Use of Must Have in Hindi – Must Have का प्रयोग Earlier past में किये गए किसी Action को guess करने के लिए होता है। पर ये guess 90% तक सही होता है, अब आप सोच रहे होंगे ही आपको पता कैसे चलेगा की Must Have का प्रयोग कौन से Sentence में किया जायेगा।
We make use of Must have in Hindi when a Sentence ends with “या होगा, यी होगी, ये होंगे, आ होगा, पास होगा, पास होगी, पास होंगे” एक बात और ध्यान देने वाली है की ऐसे sentences में जरूर, आवश्य, पक्का जैसे शब्द का प्रयोग होता है।
Note : Must Have के साथ हम Verb के Third Form का प्रयोग करते है
Example of Must have:
आपने ये वाला गाना जरूर सुना होगा।
You must have listened to this song.
उसने आपको पक्का छेड़ा होगा।
He must have teased you.
आपके पास ये 100 जरूर होंगे।
You must have 100 rupees.
आपको जरूर याद होगा।
You must have remembered.
उसने आपसे पानी जरूर माँगा होगा।
He must have asked you for water.
Use of Must have [Part 1]
Must Have के पार्ट 1 में हम उन sentences को रखेंगे जो की ” या होगा, यी होगी, ये होंगे, से अंत होते है और इनमे Verb के Third Form का प्रयोग होगा।
Must Have Rules and Examples
Subject + must have + v3 + Object
अपने ये मूवी तो जरूर देखी होगी।
You must have seen this movie.
आपने ये गाना जरूर सुना होगा।
You must have listened to this song.
आपने एक कहावत तो सुनी होगी |
You must have heard the story.
उसने आपको जरूर छेड़ा होगा।
He must have teased you.
उसने आपसे बात जरूर की होगी।
He must have talked to you.
उसने कोई गलती जरूर की होगी।
She must have made a mistake.
उसने आपसे पैसे जरूर मांगे होंगी।
He must have asked you for money.
आपने उसे अवश्य ही बताया होग
You must have told him.
आप वहां गए तो जरूर होंगे।
You must have gone there.
उसने आपका नाम तो जरूर पूछा होगा।
He must have asked your name.
अब उसे छोड़ने तो जरूर गए होंगे।
You must have gone to drop him.
आपने अपना काम तो जरूर खत्म कर लिया होगा
you must have finished your work.
उसने आपको गाली जरूर दी होगी।
he must have abused you.
उसने आपसे मेरा नाम जरूर पूछा होगा
He must have asked your name.
उसने तेरी टांग जरूर खींची होगी।
He must have pulled your leg.
उसने तेरे Wallet चुरा लिया होगा।
He must have stolen your wallet.
तुमने उसका नाम तो जरूर पूछा होगा
You must have asked her name.
उसने अवश्य ही चोरी नहीं की होगी।
He must not have theft.
तूने पक्का मुंह नहीं धोया होगा।
You must not have washed your face.
तुम पक्का उससे नहीं मिले होगे।
You must not have met her.
तुमने जरूर उसे फोन नहीं किया होगा।
You must not have called him.
उसने पक्का कोई गलती नहीं की होगी।
He must not have made a mistake.
तू पक्का गांव नहीं गया होगा।
you must not have gone to village.
तूने जरूर कपड़े नहीं खरीदे होंगे।
You must not purchased the clothes.
उसने जरूर बात नहीं कटवाया होंगे।
He must not have got the hair cut.
तूने जरूर जूता नहीं पहना होगा।
You must not have wore the shoes.
Use of Must-Have [Part 2]
ऐसे Sentences का अंत “पास होगा, पास होगी, पास होंगे” से होता है और इसमें जरूर, आवश्य, पक्का, शब्दों का प्रयोग होता है।
आपके पास पेन जरूर होगा।
He must have a pen.
उसके पास आपका address जरूर होगा।
She must have your address.
उसके घर पर AC जरूर होगा।
He must have AC at home.
उसके दो भाई जरूर होंगे।
He must have two brothers.
तेरी गर्लफ्रेंड जरूर होगी।
You must have a Girlfriend.
उसके पास नॉलेज जरूर होगी।
He must have knowledge.
राहुल को जरूर बुखार होगा।
Rahul must have fever.
तुझे पक्का जुखाम होगा।
You must have cough and cold.
तेरे पास ₹100 जरूर होंगे।
You must have 100 rupees.
तेरे बैग में किताब जरूर होगा।
You must have a book in your bag.
तेरे पास मोबाइल तो जरूर होगा।
You must have a Phone.
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल (Use of Must have in Hindi |Must have meaning in Hindi with Example) से आपको एक Fair Idea लग गया होगा की must have का प्रयोग कहाँ होता है। अगर फिर भी आपको Use of must have में कोई दिक्कत आती है तो आप हमे बेझिझक Comment करके पूछ सकते है।
Should का प्रयोग
Need का प्रयोग
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
अगर आपको अंग्रेजी सिखने में और कोई दिक्कत आती है तो हमे personally contact कर सकते है। उसके लिए आप हमे Instagram पर follow करें और DM करें।
Instagram Id: @indianenglish011
Pingback: Must be का प्रयोग सीखें |Must be meaning in Hindi - Indian English