could have meaning in hindi

Could Have का प्रयोग कहाँ होता है?/Could Have meaning in Hindi

could have meaning in hindi

Could Have meaning in Hindi: आपमें से बहुत से students को Could Have का प्रयोग करना नहीं आता और बहुत से Could और Could have को लेकर बहुत confuse रहते है। आज के इस आर्टिकल (Could Have meaning in Hindi) में हम आपको बताएँगे की could और could have में क्या अंतर है और किन situations के इनका प्रयोग होना चाहिए। इससे पहले मैं आपसे अनुरोध करूँगा की आप Could के प्रयोग वाल आर्टिकल जरूर पढ़े ताकि आपको एक idea लग जाये की आखिर could का मतलब क्या होता है और उसका प्रयोग कहाँ होता है।

Could Have Meaning in Hindi

अगर किसी वाक्य से पता चले की “कोई कुछ कर सकता था पर किया नहीं” और वो वाक्य सकता था, सकती थी, सकते थे आदि से अंत हो तो वहां Could Have का प्रयोग होता है। ऐसे वाक्यों में ये साफ़ पता चलता है की past में आप कोई काम कर सकते थे पर किसी कारणवश आपने नहीं किया और अब present में आप उस बात को Discuss कर रहे हो।

Could Have के साथ Verb के Third Form का प्रयोग होता है

For Example

You could have won the Game.
(तुम Game जीत सकते थे)

He could have stopped you to do the mistake.
(वो तुम्हे गलती करने से रोक सकता था)

You could have done the dishes.
(तुम बर्तन धो सकते थे)

She could have lodged a complaint against you.
(वो तुम्हारे खिलाफ complaint कर सकती थी)

Rahul could have made a big decision.
(राहुल एक बड़ा फैसला ले सकता था)

चलिए अब Could have के rules की बात कर सकते है और समझते हैं की इसके वाक्यो को कैसे Formulate किया जाता है ताकि हम इसका प्रयोग आसानी से सिख सके।

Rules of Could Have [Could have के Rules ]

Subject + could have + v3 + object

आप मुझसे कह सकते थे।
(you could have said to me)

Buy Our Spoken English Course @99

वो आपका पीछा कर सकता था।
(He could have followed you)

could have meaning in hindi

आप दूसरी Bus पकड़ सकते थे।
(You could have caught another bus)

आप उसके साथ खाना खा सकते थे।
(You could have eaten with him)

हम 1 घंटा और रूक सकते थे।
(We could have stayed for one more hour)

आप मुझे फ़ोन कर सकते थे।
(You could have called me)

वो आपकी हरकतों के लिए आपको थप्पड़ मार सकती थी।
(She could have slapped you for your doings)

तुम उसका हाथ बटा सकते थे।
(You could have given her a helping hand)

आप भी तो मुझे छोड़ने आ सकते थे।
(You could have also come to drop me)

वो आपको जान से भी मार सकता था।
(He could have killed you)

Negative Sentence

Subject + Could + not + have + v3 + Object

I could not have held her hand.
(मैं उसका हाथ नहीं पकड़ सकता था)

You could not have expressed yourself.
(आप खुद को ज़ाहिर नहीं कर सकते थे)

We could not have lost the temper.
(हम अपना आपा नहीं खो सकते थे)

I could not have discussed it with anybody.
(मैं ये किसी से discuss नहीं कर सकता था)

They could not have even touched me.
(वो लोग मुझे छू भी नहीं सकते थे)

could have meaning in hindi

We could not have made excuses.
(हम बहाने नहीं बना सकते थे)

I could not have proposed her.
(मैं उससे propose नहीं कर सकता था)

I could not have sat and see everything.
(मैं वहां बैठकर सबकुछ नहीं देख सकता था)

She could not have shared her feeling with me.
(वो अपनी Feelings मुझसे नहीं शेयर कर सकती थी)

Interrogative Sentence

Could + Subject + have + v3 + Object

क्या आप उसे रोक सकते थे?
Could You have stopped her?

क्या हम उस वक्त कुछ कह सकते थे?
Could we have said something at that time?

क्या आप उसके बिना एक दिन भी रह सकते थे?
Could you have lived without her even for a single day?

क्या मैं उससे शादी कर सकता था?
Could I have married her?

क्या वो आपको नुकसान पंहुचा सकता था?
Could he have harmed you?

क्या आप उसकी बात नहीं मान सकते थे?
Could You not have listened to her?

क्या वो आपको कुछ कह सकता था?
Could he have said something to you?

क्या आप मेरे भाई से कुछ बात कर सकते थे?
Could you have discussed something with my brother?

Interrogative Negative Sentence

Could + Subject + not + have + v3 + Object

Could you not have cooked the food?
(क्या आप खाना नहीं बना सकते थे?)

Could You not have supported me?
(क्या आप मेरा support नहीं कर सकते थे?)

Could you not have said something?
(क्या आप कुछ कह नहीं सकते थे?)

could meaning in hindi

Could you not have talked to him?
(क्या आप उससे बात नहीं कर सकते थे?)

Could we not have lived together?
(क्या हम साथ नहीं रह सकते थे?)

Could you not have called me?
(क्या आप मुझसे बात नहीं कर सकते थे?)

Could you not have taken a bath?
(क्या आप नहा नहीं सकते थे?)

Wh Family

Wh. Words + Could + Subject + have + v3 + Object + ?

What could I have said to you?
(मैं आपसे क्या कह सकता था?)

How Could I have kept quiet?
(मैं चुप कैसे रह सकता था?)

When could he have met you?
(वो आपसे कब मिल सकता था?)

What could i have done for you?
(मैं आपके लिए क्या कर सकता था?)

Why could I not have talked to her?
(मैं उससे बात क्यों नहीं कर सकता था?)

At What time Could I have met you?
(मैं आपसे कितने बजे मिल सकता था?)

Why could I not have gone there?
(मैं वहां क्यों नहीं जा सकता था?)

Why could he not have sat here?
(वो यहाँ क्यों नहीं बैठ सकता था?)

Why could we not have apologized to you?
(हम आपसे माफि क्यों नहीं मांग सकते थे?)

ये भी पढ़े:

Can का प्रयोग करने के 5 ऐसे तरीके – जरूर पढ़े

Could और Could have में क्या अंतर होता है?

  • Could का प्रयोग पास्ट के Ability के लिए किया जाता है पर could have का प्रयोग past के opportunity के लिए किया जाता है।
  • Could और could have दोनों का ही पहचान “सकता था, सकती थी, सकते थे” ही होता है। पर Could के sentence से साफ़ पता चलता है की किसी past की Ability की बात की जा रही है क्योंकि इसमें time का जिक्र होता है जो की could have में नहीं होता।
  • could के sentence में verb की third form का प्रयोग नहीं होता वही could have में verb की third form का प्रयोग होता है।

Conclusion

इस आर्टिकल (Could Have meaning in Hindi) में हमने जाना की Could have का प्रयोग तब होता है जब past में कोई काम हो सकता था पर नहीं हो पाया यानि आपके पास Opportunity थी की आप उसे कर सको पर आपने नहीं किया और अब हम उसे Present में Discuss कर रहे होते है। Could have के सेन्टेन्सेस का अंत “सकता था, सकती थी, सकते थे” से होता है और इसमें Verb के Third Form का प्रयोग होता है।

हमने इस आर्टिकल (Could Have meaning in Hindi) में ये भी जाना की could और could have में क्या अंतर् है और कब कब इसका प्रयोग होता है।

तो दोस्तों अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ सिखने को मिला हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमेसा की तरह अगर आपके कुछ सवाल या suggestion हो तो आप हमे comment करके जरूर बताएं। आप चाहे तो हमे Instagram पर भी Follow कर सकते है।

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

Instagram Id: @indianenglish011

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top