Must meaning in Hindi – आज के इस article (Must meaning in Hindi) में हम Must का प्रयोग सीखने जा रहे है और अगर आपको must के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो कृपया मेरे साथ इस article में जुड़े रहे आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
पर मेरा आपसे अनुरोध है की Must meaning in Hindi सिखने से पहले आप एक बार Should meaning in Hindi या Should का प्रयोग जरूर सीखें क्योंकि ये कही न कही must के प्रयोग से जुड़ा हुआ है।
What is the meaning of Must in Hindi?
Must को हिंदी में ” जरूर चाहिए, आवश्य चाहिए, चाहिए ही” कहते है और ये Obligation, Compulsion, Necessity के प्रयोग होता है। हालांकि should का प्रयोग भी कही नं कही Obligation के लिए ही होता है Strong Obligation नहीं होता है।
Example of Must
You must wear formal because you are going for an interview.
(आपको जरूर formal पहनना चाहिए क्योंकि आप Interview के लिए जा रहे हो।)
He must wake up early in the morning.
(उसे जरूर सुबह जग जाना चाहिए।)
I must work hard because It’s my last chance.
(मुझे इस बार जरूर मेह्नत करना चाहिए क्योंकि ये मेरा last time है।)
He must be on time.
(उसे समय पर होना ही चाहिए)
You must be prepared for Exam.
(आपको परीक्षा के लिए जरूर तैयार होना चाहिए।)
Rule of Must
Subject + must + verb + object.
तुम्हे मुझसे एक बार जरूर मिलना चाहिए।
You must meet me once.
मुझे पक्का घर जाना चाहिए।
I must go home.
मुझे पक्का वहां जाना चाहिए।
I must go there.
तुम्हें जरूर फ्लाइट पकड़ लेनी चाहिए।
You must catch the Flight.
आजकल तुम्हें जरूर डिस्टेंस मेंटेन करके रहना चाहिए।
You must maintain distance nowadays.
तुम्हें अवश्य ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
You must work hard.
तुम्हें उसको जरूर एक चांस देना चाहिए।
You must give him a Chance.
उसे जरूर जॉब ले लेनी चाहिए।
He must take the job.
आपको 9:00 बजे से पहले जरूर सो जाना चाहिए।
You must go to bed before 9 o’clock.
आपको जरूर एक बार सोचना चाहिए।
You must think once.
उसे जरूर आपकी मदद करनी चाहिए।
He must help you.
हमें इंग्लिश जरूर सीखना चाहिए।
We must learn English.
आपको अवश्य ही बाइक लेनी चाहिए।
You must purchase a Bike.
आपको उस का साथ अवश्य देना चाहिए।
You must stand for him.
आपको फर्स्ट आना ही चाहिए।
You must stand first.
उसे 9:00 बजे से पहले शॉप खोलना ही चाहिए।
He must open the shop before 9 o’clock.
Negative Sentence
Subject + must + not + verb + object.
आपको ज्यादा सोचना ही नहीं चाहिए।
You must not think too much.
आपको उससे बात ही नहीं करनी चाहिए।
You must not talk to her.
आपको जरूर फास्ट फूड नहीं खाना चाहिए।
You must not eat fast food.
आपको जरूर टेंशन नहीं लेनी चाहिए।
You must not take tension.
आपको किसी girl को आवश्य ही नहीं छेड़ना चाहिए।
You must not tease a Girl.
आपको गलत करनी ही नहीं चाहिए।
You must not make a mistake.
आपको उसे बुलाना ही नहीं चाहिए।
you must not call him.
Interrogative Sentence
Must + Subject + verb + object + ?
क्या मुझे वहां एक बार जरूर जाना चाहिए?
Must I go there once?
क्या मुझे उससे बात जरूर करना चाहिए?
Must I talk to him?
क्या तुम्हें यह डिसीजन जरूर लेना चाहिए?
Must You take this decision?
क्या उसे बाइक जरूर खरीदनी चाहिए?
Must I purchase a Bike?
क्या मुझे इंग्लिश जरूर बोलना चाहिए?
Must I speak English?
क्या मुझे वहां जाना ही चाहिए तुम्हारे साथ?
Must I go there with you?
क्या तुम्हें गाना गाना ही चाहिए?
Must you sing a song?
क्या उसे जरूर कुछ बोलना चाहिए?
क्या उसे पढ़ना ही नहीं चाहिए?
Must he not study?
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Note: कभी कभी जरूरी नहीं है की sentence में “जरूर चाहिए, आवश्य चाहिए,” ही आये अगर सिर्फ “चाहिए ” से भी अगर sentence का अंत होता है तो भी हम “must” का प्रयोग कर सकते है। बस ध्यान ये रखना है की उस sentence से Necessity, Compulsion, का पता चले।
I hope this article (must meaning in hindi) makes sense to you, After reading this article You don’t need to read any other because it is written with full clarity.
If you have any doubt related to “must meaning in Hindi” then feel free to connect with us in the comment. If you want to learn English in detail you can follow me on Instagram.
Instagram Id: @indianenglish011
Pingback: Must be का प्रयोग सीखें |Must be meaning in Hindi - Indian English