tend to meaning in hindi

Tend to का प्रयोग कहाँ करते हैं?/Tend to Meaning in Hindi

Tend to meaning in hindi

Tend to meaning in Hindi: आपने अक्सर Tend to का प्रयोग होते हुए देखा होगा या सुना होगा पर क्या आप को पता है की आखिर ये Tend to का मतलब क्या होता है और इसका प्रयोग कहाँ होता है। आज के इस आर्टिकल (Tend to Meaning in Hindi) में मैं आपको tend to की पूरी जानकारी देने वाला हूँ। आपको ये बार जानकर हैरानी होगी की Tend to का प्रयोग हम रोज कर सकते है पर Actual बात ये है की हमे पता ही नहीं है की इसका प्रयोग किस situation में करना है। आज हम इन्ही सारे प्रश्नो के जवाब इस आर्टिकल में जानेंगे।

Tend Meaning in Hindi

Tend नाम का word आया है Tendency से जिसका मतलब होता है “प्रवृत्ति, आदत, फितरत” आदि। अगर आसान शब्दों में कहें तो “प्रविर्ती या फितरत” यानि ज्यादातर आप वही चीजे करते हो एक Natural तौर पर आपकी आदत वही है। आपने बहुत बार ऐसे कुछ वाक्य सुने होंगे

Women tend to bargen.
(औरतो की फितरत की होती है मोल भाव करना)

She tends to lie.
(झूट बोलना तो उसकी फितरत में है)

He tends to cheat.
(धोखा देना तो उसकी फितरत में है)

Rahul tends to wake up late.
(देर से जागना तो राहुल की फितरत में है)

He tends to get Angry.
(उसकी तो फितरत ही है गुस्सा होने की)

ऊपर के वाक्यों से सा पता चलता है की Subject (कर्ता) को कोई काम करने की फितरत है या आदत है यानि वो ज्यादातर यही काम करता है या करती है। ऐसे ही वाक्यों में हम Tend to का प्रयोग किया जाता है। अब देखते है की Tend to का sentence कैसे बनाते है।

Note: Tend to का प्रयोग भी बिलकुल Present Indefinite Tense के जैसे किया जाता है यानि इसमें भी अगर Subject (He, she, It, Singular) हो तो वहां Tends to का प्रयोग होगा पर अगर Subject (I, We, You, They, Plural) हो तो वहां Tend to का प्रयोग होगा।

Rules of Tend to

Affirmative Sentence
Subject + Tends to/ Tend to + Verb + Object

10 बजे उठना तो मुन्ना की फितरत है।
Munna tends to get up at 10 o’clock.

मेक लगाना तो लड़कियों की फितरत है।
Girls tend to wear the make up.

Buy Our Spoken English Course @99

लोगो को धोका देना तो उसकी फितरत में है।
She tends to cheat People.

रात भर mobile चलना तो उसकी आदत है।
He tends to use his phone the whole night.

मासूम लड़को को फ़साना तो उसकी फितरत में है।
She tends to attract innocent boys.

बहस करना तो तुम्हारी फितरत में है।
You tend to Argue.

tend to meaning in hindi

लड़को की फितरत होती है लड़कियों से Attract होने की।
Boys tend to attract to Girls.

मेरी आदत है की मैं चीजों को भूल जाता हूँ।
I tend to forget the things.

उसकी आदत है की वो हमेशा लेट हो जाता है।
He tends to get late.

लड़ाई करना तो तुम्हारी फितरत में है।
You tend to Fight.

बेवफाई तो तेरे फितरत में है।
you tends to betray.

लोगो को हँसाना मेरी फितरत है।
I tend to make people laugh.

गुस्सा करना तुम्हारी फितरत है।
You tend to get angry.

बहाने बनाना तो तेरी फितरत है।
You tend to make excuses.

चुगली करना तो तेरी फितरत है।
You tend to back bite.

चोरी करना तो तेरी फितरत में है।
You tend to thieve.

Negative Sentence

Subject + don’t/doesn’t + tend to + verb + Object

झूट बोलना मेरी फितरत में नहीं है।
I don’t tend to lie.

