I am Done Meaning in Hindi: दोस्तों आपने अक्सर लोगो को I am done का प्रयोग करते हुए सुना होगा पर क्या आपको पता है की I am done का प्रयोग क्यों करते हैं अगर नहीं पता तो मैं आपसे वादा करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आई ऍम डन का मतलब अच्छी तरह समझ में आ जायेगा
I am Done Meaning in Hindi
I am Done का same मतलब होता है जो I have done का मतलब होता है। यानि साफ़ शब्दों में कहे तो दोनों ही Finished या Completed एक्शन की बात करते हैं। चलिए कुछ Examples के माध्यम से इसको समझते है।
मान लो राहुल ने खाना खा लिया और बहार निकला तो हमने पूछा की
क्या आपका हो गया?
Are You Done?
यहाँ हमारे पूछने का ये मतलब है की क्या राहुल ने खाने के Action को Finish या Complete कर लिया। फिर राहुल ने जवाब दिया की
हाँ मेरा हो गया।
Yes, I am done.
यहाँ राहुल के कहने का मतलब ये हैं की उसने खाने के Action को Finish या Complete कर लिया है।
I am Done Meaning in Hindi [Second Situation]
कभी कभी I am done का मतलब होता है I quit यानि हार मान जाना , हम बहुत बार तंग आकर किसी काम से हार मान लेते है क्योंकि बार बार करने पर भी वो नहीं होता चाहे वो कोई काम हो या relation और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर चुके होते है।
I am done with you.
(मैं तुमसे तंग आ गया हु।)
इस sentence को हम तब बोलते हैं जब सामने वाला बार बार गलतिया करता है और आप उससे तंग आ जाते है और हार मान लेते हो की अब इसे नहीं समझाना। ऐसे sentence का प्रयोग ज्यादातर relationship को end करने के लिए किया जाता है।
You are used to drinking and I have been tolerating it for so long but, not anymore, I am done.
(तुम्हे पिने की लत लग गयी है और मैं बहुत दिनों से तुम्हे सह रहा हूँ पर अब और नहीं मैं तुमसे तंग आ गया हूँ।
He has been annoying me since morning and I have had enough now I am done.
(वो मुझे सुबह से परेशान कर रहा है और अब बहुत हो गया अब मैं तंग आ गया हु।)
I have been getting 8k per month for the last 5 years. I can’t work here anymore I am done.
(मुझे पिछले 5 वर्षो से 8 हजार रूपये महीने salary मिल रही है। मैं यहाँ अब काम नहीं कर सकता मैं तंग आ गया हु।)
He is done with your daily excuses.
(वो तुम्हारे रोज रोज के बहनो से थक चूका है।)
I have been constantly being tortured and emotionally blackmailed and now I can’t take it any more I am done.
Read this Also:
Crush meaning in Hindi
Swag meaning in Hindi
I am Done with meaning in Hindi
I am done with का मतलब ये होता है की जिस काम में आप लगे हुए थे वो Finished/completed हो गया है।
Finally, I am done with my today’s homework.
(अंततः आज का मेरा काम ख़तम हो गया है।)
I am done with cooking, ask everyone to eat.
(मैंने खाना बना लिए है सबको खाने के लिए कह दो।)
I am done with today’s topic, let’s catch you tomorrow.
(मेरा आज का टॉपिक finished हो गया है आपसे कल मिलते है )
I am done with painting and now I am looking forward to playing cricket.
(मेरा पेंटिंग Finished हो गया है अब मैं क्रिकेट खेलने के लिए Excited हूँ।)
I am done with house chores now let’s have fun.
(मेरा घर का खत्म हो गया है अब थोड़ा मस्ती करते हैं।)
I am done with my work.
(मेरा काम हो गया है)
Conclusion of I am Done/I am Done with
आज के इस आर्टिकल (I am Done Meaning in Hindi/आई ऍम डन का प्रयोग) में हमने सीखा की I am done का प्रयोग Finished या completed actions के लिए किया जाता है। लेकिन I am done का प्रयोग तंग आके हार मान जाने के लिए भी किया जाता है चाहे वो कोई relation या work
अगर आपको इस आर्टिकल (I am Done Meaning in Hindi/आई ऍम डन का प्रयोग) से कुछ सिखने को मिला हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमे Instagram पर जरूर Follow करें।
Instagram Id: @indianenglish011
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense