Which meaning in Hindi: जैसा की आपमें से बहुत से लोगो को पता होगा की Which एक Wh Word है जिससे की Question बनाया जाता है। आज के इस आर्टिकल (Which meaning in Hindi) में हम जानेगे की आखिर Which का Hindi क्या होता है और इसका प्रयोग कहाँ किया जाता है।
Which meaning in Hindi
Which को हिंदी में “कौन सा, कौन सी, जो, जिसे, जिसको, जिसने” आदि कहा जाता है। Which का प्रयोग जब Question के तौर ( कौन सा, कौन सी, कौन से) पर किया जाता है तो वहां Which के साथ एक Noun का प्रयोग जरूर होता है।
For Example
Which Phone – (कौन सा फ़ोन)
Which Car – (कौन सी कार)
Which Subject – (कौन सा विषय)
Which School – (कौन सा स्कूल)
Which Colour – (कौन सा रंग)
Which One – (कौन सा वाला)
Which – कौन सा, कौन सी, कौन से
ये कौन सी जगह है?
which place is this?
ये कौन सा फ़ोन है?
which phone is this?
आपके पास कौन सा TV है?
which TV do you have?
वो कौन सी फिल्म थी?
which film was that?
उसके घर में कौन सी painting है?
which painting does he have at home?
आप कौन से स्कूल में पढ़ते हो?
In which school do you study?
आप कौन सा गाना सुनते हो?
Which song do you listen to?
मुझे कौन सा ड्रेस पहनना चाहिए?
which dress should I wear?
वो कौन सी ट्रैन थी?
Which train was that?
आपकी GF ने कौन सी ड्रेस पहनी हुई थी?
which dress was your gf wearing?
वो कौन सा फूल खरीद रहा था?
which flower was he buying?
आपने कौन सी Job के लिए Apply किया था?
Which job did you apply for?
आपको कौन सा Flavour चाहिए?
which flavour do you need?
मुझे कौन सी बस पकड़नी चाहिए थी?
which bus should i have caught?
उसे कौन सा mobile लेना था?
which phone did he have to buy?
तुम्हे कौन सा Chocolate चाहिए था?
which chocolate did you need?
आपको कौन सा वाला चाहिए?
which one do you need?
ये कौन सी category में आता है?
In which category does it fall?
Which – जो, जिसे, जिसको, जिसने, जिस
Which का प्रयोग non living things, और animals के लिए प्रयोग होता है आप चाहे तो Which के जगह That का प्रयोग भी कर सकते है।
जो फ़ोन आप चला रहे तो वो मेरा है।
The phone which/that you are using, is mine.
जिस बाइक पर आप बैठे हो वो कभी मेरी है।
The bike that you are sitting on, is mine.
जिस कुत्ते को आप मार रहे थे वो बहुत Dangerous है।
The dog that/ which you were beating, is dangerous.
जिस chair पर आप बैठे हुए हो वो टूटी हुयी है।
The chair that you are sitting on, is broken.
आपके पास जो जूते हैं वो महंगे है।
The shoes that/which you have, is expensive.
वो पेड़ जिसेको आप काट रहे थे वो मेरा है।
The tree that/which you were cutting, is mine.
जो bottle आपने ले रखा था वो खली है।
The bottle that/which you are carrying, is empty.
जो गाना आप गा रहे हो, वो पुराना है।
The song that/which you are singing, is old.
इसे भी पढ़े:
जानिए की That का प्रयोग कहाँ कहाँ होता है?
Present Indefinite Tense
Present continuous tense
Present perfect continuous tense
Past indefinite tense
Past continuous tense
Paste Perfect Tense
Past Perfect Continous Tense
Future Indefinite Tense
Future continuous tense
Future Perfect Tense
Conclusion
इस आर्टिकल (Which meaning in Hindi) में हमने देखा की which का मतलब क्या होता है और इसे कौन से Situation में प्रयोग कर सकते है। अगर किसी वाक्य में “कौन सा, कौन सी, कौन से आदि शब्द आते हैं तो वहां Which के साथ एक noun का प्रयोग होता है। लेकिन जब वाक्य में जो, जिसने, जिसे, जिसको आदि शब्द आते हैं और वो किसी non-living thing या Animal की बात करते है तो भी वहां Which/That का प्रयोग होता है।
मुझे पता है की आपमें से बहुत से लोगो लो इस आर्टिकल (Which meaning in Hindi) को लेकर Doubts होगें पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप चाहे तो comment करके हमे पूछ सकते है और अगर और detail में समझना चाहते हैं तो आप हमे Instagram पर Follow कर सकते हैं।
Instagram Id: @indianenglish011
Pingback: Who meaning in Hindi | Who का हिंदी अर्थ - Indian English
Pingback: Tomorrow ka Matlab | Tomorrow means in Hindi - Indian English
Pingback: ATM full Form |What is the Full form of ATM - Indian English