Use of Would in Hindi: हेलो स्टूडेंट्स आज आप लोग सीखेंगे की “Would का प्रयोग कहाँ होता है?” अंग्रेजी में would को एक अहम् पार्ट माना जाता है और आपको would का प्रयोग आना बहुत जरूरी है। अगर आप अच्छी अंग्रेजी बोलना चाहते हैं तो आपको Would को ध्यान से पढ़ना और समझना होगा। Would अपने आप में एक बहुत बड़ा टॉपिक है पर मैं कोशिश करूँगा की आपको would का प्रयोग detailed में समझा सकू।
What is Would? [Would क्या है?]
Would एक Modal Verb है जिसे Will का Past भी कहा जाता है। अगर आपको नहीं पता की Modal Verbs क्या होतें हैं तो आप हमारे पुराने आर्टिकल्स जरूर पढ़े जहाँ हमने बड़े detail के साथ सभी Topics को क्लियर किया है।
Would का प्रयोग कहाँ होता है? [Would ka prayog kahan hota hai?]
जैसा की मैंने आपको बताया की Would एक Modal Verb है और इसे Will का Past भी कहा जाता है। Would का प्रयोग सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं है क्योंकि would का प्रयोग बहुत से situations में होता है इसलिए सभी situations को जानना बहुत जरूरी है।
- Future की संभावना
- Habitual Action in Past
- Past में Future के बारे में बात करने के लिए
- Conditional Sentence में
- Polite Request करने के लिए
- Hypothetical Situation
- डिजायर बताने के लिए
- Choice या preference बताने के लिए
Would का प्रयोग – Future की संभावना के लिए
Future के Action को बताने के लिए हम Future Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं पर उस एक्शन में Surety झलकती है पर जहाँ future के action में Possibility नज़र आये वहां Would का प्रयोग होता है।
For Example
वो आपसे मिलेगी।
(She will meet you)
जब वाक्य में Will लगा हो तो समझो की वहां surety है पर अगर Future Action के लिए वाक्य में Would लगा हो तो समझो की वहां Possibility है।
वो शायद आपसे मिलेगी।
She would meet you.
हम शायद 2 बजे निकलेंगे।
We would leave at 2 o’clock.
वो शायद आज खाना बनाएगा।
He would cook today.
राहुल शायद आपसे बार करेगा।
Rahul would talk to you.
शायद आपको ये अच्छा लगेगा।
You would like it.
Would का प्रयोग – Habitual Action in Past के लिए
वैसे तो Past के Habitual Action के लिए Used to का प्रयोग किया जाता है। पर जब Past के Repeated Action की बात हो तो Would का प्रयोग होता है क्योंकि जब Actions Repeat होते हैं तो वहां Used to का प्रयोग अच्छा नहीं माना जाता है।
For Example
जब मैं गांव में रहा करता था तो गाना गाया करता था और बहुत मस्ती किया करता था।
when I used to live in the village. I would sing a song and I would have a lot of fun.
जब हम relationship में थे तो एक दूसरे पर आंख बंद करके भरोसा किया करते थे और अपने वादे तो हमेशा निभाया करते थे।
When we were in relationship then we used to trust each other blindly and we would always fulfill our promises.
एक वक़्त था जब मैं सरकारी नौकरी की तैयारी किया करता था और दिन रात बस किताबो में घुसा रहता था।
There was a time when I always used to prepare for government job and I would study day in day out.
एक वक़्त था जब जुआ पास nokia 3310 हुआ करता था और मैं उसमे sudoku खेला करता था।
There was a time when I used to have nokia 3310 and I would play sodoku in that.
जब मैं छोटा था तो स्कूल जाते वक़्त रोया करता था फिर भी मेरे घर वाले स्कूल भेज दिया करते थे
when i was a child i used to cry while going to school but my parents would send me any how.
जब तुम टकले हुआ करते थे तो सब तुम्हे देख के हँसा करते थे और तुम्हारा मज़ाक उड़ाया करते थे
when you used to be bald everybody used to laugh at you and they would make fun of you
कुछ साल पहले मैं पतला हुआ करता था और मुझे medium size की टी शर्ट ढीली आया करती थी
few years before i used to be thin and medium-size t-shirt would not fit me.
