Would like to Meaning in Hindi: दोस्तों आपने Would Like to के बारे में तो बहुत बार सुना होगा पर क्या आपको पता है? Would Like to का प्रयोग Desire को दर्शाने के लिए किया जाता है। जब हमने Would का प्रयोग करना सीखा था तो वहां would like to को Short में define किया था पर इस आर्टिकल (Would like to Meaning in Hindi) से आपको would like to को detailed में समझने में मदद मिलेगा।
Would like to Meaning in Hindi
Would Like to को हिंदी में कहते है “चाहूंगा, चाहेगा, चाहेगी, पसंद करेगा, पसंद करेगी, पसंद करेंगे” और ये आपके इच्छा को दर्शाता है। वैसे बहुत से लोग want to और would like to में अक्सर confused रहते है। उन लोगो के लिए मुझे बस इतना कहना है की Want to का प्रयोग भी डिजायर के लिए होता है पर ये Informal Desire होती है और इसे हिंदी में “चाहता है, चाहती है, चाहते है” कहते है।
Would Like to Sentences
मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।
I would like to thank you.
मैं आपको इन्फॉर्म करना चाहूंगा की मैं ये जॉब छोड़ रहा हु।
I would like to inform you that I am gonna quit this job.
मैं आपको बताना चाहूंगा की पहले मेरे पास भी घर नहीं था।
I would like to tell you that earlier I didn’t have a house.
मैं आपके घर आना चाहूंगा।
I would like to come your home.
मैं जानना चाहूंगा की आखिर आपने पैसे कहा खर्च कर दिए।
I would like to know that where did you spend the money.
मैं आपके लिए ये काम करना चाहूंगा।
I would like to do this work for you.
Would like to Rules and Examples
Affirmative Sentence
Subject + would like to + verb + object
मैं आपको स्टेज पर बुलाना चाहूंगा।
I would like to invite you to the stage.
वो आपसे एक बार मिलना चाहेगी।
She would like to meet you once.
हम उसे कुछ देना चाहेंगे।
We would like to give her something.
मैं आपके 5 मिनट लेना चाहूंगा।
I would like to take your 5 minutes.
वो आपसे अकेले में मिलना चाहेगी।
She would like to meet you in person.
मैं I phone 12 pro max लेना चाहूंगा।
I would like to buy I phone 12 pro max.
मैं आपसे कुछ कहना चाहूंगा।
I would like to say something to you.
वो तुम्हे एक कॉल करना चाहेगी।
she would like to call you.
मैं जलेबी खाना चाहूंगा दही के साथ।
I would like to eat jalebi with curd.
मैं ये वाला फ़ोन चलना चाहूंगा।
I would like to use this phone.
मैं एक बार ताजमहल जरूर देखना चाहूंगा।
I would like to visit the Tajmahal once.
मैं भोजपुरी गाना सुनाना चाहूंगा।
I would like to listen to the Bhojpuri song.
Negative Sentence
Subject + would + not + like to + verb + object
वो तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखना चाहेगी।
She would even not like to see your face.
मैं उससे बात नहीं करना चाहूंगा।
I would not like to talk to him.
मैं मीठा नहीं खाना चाहूंगा।
I would not like to eat sweets.
तुम अपना भेद नहीं खोलना चाहोगे।
You would not like to reveal your secret.
हम ये फैसला नहीं लेना चाहेगा।
We would not like to make this decision.
कोई भी पिता अपने बच्चे का career नहीं बर्बाद करना चाहेगा।
No father would like to spoil his child’s career.
मैं ऐसे लोगो से दोस्ती नहीं रखना चाहूंगा।
I would not like to make friends with such people.
उसे बुला कर मैं अपनी बेइज्जती नहीं करवाना चाहूंगा।
I would not like to get insulted by inviting him.
वो तुम्हे रोते हुए नहीं देखना चाहेगा।
He would not like to see you crying.
