Conditional Sentences

Conditional Sentences [If] in Hindi

Conditional Sentences नाम से ही ये साफ होता है कि इसमे Condition यानी शर्त की बात होती है। अब वो Condition ( शर्त) Real भी हो सकती है या Unreal भी, वो Present ( वर्तमान) में भी हो सकती Past ( भूतकाल) भी हो सकती है या Future (भविष्य) में भी हो सकती है।

What is a Conditional Sentence?

A Conditional Sentence talks about real or unreal situations/desire/condition in past, present and future.

( वो वाक्य जो भूत, वर्तमान, और भविष्य की real और Unreal situations/desire/condition की बात करे, Conditional Sentence कहलाता है )

What is Conditional Sentence

Clauses in Conditional Sentences 

Conditional Sentences में basically दो Clauses होते है 

  • If Clause
  • Main Clause 

If Clause: जैसे कि नाम से स्पष्ट होता है ये clause IF ( यदि, अगर) से शुरू होता है जिसमे शर्त का भाव झलकता है।

Main Clause: ये Clause शर्त से होने वाले Result की बात करता है।

For Example

अगर आप आओगे तो मैं आपको 100 रूपये दूंगा।
If you come, I will give you 100 rupees.

Note : जब IF CLAUSE खत्म होता है तो वहाँ Comma ( ,) लगाते है फिर MAIN CLAUSE आता है।

Clause in conditional sentence

Types of Conditional Sentences

There are mainly three types of conditional Sentences
( Conditional Sentences तीन प्रकार के होते है )

  1. First Conditional
  2. Second Conditional
  3. Third Conditional

First Conditional Sentence

What is First Conditional in english

First Conditional Sentence talks about the possibility in the future. The possibility may be true or maybe not.
( First Conditional Sentence हमेशा Future की पॉसिबिलिटी की बात करता है यानि अगर हम present में कुछ करते है तो future में कुछ possibility हो सकती है )

For Example

Buy Our Spoken English Course @99

अगर आप पढोगे तो Class में first आ जाओगे।
If you study, you will stand first in the Class.

इस वाक्य से ये साफ़ ज़ाहिर होता है की future के किसी possible situation की बात हो रही है हम यहाँ sure नहीं है की future में कोई चीज होगी ही , केवल हम संभावना व्यक्त कर रहे है।

[अगर आप ऐसे करोगे तो वैसा हो जायेगा ] पर हम sure नहीं होते की ऐसा ही होगा कुछ और भी हो सकता है , यानि आप first आने के बजाये केवल पास भी हो सकते हो।

First Conditional Sentence में If Clause और Main Clause दोनों ही हिंदी में Simple Future की तरह होते है यानी sentence का शर्त वाला भाग और Result वाला भाग दोनों ही गा, गी, गे से खत्म होते है।

जैसे 

अगर तुम आओगे तो मैं जाऊंगा। 

यहां sentence का पहला part [ अगर तुम जाओगे] और दूसरा part [ तो मैं आऊंगा], दोनों ही Simple Future के वाक्य हैं और गा, गी, गे से अंत हो रहे है।

तो अगर कोई व्यक्ति जिसे first Conditional Sentence की knowledge नही है तो वो सीधे दोनों को future Indefinite में बना देगा, इस तरह से 

If you will come then I will go. (पर ये गलत है)

Rule of First Conditional 

Rule of first conditional

[Present Indefinite], [Future Indefinite]

इस condition में पहला वाक्य जिसमे शर्त होता है, उसे Simple Present में बनाते है और दूसरा वाक्य जिसमे Result होता है, उसे Future Indefinite में बनाते है और “तो” के लिए Comma (,) का प्रयोग होता है।

ऊपर वाले Sentence को अब इस तरह बनाएंगे 

अगर तुम आओगे तो मैं जाऊंगा।
If you come, I will go.

Examples of First Conditional Sentence

अगर वो आएगी तो मैं उसे जोर से गले लगा लूंगा।
If She comes, I will hug her tight.

अगर आज तुम फैसला नही लोगे तो तुम्हारी life झंड हो जाएगी।
If you don’t make the decision today, Your life will be hell.

अगर वो तुम्हे हाथ भी लगाएगा तो मैं उसकी जान ले लूंगा।
If he even touches you, I will kill him.

अगर तुम मेरी नही होगी तो मैं तुम्हे किसी की नही होने दूंगा।
If you don’t be mine, I will not let you be someones.

अगर तू हार मान लेगा तो मेरा क्या होगा?
If you quit, what will I do?

अगर मेरा दिमाग घूम जाएगा न तो मैं सबकी वाट लगा दूंगा।
If I lose my temper, All will be in big trouble.

अगर तुम मेरी बात नही मानोगे तो फिर से गांव चला जाऊंगा।
If you don’t listen to me, I will go to the village again.

अगर बारिश रुक जाएगी तो हम Date पर जाएंगे।
If Rain stops, We will go for a Date.

अगर तुम first आओगे तो मैं आपको bike दिलाऊंगा।
If you stand first, I will get you a bike.

अगर वो मुझे Propose करेगी तो मैं तो बेहोश हो जाऊंगा।
If she proposes to me, I will become unconscious.

Second Conditional 

Conditional Second talks about the unreal situation/desire/willingness/imagination in the Present or Future.

What is second conditional

For Example 

अगर तुम जाते तो मैं भी आ जाता।
If you went, I would come too.

मान लो हम कही जाने की प्लान कर रहे हैं पर मेरा दोस्त जा नही रहा है किसी कारणवस । तो यहां हम future की situation की बात कर रहें है और हम सिर्फ imagine कर रहे हैं situation तो unreal है (यानी real में न मेरा दोस्त जा रहा है न मैं)

अगर वो तैयार होती तो मैं उसके साथ dance कर लेता।
If she got ready, I would dance with her.

मान लो आप किसी पार्टी में गये हो और आपकी Girlfriend आपके सामने बैठी हुई है। तो आप अपने दोस्त से बोलते हो कि अगर आपकी Girlfriend राज़ी होती तो आप उसके साथ dance कर लेते। यहां भी present situation की ही बात हो रही है और आपको पता है कि वो आपके साथ dance नही करने वाली तो situation फिर से unreal हो गया यहां आप सिर्फ imagine कर रहे हो।

Types of Second Conditional 

Second Conditional तीन प्रकार के हो सकते है 

  1. Action Verb 
  2. Verb to be
  3. Verb to have

ये तीनो ही situations के result वाले पार्ट में केवल would का ही प्रयोग होगा।

Second Conditional with Action Verb
Rules  of second conditional

यहां If Clause को Past Indefinite और Main Clause को Would से बनाते है।

अगर आप hard work करते तो आपको promotion मिल जाता।
If you worked hard, you would get a promotion.

यहां real में आप hard work नही करते और आपको प्रमोशन नही मिलेगा। आप सिर्फ imagine कर रहे हो यानी situation unreal है।

अगर मैं लॉटरी जीतता तो BMW खरीदता।
If I won the lottery, I would purchase a BMW.

यहां आपने तो लॉटरी खरीदा ही नही, बस imagine कर रहे हो कि अगर आपकी लॉटरी लग जाये तो आप BMW ले लोगे, फिर से ये एक Unreal Situation है।

Second Condition with [ Verb to be ]
Rule of second conditional verb to be

अगर आप verb to be नही जानते क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि Verb to be का मतलब होता है 

  • Present में – Is,Am,Are
  • Past में – Was, Were
  • Future में – Will be 

क्योंकि हम conditional second में past form का प्रयोग करते है इसलिए हम Was/Were का प्रयोग करेंगे।

Note : इसमे हम If Clause में Action Verb का प्रयोग नही करते सिर्फ was, were का प्रयोग होता है।और main clause में would के साथ action verb का प्रयोग होता है।

Example 

अगर मैं राजा होता तो राज करता।
If I were a king, I would rule

अगर वो मेरी होती तो मैं उसे रानी बनाकर रखता।
If She were mine, I would keep her like a queen.

