Past Continuous Tense ऐसे Action की बात करता है जो Past में जारी था यानी एक Past Ongoing Action।
Past Continuous Tense की पहचान
अगर हम इसकी पहचान की बात करे तो कोई भी sentence जो रहा था, रही थी, रहे थे, से खत्म होता है Past Continuous Tense कहलाता है।
Example
वो तुम्हारी टांग खिंच रहा था।
He was pulling your leg.
तुम tension क्यों ले रहे थे?
Why were you taking tension?
मुझे मजा आ रहा था।
I was having fun.
वो तुमसे ही बात कर रही थी।
She was talking to you.
तो देखा आपने किस तरह ये सभी sentences, रहा था, रही थी, रहे थे, से End हो रहे है।
Note: Past continuous tense में सहायक क्रिया (helping Verb) के तौर पर Was/Were का प्रयोग किया जाता है।
I/He/She/It/Singular – Was
You/We/They/Plural – Were
Note: Past Continuous में verb के साथ ing जुड़ता है जिसे हम V4 भी कहते है।
Past Continuous Tense Rules
Affirmative Sentence
Subject + was/were + V4 + Object
तुम तो आग में घी डाल रहे था।
He was adding fuel to fire.
मैं आपसे कुछ मांग रहा था।
I was asking you something for.
वो तुझे घूरे जा रहा था।
He was staring at you constantly.
उस वक़्त आप बर्तन धो रहे थे।
That time you were doing the dishes.
वो बहाने बना रहा था, और कुछ नही।
He was just making excuses, nothing else.
मैं भगवान को प्रसाद चढ़ा रहा था।
I was offering prashad to God.
मुझे नींद आ रही थी।
I was feeling sleepy.
तुम उसे हल्के में ले रहे थे।
You were taking him lightly.
वो मुह बना रहा था।
He was making faces.
मुझे भूख लग रही थी।
I was feeling hungry.
Negative Sentence
Subject + was/were + not + v4 + Object
वो मना नही कर रही थी।
She was not denying.
वो आपको गाली नही दे रहा था।
He was not abusing you.
मुझे डर नही लग रहा था।
I was not feeling scared.
मैं तुम्हारा मज़ाक नही उड़ा रहा था।
I was not making fun of you.
वो गेट नही खोल रही थी।
She was not opening the gate.
तुम मेरी बात ही नही मान रहे थे।
You were not listening to me.
मैं पूछ नही रहा था बता रहा था।
I was not asking instead I was telling.
Interrogative Sentence
Was/Were + Subject + v4 + Object + ?
क्या तुम कुछ कर रहे थे?
Were you doing something?
क्या वो आपको देखकर मुस्कुरा रही थी?
Was She smiling after seeing you?
क्या उसे ठंड लग रही थी?
Was he feeling cold?
क्या वो आपका कॉल होल्ड पर रख दे रहा था?
Was he putting your call on hold?
क्या तुझे गुस्सा आ रहा था?
Were you feeling angry?
क्या तुम late हो रहे थे?
Were you getting late?
क्या वो तुम्हे गलत समझ रहा था?
Was he taking you wrong?
Interrogative Negative Sentence
Was/Were + Subject + not + v4 + Object + ?
क्या वो तुम्हे भाव नही दे रही थी?
Was she not paying attention to you?
क्या तुम वहां बोर नही हो रहे थे?
Were you not getting bored there?
क्या वो सच नही बता रहा था?
Was he not telling the truth?
क्या आपको दाल में कुछ काला नही नज़र आ रहा था?
Were you not noticing something fishy?
क्या आप पेड़ पर नही चढ़ रहे थे?
Were you not climbing on the tree?
क्या आपको मज़ा नही आ रहा था?
Were you not having fun?
Why family
आप क्या कह रहे थे?
What were you saying?
आप किससे बात कर रहे थे?
Whom were you talking to?
वो कौन सा गाना गा रहा था?
Which song was he singing?
उसके रोवे क्यों खड़े हो रहे थे?
Why was he getting goosebumps?
आप दिन दहाड़े एक लड़की को क्यों छेड़ रहे थे?
Why were you teasing a girl in broad day light?
आप मुझे भटका क्यों रहे थे?
Why were you deviating me?
आपको कैसा लग रहा था?
How were you feeling?
आपको कौन तंग कर रहा था?
Who was troubling you?
आपको कितने पैसे मिल रहे थे?
How much money were you getting?
वो आपको पागल क्यों कह रहा था?
Why was he calling you mad?
आप उसके खिलाफ action क्यों नही ले रहे थे?
Why were you not taking any action against him?
आप मेरा हाथ क्यों नही पकड़ नही रहे थे?
Why were you not holding my hand?
वो अपनी feelings मुझसे share क्यों नही कर रहा था?
Why was he not sharing his feelings with me?
Exception Case Past Continuous Tense
अभी तक आपने देखा कि जिस sentence के अंत मे रहा था, रही थी, रहे थे, आदि आता है वो Past Continuous Tense कहलाता है। अब हम कुछ ऐसे sentences की बात करेंगे जिनमे ये पहचान नहीं होते फिर भी वो ऐसे ही बनाये जाते है।
वो मेरे सामने खड़ा था।
He was standing in front of me.
तुम तो bed पर बैठी हुई थी।
You were sitting on the bed.
उसने red colour की शर्ट पहनी हुई थी।
He was wearing a red shirt.
उसने काजल लगा रखा था।
She was wearing a kajal.
Interrupted Action in the Past
इसका मतलब ये हुआ की कुछ हो रहा था यानि कोई action हो रहा था अचानक किसी दूसरे action के होने से वो Interrupt हो गया।
जब आपने मुझे कॉल किया मैं खाना खा रहा था।
When you called me, I was eating.
जब मै अंदर आया तो वो टीवी देख रहा था।
When I got in, he was watching TV.
Past Continuous Tense में अब इतना ही , मुझे उम्मीद है की आपके बहुत से Doubts इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद clear हो जायेंगे। अगर आपके कोई भी सवाल या Suggestion हैं तो आप हमे comment करके बता सकते है हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ जरूर share करें और उनका भी भला करे और हाँ आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमे इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें।
Instagram Id : @indianenglish011
Read these Article Too
- Past Indefinite Tense ka prayog
- List of Daily use word meaning
- Use of Should in Hindi
- Use of Instead of in Hindi
- 1000+ daily use vocabularies
- 500+ daily use sentences
- Crush का मतलब
- Swag का मतलब
- Full Tense chart
- अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें?
- Get का प्रयोग
- Let का प्रयोग
- Either or का प्रयोग
- Even if का प्रयोग
- Whether or का प्रयोग
Pingback: Was Meaning in Hindi | Was in Hindi - Indian English
Pingback: 12 Tense Chart in English/सीखिए सभी Tense एक चार्ट में