वो तुम्हारी बकवास नहीं सुनना चाहेगा।
He would not like to listen to your nonsense.
Interrogative Sentence
Would + Subject + like to + verb + Object + ?
Would you like to go on a date with me?
(क्या आप मेरे साथ डेट पर जाना चाहोगे?)
Would you like to be my Friend?
(क्या आप मेरे दोस्त बनना चाहोगे?)
Would you like to be invisible?
(क्या आप अदृश्य होना चाहोगे?)
Would you like to live abroad?
(क्या आप दूसरे देश में रहना पसंद करोगे?)
Would you like to join us?
(क्या आप हमसे जुड़ना चाहोगे?)
Would You like to taste it?
(क्या आप इसे taste करना चाहोगे?)
Would you like to dance with me?
(क्या आप मेरे साथ डांस करना पसंद करोगे?)
Would you like to come with me?
(क्या आप मेरे साथ चलना चाहोगे?)
Would you like to spend some precious moments with me?
(क्या आप मेरे साथ कुछ यादगार पल बिताना चाहोगे?)
Would you like to try once again?
(क्या आप दुबारा try करना चाहोगे?)
Interronegative Sentence
Would + Subject + Not + Like to + Verb + Object + ?
क्या आप ये फिल्म नहीं देखना चाहोगे?
Would you not like to watch this movie?
क्या आप नहीं चाहोगे की मैं आपके साथ रहु?
Would you not like me to stay with you?
क्या वो नहीं चाहेगा की मैं आउ?
Would he not like me to come?
क्या वो मेरे साथ डिनर नहीं करना चाहेगी?
Would she not like to have dinner with me?
क्या आप ये गाना नहीं सुनना चाहेंगे?
Would you not like to listen to this song?
क्या आपके माता पिता नहीं चाहेंगे की आप सफल हो?
Would your parents not like you to get success?
क्या वो मुझसे नहीं मिलना चाहेगा?
Would he not like to meet me?
क्या आप मुझसे अपनी भावनाओ को शेयर नहीं करना चाहोगे?
Would you not like to share your feelings with me?
क्या वो मुझसे मिलना नहीं चाहेगी?
Would she not like to meet me?
क्या आप नहीं चाहोगे की मैं सरकारी नौकरी करू?
Would you not like me to join govt job?
Wh Family
Wh. words + would + Subject + like to + verb + object + ?
आप क्या खाना चाहोगे?
What would you like to have?
आप कितने बजे आना चाहोगे?
At what time would you like to come?
आप कहाँ जाना पसंद करोगे?
Where would you like to go?
वो यहाँ कब आना चाहेगी?
When would she like to come here?
आप कौन सा फ़ोन खरीदना चाहोगे?
Which phone would you like to buy?
आप उसे क्यों नहीं invite करना चाहोगे?
Why would you not like to invite him?
वो आपसे शादी क्यों नहीं करना चाहेगा?
Why would she not like to marry you?
आप क्या कहना चाहोगे?
What would you like to say?
वो रिस्क लेना क्यों नहीं चाहेगी?
Why would he not like to take risks?
Conclusion
तो दोस्तों आपने देखा की would like to का प्रयोग formal desire को दर्शाने के लिए किया जाता है और want to का प्रयोग informal desire को दर्शाने के लिए किया जाता है। Would like to का प्रयोग उन वाक्यों में होता है तो “चाहेगा, चाहोगे, चाहेगी, पसंद करेगी, पसंद करेंगे, पसंद करोगे” आदि से अंत होते है।
मुझे उम्मीद है की आपको Would like to का प्रयोग समझ में आ गया होगा पर अगर आपके कोई doubts हैं तो आप हमे comment करके पूछ सकते है और Doubts Clear कर सकते है। अगर आप हमसे जुड़ना चाहते तो आप हमे Instagram पर जरूर फॉलो करें।
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Instagram Id: @indianenglish011