Tense Chart in English: आप में से बहुत से ऐसे students होंगे जो Tense का Revision करना चाहते होंगे और कही न कहीं सोच रहे होंगे की अगर उन्हें Tense Chart मिल जाये तो वो आसानी से सभी Tenses का अभ्यास कर सके। बहुत से Students ऐसे भी होंगे जिनसे School या Colleges में Tense Chart बनाकर जमा करना होना होगा, वो भी चाहे तो हमारे Tense Chart का प्रयोग कर सकते है।
इस आर्टिकल (Tense Chart in English) में आपको सभी Tense की जानकारी दी जाएगी और उनके स्पेशल आर्टिकल पर आपको Redirect भी किया जायेगा ताकि आप उस टेंस को Detail में Rule, Definition and Example के साथ सीख सके।
How Many kinds of Tense are these? (Tense कितने प्रकार के होते है?)
Tense को हिंदी में काल कहा जाता है और Tense तीन प्रकार के होते हैं।
- Present Tense – वर्तमान काल
- Past Tense – भूत काल
- Future Tense – भविष्य काल
इन तीनो Tenses के चार चार प्रकार होते है
- Indefinite
- Continuous
- Perfect
- Perfect Continuous
Present Tense – वर्तमान काल
Present Tense यानि वर्तमान काल, Present में होने वाले Actions को दर्शाता है और ये बताता है की वो Daily Action है, Continuous Action है, Finished Action है या Continue Action with Time है।
Present Indefinite Tense
Present Indefinite Tense क्या है?
Present Indefinite Tense हमेशा Daily Routine, Daily Habit, Facts, की बात करता है और इसके सभी sentences ता है/ ती है/ ते है से अंत होतें है।
For Example :
- मैं सुबह 6 बजे उठता हूँ। I get up at 6 o’clock in the morning.
- वो late आता है। He comes late.
- सूरज पूरब से निकलता है। The sun rises in the East.
यहां पहला sentence (यानी 6 बजे उठना) Routine Action, जिसे आप daily routine भी कह सकते हैं, को दर्शाता है। दूसरा sentence (यानी late आना) Habit को दर्शाता है। वहीं तीसरा sentence ( यानी सूरज का पूरब से निकलना) Fact/Truth को दर्शाता है।
Present Indefinite Tense की पहचान
अगर किसी Hindi Sentence का अंत ता है, ती है, ते है, ता हूँ, ती हूँ, ते हो, ती हो,आदि से हो तो उसे Present Indefinite Tense कहते है।
For Example
- वो तेरे साथ काम करता है। He works with you.
- वो लड़की तुझे चाहती है। That girl likes you.
- हम खुद पर भरोसा करते है। We trust on Ourselves.
तो देखा आपने ऊपर से सभी वाक्य ता है/ती है/ ते है से अंत हो रहे है यानि ये वाक्य Present Indefinite Tense के है अगर आप Present Indefinite Tense को Detail में सीखना हैं तो तो निचे दिए गए button पर click करें।
Present Continuous Tense
Present Continuous Tense जिसको की Present Progressive Tense भी कहते है, ये बताता है कि कोई काम जारी है यानी Progress में है जो कि खत्म नही हुआ अभी चल रहा है।
Present continuous Tense बात करता है
- At the moment ( इस वक़्त)
- At present ( फ़िलहाल)
- Right now ( अभी)
Present Continuous Tense Identity[पहचान] in Hindi
Present Continuous Tense की पहचान करना बहुत आसान है, अगर किसी Sentence के अंत मे रहा है, रही है, रहे है, रहे हो, रही हो, रहा हूँ, रही हूँ आता है तो वो Present Continuous Tense कहलाता है।
इस Tense में सहायक क्रिया [ helping verb ] के तौर पर Is, Am, Are का प्रयोग होता है और क्रिया [ Verb ] में ing जुड़ता है जिसे V4 भी कहते है।
- वो TV देख रहा है – He is watching TV
- आप तो सो रहे हो – You are sleeping
- वो हँस रही है – She is laughing
- मैं मजाक कर रहा हु – I am joking
- देर हो रही है – It’s getting late
तो देखा आपने ऊपर से सभी वाक्य रहा है/रही है/रहे है से अंत हो रहे है यानि ये वाक्य Present Continuous Tense के हैं अगर आप Present Continuous Tense को Detail में सीखना हैं तो तो निचे दिए गए button पर click करें।
Present Perfect Tense
What is Present Perfect Tense?
क्रिया का वो रूप (Verb Form) जिससे ये पता लगे कि कोई कार्य (Action) अभी समाप्त हुआ हो यानी उसे समाप्त हुए ज्यादा टाइम न हुआ हो।
Identification of Present Perfect Tense [प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान]
अगर किसी sentence के अंत मे चुका है, चुकी है, चुकी है,या है, ई है, ये है, ई हु, ए हो, ई हो,इत्यादि आये तो उसे Present Perfect Tense कहते है।
अगर हम Present Perfect Tense के Helping Verb की बात करे, तो इसमें Have और Has का प्रयोग होता है।
- I, We, They, Plural के साथ Have का प्रयोग होता है।
- He, she, It, Singular के साथ Has का प्रयोग होता है।
Present Perfect Continuous Tense
Present Perfect Continuous Tense Definition in Hindi – क्रिया का वो रूप जिससे ये पता लगे की कोई कार्य पहले से हो रहा था और अभी भी जारी है तो उसे Present Perfect Continuous Tense कहते है।
पहचान – यदि किसी वाक्य के अंत मे कोई टाइम का जिक्र हो और उसके बाद रहा है, रही है, रहे है, रहे हो, रही हो, रहा हूँ, रही हूँ का प्रयोग हुआ हो , तो वो वाक्य Present Perfect Continuous Tense का है।
Important Points of Present Perfect Continuous Tense
- इस टेंस में सहायक क्रिया के तौर पर Have been और Has been का प्रयोग करते है।
- Present perfect continuous tense में Verb में ing का प्रयोग होता है जिसे V4 भी कहते है।
- इस Tense में Time से पहले Since तथा For का प्रयोग होता है।
Past Tense
Past Indefinite Tense
Past Indefinite Tense हमेशा ही एक finished/Completed Action की बात करता है।
उदाहरण:
मैं sunday को उससे मिला था।
I met him on Sunday.
उसने मुझे बहुत सताया।
He baited me a lot.
हमने उनकी बोलती बंद कर दी थी।
We made them quiet.
इन sentences से साफ पता चलता है कि कोई काम finish हो गया था।
Past Indefinite Tense की पहचान
Past Indefinite Tense की पहचान को लेकर बहुत सारी बाते कही जाती है। कुछ लोग कहते है Past Indefinite Tense की पहचान है ( ता था, ती थी, ते थे) है और कुछ लोग कहते है कि ( या,यी, ई, ए, आ)।
कुछ लोगो का ये भी कहना है कि किसी भी sentence के अंत मे अगर ( या था, ई थी, ये थे) आता है तो वो Past Indefinite Tense ही है।
अब आपका Question ये होगा कि हम इस Confusion को कैसे Solve करें। तो मैं आपको बता दु की इस Confusion को समझने के लिए हमे इसकी पहचान को दो भागों में बांटना होगा
Past Continuous Tense
Past Continuous Tense ऐसे Action की बात करता है जो Past में जारी था यानी एक Past Ongoing Action.
अगर हम इसकी पहचान की बात करे तो कोई भी sentence जो रहा था, रही थी, रहे थे, से खत्म होता है Past Continuous Tense कहलाता है।
Example
वो तुम्हारी टांग खिंच रहा था।
He was pulling your leg.
तुम tension क्यों ले रहे थे?
Why were you taking tension?
मुझे मजा आ रहा था।
I was having fun.
वो तुमसे ही बात कर रही थी।
She was talking to you.
तो देखा आपने किस तरह ये सभी sentences, रहा था, रही थी, रहे थे, से End हो रहे है।
Note: Past continuous tense में सहायक क्रिया (helping Verb) के तौर पर Was/Were का प्रयोग किया जाता है।
I/He/She/It/Singular – Was
You/We/They/Plural – Were
Note: Past Continuous में verb के साथ ing जुड़ता है जिसे हम V4 भी कहते है।
Past Perfect Tense
जब Past के कीसी action से पहले कोई action घटित होता है तब हम past perfect tense का use करते है।
जैसे
बारिश आने से पहले मैंने छाता खरीद लिया था।
इस sentence में दो एक्शन हैं एक तो ” छाता खरीदना” और दूसरा ” बारिश होना” और ये दोनों actions पास्ट में घटित हुए है। यहां जो पहला action हुआ यानी ” छाता खरीदना” इसको हम Past Perfect Tense में बनाएंगे और जो दूसरा action हुआ यानी “बारिश आना” इसको हम Past Indefinite tense में बनाएंगे।
तो पूरा सेंटेंस कुछ ऐसे बनेगा
I had bought an Umbrella before it rained.
अगर यही सेंटेंस सिर्फ single action वाला होता तो हम इसे Past Indefinite में बनाते।
उदाहरण
मैंने छाता खरीद लिया था।
I bought an umbrella.
Note: Past Perfect Tense में ज्यादातर After, Before, When, Until, As soon as, by the time, आदि Conjunction का प्रयोग होता है। जो दो Actions को जोड़ने का काम करते हैं।
Past Perfect Continuous Tense
Past Perfect Continuous Tense talks about an action that continued for a long time in the past but now it has stopped happening.