कुछ महीने पहले मैं बहुत आलसी हुआ करता था और जब देखो तब बेड पर लेटा रहता था और टीवी देखता रहता था
few month before i used to be lazy and i would lai on bed and watch tv
Would का प्रयोग – Past में Future के बारे में बात करने के लिए
जब कभी भी आप Past में Future के बारे में बात करते है तो वहां Will का प्रयोग ना होकर Would का प्रयोग होता है।
For Example
मैं पहले ही जनता था की तुम नहीं आओगे।
I already knew that you would not come.
उसने कहा की वो आज तुम्हे फ़ोन करेगा।
He said that he would call you today.
उसकी बहन ने बताया की वो घर पे नहीं मिलेगा।
His Sister told that he would not be available at home.
मुझे पता था की भारत ये मैच जीत जायेगा।
I knew that India would win this match.
सबने कहा की अब तुम नहीं बचोगे।
Everyone said that your would not be saved.
राहुल ने बताया की वो रिया से शादी करेगा।
Rahul said that he would marry Riya.
Conditional Sentence में Would का प्रयोग
Conditional Sentences तीन प्रकार के होते है पर would का प्रयोग केवल First Conditional और Second Conditional के साथ ही होता है। Conditional Sentences में would का प्रयोग काफी common माना जाता है।
First Conditional
First Conditional के If clause में Was/Were और Main Clause में Would के साथ एक verb का प्रयोग होता है। First Conditional बात करता Unreal Situations की जिसका वास्विकता से कोई संबंध नहीं होता है।
अगर मैं राजा होता तो राज करता।
If I were a king, I would rule.
अगर मैं तुम्हारी जगह पर होता तो उसे कब का तलाक दे देता।
If I were you, I would already divorce her.
अगर वो इतना चालाक होता तो अब तक उसे जायदाद मिल जाती।
If he was so clever, he would get all the property.
अगर हम गांव में होते तो हम खेती करते।
If we were in village, we would farm.
अगर तू मेरा भाई न होता तो मैं तुझे जान से मार देता।
If you were not my brother, I would kill your for sure.
अगर वो मेरी होती तो मैं उसे बहुत प्यार करता।
If she was mine, I would love her a lot.
अगर तू बहादुर होता तो उसे जरूर रोकता।
If you were brave, you would stop him for sure.
अगर वो जासूस होता तो जरूर पता लगा लेता।
If he was a spy, he would find out for sure.
Second conditional
Second Conditional में If Clause में Past Indefinite का प्रयोग किया जाता है जहाँ verb के second form का भी प्रयोग होता है वही Main Clause में Would के साथ Verb के first form का प्रयोग होता है।
अगर तुम वहां जाते तो वो भी आता।
If you went there, he would come too.
अगर आप non veg खाते तो बहुत strong होते।
If you ate non-veg, You would be strong.
अगर तुम कहते तो मैं उसे छोड़ देता।
If you said, I would drop him.
अगर तुम खाना बनाती तो मैं जरूर खाता।
If you cooked, I would surely eat.
अगर तुम पानी पीते तो तुम्हे प्यास नहीं लगती।
If you drank water, you would not feel thirsty.
अगर तुम वहां जाते तो तुम्हे जॉब मिल जाती।
If you went there, you would get the job.
अगर वो कहता तो मैं उसे यहाँ बुला लेता।
If he asked, you would call him here.
अगर आप मुझे एक घंटे देते तो मैं आपको explain कर देता।
If you gave me an hour, I would explain it to you.
Would का प्रयोग – Polite Request करने के लिए
वैसे तो Polite Request करने के लिए Can, Could, May आदि का प्रयोग किया जाता है पर वहां वाक्य सकता है, सकती है, सकते है से अंत होता है। पर Would के case में Polite Request होने के साथ साथ वाक्य गा, गे, गी से अंत होता है। आप ऐसे situation में Future Indefinite Tense का प्रयोग भी कर सकते है पर Will का प्रयोग
क्या आप कृपया करके चुप रहेंगे?
Would You be quiet please?
क्या आप मेरे साथ एक cup चाय पियेंगे?
Would you have a cup of tea with me?
क्या आप ये पता बता देंगे?
Would you please tell me this address?
क्या आप ये पकड़ लेंगे?
Would you hold it, please?
क्या आप कृपया करके मेरे साथ चलेंगे?
Would You come with me, please?
क्या आप मेरी एक बात मानेंगे?
Would you listen to me please?
Would का प्रयोग – Hypothetical Situation में
Hypothetic Situation मतलब कुछ ऐसा जो हम कल्पना कर रहे होते है जो real नहीं है पर काल्पनिक है। इन सभी वाक्यों से Desire यानि इक्छा का पता पड़ता है।
काश मैं गांव चला जाता।
I wish I would go to village.
काश तुम यहाँ नहीं आते।
I wish you would not come here.
काश तुम मुझसे मिलने आते।
I wish you would come to meet me.
काश तू लड़ाई ना करता।
I wish you would not fight.
काश आप चुप रहते।
I wish you would be silent.
काश वो मुझे फ़ोन करती।
I wish she would make a call to me.
काश तुम मेरी भावनाओ को समझते।
I wish you would understand my feelings.
काश तुम उससे बेवफाई ना करते।
I wish you would not betray him.
काश ऐसा नहीं होता।
I wish it would not happen
Would का प्रयोग – भविष्य की चाहत या पसंद बताने के लिए
Would का प्रयोग भविष्य की चाहत या पहचान बताने के लिए भी किया जाता है पर यहाँ like to भी जुड़ता है ताकि इसको और polite बनाया जा सके। Would like to या want to एक ही होते है पर Would like to को ज्यादा Polite माना जाता है।
मैं coffee पीना पसंद करूँगा।
I would like to have coffee.
मैं आपके लिए एक गाना गाना चाहूंगा।
I would like to sing a song for you.
आप क्या लेना पसंद करोगे?
What would you like to have?
आप कहाँ चलना चाहोगे?
Where would you like to go?
मैं गरीबो के लिए कुछ करना चाहूंगा।
I would like to do something for Poor.
आप मुझसे कब मिलना चाहोगे?
When would you like to meet me?
मैं आपके साथ कुछ वक़्त बिताना पसंद करूँगा।
I would like to spend some time with you.
मैं अपने भाई को एक कॉल करना चाहूंगा।
I would like to call my brother.
आप अपने कामयाबी पर क्या कहना चाहोगे?
What would you like to say on your success?
Would का प्रयोग – Choice and Preference बताने के लिए
Choice और Preference बताने के लिए Would के साथ Rather का भी प्रयोग होता है। Would Rather का हिंदी मतलब होता है “के बजाये ” यानि इसके काम के बजाये वो काम। Would Rather से हमे अपने choice और preference बताने का मौका मिलता है।
मैं भीख मांगने के बजाये मरना पसंद करूँगा।
I would rather die than beg.
वो चाय के बजाये कॉफ़ी पीना पसंद करेगा।
He would rather have coffee than tea.
मैं Pooja के बजाये Annu को प्रोपोज़ करना पसंद करूँगा।
I would rather propose Annu than Pooja.
वो बस के बजाये कार से जाना पसंद करेगा।
He would rather travel by car than bus.
मैं शिमला के बजाये मनाली जाना पसंद करूँगा।
I would rather go to Manali than Shimla.
Conclusion
इस आर्टिकल (Would का प्रयोग सीखिए /Use of Would in Hindi) में हमने सीखा की would का प्रयोग कितने तरीको से किया जा सकता है। Would एक एहम रोल अदा करना हैं Spoken English में इसलिए हम सभी को Would का प्रयोग सीखना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है की अब आपको would का प्रयोग अच्छी तरह समझ आ गया होगा।
अगर आपको would का प्रयोग करने में अभी भी कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। हम जल्द से जल्द आपके सभी doubt को clear करने की कोशिश करेंगे।
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो आप हमे Instagram पर फॉलो जरूर करें – @indianenglish011
Pingback: Future Indefinite Tense Definition, Rules, Example - Indian English
Pingback: सीखिए Either Or का प्रयोग/Either Or Meaning in Hindi
Pingback: Would like to Meaning in Hindi/ I Would like का मतलब