अगर मैं तेरी जगह पर होता तो जॉब छोड़ देता।
If I were you, I would quit the job.

अगर तू मेरा दोस्त न होता तो मैं तुझे जिंदा जला देता।
If you were not my friend, I would burn you alive.

अगर आप देश के प्रधानमंत्री होते तो क्या करते?
If you were the PM, what would you do?

अगर तुम intelligent होते तो IAS बन जाते।
If you were intelligent, you would be an IAS.

NOTE: अमेरिकन इंग्लिश में कुछ लोग He, She, It, और I के साथ were की जगह was का प्रयोग करते है।

Second Conditional with [ Verb to Have ]
Rule of second conditional to have verb

जो लोग verb to have के बारे में नही जानते उनको बता दु की ये Possession के लिए प्रयोग होता है 

  • Present में – Have
  • Past में – Had
  • Future में – Will Have

क्योंकि SECOND CONDITIONAL में Past Form का प्रयोग होता है तो हम HAD का प्रयोग करेंगे।

अगर मेरे पास एक करोड़ रुपये होते तो मैं एक घर खरीदता।
If I had one crore rupees, I would purchase a house.

अगर मेरे पास GST नंबर होता तो मैं ऑनलाइन BUSINESS शुरू कर देता।
If I had a GST number, I would start an online business.

अगर मुझे बुखार नही होता तो मैं तुम्हारे साथ चलता।
If I didn’t have a fever, I would come with you.

अगर मेरे पास बाइक होती तो अब तक मैं आगरा में होता।
If I had a bike, I would be in Agra by now.

अगर उसके पास दिमाग होता तो वो ऐसा नही करता।
If he had a mind, he would not do so.

अगर मेरे पास तुम्हारा नंबर होता तो मैं जरूर कॉल करता।
If I had your number, I would surely call you.

Note: Verb to be और Verb to have दोनों ही Unreal situation और Imaginary Condition की बात करते है।

Third Conditional 

Third Conditional में हम Unreal Situation की बात करते है वो भी past की, जो बीत चुका है एक तरीके से एक IMPOSSIBLE SITUATION. आप यहां बस imagine कर रहे हो।

What is third conditional in hindi

यहां IF CLAUSE में Had के साथ VERB third form का प्रयोग होता है और MAIN CLAUSE में Would Have के साथ VERB third form का प्रयोग होता है।

For Example 

अगर आपने पढ़ाई की होती तो आज फेल नही होते।
If you had studied, you would not have failed today.

Rule of third conditional

अगर उसने पहले बताया होता तो मैंने ये risk नही लिया होता।
If he had told me earlier, I would not have taken this risk.

अगर एक महीने पहले आपने सोचा होता तो आज करोड़पति होते।
If you had thought a month before, you would have been a Millionaire.

अगर तुमने ये गलती नही की होती तो वो आज तुम्हारी होती।
You hadn’t made this mistake, she would have been yours.

अगर ये बॉल विकेट को लग जाती तो तुम आउट हो जाते।
If this ball had hit the wicket, you would have got out.

अगर आप गौर से देखो तो आपको ये समझ आएगा कि Third Conditional में बीती हुई चीजो की बात हो रही है, और हम सिर्फ imagine कर रहे है कि कुछ होता या नही होता, पर हम चाहकर भी उसके रिजल्ट को बदल नही सकते क्योंकि वो हो चुका है। आप केवल सोच सकते हो जो होना था वो तो हो गया।

Read this Also

2 thoughts on “Conditional Sentences [If] in Hindi”

  1. Pingback: Had meaning in Hindi | Use of had in Hindi|Had ka P rayog - Indian English

  2. Pingback: Would का प्रयोग सीखिए /Use of Would in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top