On No Account: दोस्तों आपने बहुत बार On No Account का प्रयोग या On Any Account का प्रयोग होते हुए सुना होगा और आप confused रहते होंगे की इसका प्रयोग कहाँ किया जाता है। हिंदी भाषा में जब किसी भी वाक्य में “कदापि नहीं, किसी भी हालत में नहीं, कैसे भी नहीं” आदि शब्द आते हैं तो वहां On No Account/On Any Account का प्रयोग होता है।
For Example:
आपको किसी भी हालत में यहाँ जॉब नहीं मिल सकती।
You can not get a job here on any account.
You can get a job here on no account.
वो तुम्हे कैसे भी नहीं छोड़ेगा।
He will not spare you on any account.
He will spare you on no account.
Note: यहां ध्यान देने वाली बात ये है की जब वाक्य negative हो तो वहां On Any Account का प्रयोग होता है और उसी वाक्य को हम Positive बनाकर On No Account का भी प्रयोग कर सकते है। कोशिश करें की On No Account/On Any Account का प्रयोग वाक्य के अंत में करे।
Example Sentences of On Any Account/On no Account
मुझे किसी भी हालत में आपकी मदद नहीं चाहिए।
I don’t need your help on any account.
I need your help on no account.
कैसे भी इस इस तार को मत छूना।
Don’t touch this wire on any account.
Touch this wire on no account.
किसी भी हालत में वो आपकी नहीं होगी।
She will not be yours on any account.
She will be yours on no account.
मैं कैसे भी बदलूंगा नहीं।
I will not change on any account.
I will change on no account.
वो तुम्हे कदापि माफ़ नहीं करेगी।
She will not forgive you on any account.
She will forgive on no account.
हमे किसी को कदापि धोखा नहीं देना चाहिए।
We should not deceive anyone on any account.
We should deceive anyone on no account.
मैं किसी भी हालत में अपने वादे से नहीं मुकरुँगा।
I will not back out on promise on any account.
I will back out on promise on no account.
आप किसी भी हालत में इससे मदद मत मांगना।
Don’t ask him for help on any account.
Ask him for help on no account.
वो आपको कदापि नहीं जाने देगा।
He will not let you go on any account.
He will let you go on no account.
किसी भी हालत में दरवाज़ा खुला मत छोड़ना।
Don’t let the door open on any account.
Use of On Any Account in Positive Sentence
On Any Account का प्रयोग Positive Sense में भी होता है जैसे अगर किसी वाक्य में “कैसे भी, किसी भी हालत में, हर हाल में ” आदि शब्द आता है तो वहां On Any Account का प्रयोग किया जाता है ऐसे स्थिति में वाक्य हमेशा Positive होतें है।
तुम्हे हर हाल में उससे बात करनी होगी।
You will have to talk to him on any account.
मुझे कैसे भी आपसे मिलना है।
I have to meet her on any account.
उसे किसी भी हालत में तुम्हे भूलना होगा।
She will have to forget you on any account.
राहुल को हर हाल में नौकरी करनी पड़ेगी।
Rahul will have to join the job on any account.
आपको कैसे भी 4 बजे तक यहाँ पहुंचना होगा।
You will have to get here by 4 o’clock on any account.
उसे हर हाल में मुस्कुराना होगा।
He will have to smile on any account.
आपको किसी भी हालत में फैसला लेना होगा।
You will have to make the decision on any account.
मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से ये समझ आ गया होगा की On any account और On no account का प्रयोग कहाँ होता है। अगर अभी भी आपको doubts हैं तो आप हमसे comment करके कभी भी पूछ सकते है। आप चाहे तो हमे instagram पर follow भी कर सकते है और personally अपने सवाल पूछ सकते है।
Click here to follow us Instagram
इन्हे भी पढ़े:
Swag का मतलब क्या होता है?
Crush का मतलब क्या होता है?
शुरू से अंग्रेजी कैसे सीखे?
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense