Difficult Hindi to English Translations: हेलो दोस्तों, अगर आप अंग्रेजी बोलने में interest रखते है तो आपको पता ही होगा की कभी कभी हिंदी में कुछ ऐसे Confusing और Difficult Sentences आ जाते है जिनको Translate कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और जिससे की हमारी अंग्रेजी पर काफी फर्क पड़ता है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये है Top 50 Confusing English Sentences of Daily use जो की आसानी से English में Translate नहीं हो पाते
लोटा लुढ़कते लुढ़कते लुढ़क गया
The vessel rolled and rolled and kept rolling away
ये गिलास जूठा है
It is a used glass
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
The pot is calling the kettle black
तूने तो मेरी नाक कटवा दी
You let me down
ज्यादा नखरे मत दिखाओ
Don’t show tantrums so much
मुझ पर एक एहसान करो
Do me a favor
तुम्हारे चेहरे पे कुछ लगा है
There is something on your face
हमारी खूब पटती है
We get along very well
वो मुझे भाव नहीं देती
She doesn’t pay attention to me
मेरा कुछ करने का मन नहीं कर रहा है
I don’t feel like doing anything
तुमसे न हो पायेगा
You won’t be able to do
तुम्हारी तो नाक बह रही है
You have a runny nose
मैं भीग चूका हु
I have drenched
वो ऊँचा सुनता है
He is hard of hearing
मुझे कम दिखाई देता है
I am short of sight
तुम दिमाग से पैदल हो
You are off with the mind
सब ठीक है
All is well
तुम मेरे पीछे क्यों पड़े हो?
Why are you after me?
मैं दौलत का भूखा नहीं हु
I am not hungry for wealth
ताली दोनो हाथो से बजती है
It takes two to make a quarrel
तुम कब सुधरोगे
When will you mend your ways?
समय पर किसका बस चलता है
Who rules on time
सब वक़्त वक़्त की बात है
It is all about time
मैं अपने वादे से नहीं मुकरता
I don’t weasel out
उससे बात करने का कोई फायदा नहीं है
It is no use talking to him
दाल में कुछ काला है
There is something fishy
हर कुत्ते का दिन आता है
Every dog has a day
मै उस पर फ़िदा हो गया हु
I have fallen for her
इश्क़ ने हमे निकक्मा कर दिया वरना हम भी आदमी काम के थे
Love made me useless otherwise i too was a man of helping
तुम बहुत नखरे दिखती हो
You have many tantrums
मुझे चने की झाड़ पर मत चढ़ा
Don’t praise to the skies
मै किसी को मुँह दिखाने के काबिल नहीं रहा
I am not worth showing my face to anyone / I have got defamed
मै तुम्हारे लायक नहीं हु
I don’t deserve you
तुझमे रब दीखता है
I see God in you
तुम्हारी औकात क्या है?
What is your worth?
वो हमेशा अपनी चलाता है
He always has his way
वो घोड़े बेचकर सो रहा होगा
He is having a sound sleep
तुम मेरे लगते क्या हो?
Who are you to me?
अगर मेरा बस चले तो मै तुझे गोली मर दू
I would shoot you If I had my way
तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की
You are not worthy of talking to me
मुझे चक्कर आ रहे है
I am feeling giddy
तुमने मेरे सारे सपने मिटटी में मिला दिए
You shattered all my dreams
क्या तुम अपना वादा निभा पाओगे?
will you be able to fulfill your promise?
इस बार तुम्हारे बहाने नहीं चलेंगे
Your excuses won’t do this time
वो तो डॉंक्टर बना फिरता है
He is being a Doctor
तुम्हे किसी की नज़र न लगे
Let No evil eye cast you
तुमने मेरी मुँह की बात छीन ली
You snatched the word out of my mouth
अच्छे से अच्छे लोग भी गलती करते है
Even the great people make mistakes
मैं बात का पक्का आदमी हूँ
I am the man of words
तुम उसकी बातों में कैसे आ गये?
how were you taken in by his words?
बात बहुत बिगड़ गयी है
The matter has taken the serious turn
तुम्हे किसकी हवा लगी है?
Under whose influence are you?
इसमे तेरा क्या जाता है?
How does it concern you?
मेरी उससे बोल चाल बंद है
I am not on speaking terms with him
तूने तो सबकी बोलती बंद कर दी।
You kept everyone’s mouth shut.
तुम्हारी जान को खतरा है।
Your life is in Danger.
ये भी पढ़े :
- 200 रोज बोले जाने वाले Word Meaning
- How to introduce Yourself
- 1000+ daily use vocabularies
- 500+ daily use sentences
- Crush का मतलब
- Swag का मतलब
- Full Tense chart
- अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें?
- Get का प्रयोग
- Let का प्रयोग
- Either or का प्रयोग
- Even if का प्रयोग
- Whether or का प्रयोग
Follow us on Social Media
Facebook: https://www.facebook.com/Indian-English-104875254615247
Instagram: https://www.instagram.com/indianenglish011/
Pinterest: https://in.pinterest.com/indianenglish011/
Pingback: Daily use word meanings list | रोज बोले जाने वाले शब्द[List of Daily use vocabs] - Indian English
Pingback: Top 100 Daily use sentences with hindi meaning - Indian English
Pingback: List of daily use Word Meaning with Hindi - Indian English