दोस्तों की बुराई करना मेरी फितरत में नहीं है।
I don’t tend to criticise about my Friends

तेरी तरह चापलूसी करना मेरी फितरत में नहीं है।
I don’t tend to flatter like you.

tend to meaning in hindi

अपने वादे से मुकर जाना उसकी फितरत में नहीं है।
He doesn’t tend to back out of his Promises.

मेरी फितरत किसी को धोखा देने की नहीं है।
I don’t tend to cheat someone.

सच बोलना उसकी फितरत में नहीं है।
He doesn’t tend to speak the truth.

भूख से ज्यादा खाना उसकी प्रविर्ती नहीं है।
I don’t tend to overeat.

मेरी आदत नहीं है की मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुचाऊ।
I don’t tend to hurt someone’s feeling.

Interrogative Sentence

Do/Does + Subject + tend to + verb +Object + ?

Do you tend to forget the things?
(क्या आप अक्सर चीजे भूल जाते हो?)
(क्या आपकी ऐसी प्रविर्ती है की आप चीजों को भूल जाओ?)
(क्या आपको चीजों को भूल जाने की आदत है?)

Does he tend to make fun of someone?
(क्या उसकी प्रविर्ती ये है की लोगो का मजाक उड़ाए?)
(क्या वो अक्सर लोगो का मजाक उडाता है?)
(क्या उसे लोगो का मजाक उड़ने का आदत है?)

Do women tend to be emotional?
(क्या औरतो की प्रविर्ती भावुक होती है?)
(क्या औरते अक्सर भावुक होती है?)

Does she tend to show off?
(क्या उसकी प्रविर्ती दिखावा करने वाली है?)
( क्या उसकी फितरत दिखावा करने वाली है?)
(क्या उसकी आदत है दिखावा करना?)

Do you tend to be Angry?
(क्या तुम अक्सर गुस्सा हो जाते हो?)
(क्या आपकी प्रविर्ती गुस्से वाली है?)
(क्या उसकी आदत है गुस्सा होने की?)

Does he tend to speak louder?
(क्या उसकी प्रविर्ती है की वो तेज बोलता है?)
(क्या वो अक्सर तेज बोलता है?)
(क्या उसे तेज बोलने की आदत है?)

tend to meaning in Hindi

Do you tend to sleep late at night?
(क्या आपको भी रात को देर से सोने की आदत है?)
(क्या वो अक्सर रात को देर से सोता है?)

Do you tend to stare at Girls?
(क्या तुम्हारी फितरत है लड़कियों को घूरने की?)
(क्या तुम्हारी प्रविर्ती है की तुम लड़कियों को घूरते हो?)

Does he tend to reveal the secret?
(क्या उसकी प्रविर्ती है की भेद खोल देता है?)
(क्या उसकी आदत है की वो भेद खोल देता है?)

इवन इफ का प्रयोग कहाँ होता है ?

Conclusion

आज के आर्टिकल (Tend to Meaning in Hindi) में आपने देखा की Tend to का प्रयोग Tendency नाम के शब्द से आया है जिसका मतलब होता है “फितरत है, प्रविर्ती है, आदत है” Tend to का प्रयोग हम रोज कर सकते है पर क्योंकि हमे पता नहीं होता इसलिए कर नहीं पाते। Tend to का मतलब फितरत/प्रविर्ती होता है यानि एक ऐसी प्रविर्ती जो लोग अक्सर करते है। Tend to का प्रयोग आदत के लिए होता है।

अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया करके अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके कोई Doubts हैं तो आप हमे comment करके जरूर बताएं। आप चाहे तो हमे Instagram पर भी Follow कर सकते है।

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

Instagram Id: @indianenglish011

3 thoughts on “Tend to का प्रयोग कहाँ करते हैं?/Tend to Meaning in Hindi”

  1. चन्दन कुमार

    गुडमॉर्निंग dear सर.
    This very मॉर्निंग I found ur पेज and it is so nice that I hv no words to praise u.
    Its very useful for millions of इंग्लिश लर्नर.

  2. Pingback: इवन इफ का प्रयोग कहाँ होता है?/Use of Even If in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top