(Past Perfect Continuous Tense ऐसी क्रिया की बात करता है जो पास्ट में हो रही थी पर अब नहीं हो रही है )
अगर Past Perfect Continuous Tense की पहचान की बात करे तो, यदि कोई वाक्य “रहा था, रही थी, रहे थे,” से अंत हो रहा हो और उसमे समय का भी जिक्र हो तो वो Past Perfect Continuous Tense का वाक्य है
Since – Point in Time
For – Period of Time
Use of Since in Detail
- Time (बजे) Ex. Since 2 o’clock.
- Weeks Name Ex. Since Monday
- Months Name Ex. Since 2nd Dec
- Years Name Ex. Since 1995
- Morning, Afternoon, Evening, Night
- Event/Festival Ex. Since Diwali
- States of life [ Childhood, Young, Any Age]
- Yesterday
Use of For in Detail [It talks about Counting]
- Hours/Minutes/Seconds Ex. For 2 hours
- Days/Week/Months/Years Ex. For Six days, For two weeks, For Five Months, For twelve years
Future Tense
Future Indefinite
Future Indefinite Tense talks about the future action that is going to happen. [Future Indefinite Tense भविष्य में होने वाले एक्शन की बात करता है]. अगर किसी वाक्य का अंत गा, गी, गे, से होता है तो उसे Future Indefinite Tense कहते है। इस tense में हम “Will as a Helping Verb” प्रयोग करते है।
वह आएगा।
He will come.
तुम उसकी बात मानोगे
You will listen to him.
हम पार्टी करेंगे।
We will have Party
वह सो जाएगी।
He will fall asleep.
तुम तब तक चले जाओगे
You will go by then.
1 घंटे बाद तुम्हें समझ में आ जाएगा।
You will understand after an hour.
हम साथ मिलकर सामना करेंगे।
We will encounter together.
Future Continuous Tense
यदि किसी वाक्य का अंत रहा होगा रही होगी रहे होंगे से होता है तो उसे Future continues tense कहते है इस tense में सहायक क्रिया के रूप में Will be का प्रयोग होता है और main verb में verb के साथ में ing का प्रयोग होता है
Example
वो पढ़ा रहा होगा
He will be teaching
तुम्हे नींद आ रही होगी
You will be feeling sleepy
वो खाना बना रही होगी
She will be cooking
राहुल फ़ोन चला रहा होगा
Rahul will be using phone
वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा होगा।
He will be enjoying party with his friend.
Future Perfect Tense
Future Perfect Tense बात करता है Finished Action जो कि फ्यूचर में होगा ध्यान देने वाली बात ये है की यहां पर हम सिर्फ Imagine करते हैं कि कोई चीज हो चुका होगा या हो गया होगा पर sure नहीं होते।
इस Tense में हम Will have का प्रयोग करते हैं और साथ ही साथ क्रिया का तीसरा रूप [V3]का भी प्रयोग करते हैं। अगर इस Tense की पहचान की बात करें तो जिस वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, या होगा, ये होंगे, यी होगी आता है तो उसे फ्यूचर परफेक्ट टेंस कहते हैं
वह मर चुका होगा।
He Will have died.
उसने खाना खा लिया होगा।
He will have eaten.
आपने अपना काम कर लिया होगा।
You will have done your work.
वह स्कूल पहुंच चुका होगा।
You’ll have got to school.
उसकी बस छूट गई होगी।
He will have missed the bus
उसने गवर्नमेंट जॉब ले लिया होगा।
He will have got the government job.
Future Perfect Continuous Tense
Future Continuous Tense बताता है की फ्यूचर में कोई काम किसी समय से हो रहा होगा। इस tense में हम सहायक क्रिया के तौर पर Will have been का प्रयोग करते है और verb में ing का प्रयोग करते हैं। इस टेंस समय को दर्शाने के लिए since और for का प्रयोग किया जाता है। इस टेंस पर अभी तक मैंने कुछ लिखा नहीं है पर जल्द ही इसके ऊपर भी हमारा आर्टिकल आपको पढ़ने को जरूर मिलेगा।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल (Tense Chart in English) में हमने देखा की Tense Chart कैसे बनता है और हमने अलग अलग Tenses Chart देखे जिसको एक बात देख कर समझ आ जाता है की इस tense को कैसे प्रयोग करना है। अगर आप एक इंग्लिश सिखने वाले व्यक्ति है तो आपके लिए ये Tense Chart बहुत के कारगर सिद्ध होंगे।
अगर आपको ये आर्टिकल (Tense Chart in English) अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उन लोगो को जरूर भेजें जिन्हे अभी Tense में बहुत दिक्कत है। आपको ये आर्टिकल कैसे लगा जरूर बताएं और आप चाहे तो हमे Instagram पर फॉलो करके भी बता सकते है।
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Instagram Id: @indianenglish011