?
(क्या वो तुम्हारे पापा है?)
Are you tired today?
(क्या आज तुम थके हुए हो?)
Are you in trouble?
(क्या तुम मुसीबत में हो?)
Is it my problem?
(क्या ये मेरी प्रॉब्लम है?)
Is this Okay?
(क्या ये सही है?)
Are you hungry?
(क्या तुम्हे भूख लगी है?)
Am I Smart?
(क्या मैं smart हूँ?)
Is he off with mind?
(क्या वो दिमाग से पैदल है?)
Is She ugly?
(क्या वो बदसूरत है?)
Are you happy today?
(क्या तुम आज खुश हो?)
Wh Question
What is this?
(ये क्या है?)
Why are you sad?
(तुम दुखी क्यों हो?)
Why is he tired?
(वो थका हुआ क्यों है?)
Which Phone is this?
(ये कौन सा फ़ोन है?)
Whose car is this?
(ये किसकी कार है?)
Why is he upset today?
(वो आज upset क्यों है?)
What is your name?
(तुम्हारा नाम क्या है?)
Why are you so excited?
(तुम इतने Excited क्यों हो?)
Why is she angry?
(वो गुस्सा क्यों है?)
Another use of Is, Am, Are
Present continuous Tense
जिस वाक्य के अंत में ” रहा है, रही है, रहे है” आता है तो उसे Present continuous Tense कहते है इस Tense में Is,Am, Are के साथ Verb में Ing का भी प्रयोग होता है। यहाँ Is,Am, Are का प्रयोग main verb के तौर पर ना होकर helping verb के तौर पर होता है।
Example of Is Am Are
तुम मज़ाक कर रहे हो।
You are joking.
मुझे देर हो रही है।
I am getting late.
तुम मुझे अब Bore कर रहे हो।
You are making me bore now.
मुझे चक्कर आ रहे है।
I am feeling giddy.
उसे नींद आ रही है।
He is feeling sleepy.
राहुल तुम्हे ढूंढ रहा है।
Rahul is looking for you.
वो party दे रही है।
She is throwing the party.
तुम भी झूठ बोल रहे हो।
You are speaking lie too.
उसे पसीने आ रहे है
He is sweating.
तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हो?
Why are you not talking to me?
क्या वो भी आ रही है?
Is she also coming?
आप क्या खा रहे हो?
What are you eating?
आप उसे क्यों ढूंढ रहे हो?
Why are you looking for him?
क्या आपको किसी की याद आ रही है?
Are you missing someone?
अँधेरा हो रहा है।
It is getting dark.
हम आपका wait कर आ रहे है।
We are waiting for you.
तुम इतना टाइम क्यों ले रहे हो?
Why are you taking so much time?
अगर आप Present continuous tense को और detail में समझना चाहते हो तो आप हमारे Tense के सीरीज में जाकर पढ़ सकते है।
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Conclusion
In this particular article (Use of Is, Am, Are in Hindi) you must have got a fair idea about the “Meaning of Is, Am, Are in Hindi”. So We use (is, am, are) in two situations, first as a be verb, and second as a present continuous tense.
I hope this article makes sense to you about “Meaning of Is, Am, Are in Hindi”. If you still have some questions regarding it, you can make a comment or you can follow me on Instagram for more.
Instagram Id: @indianenglish011