Use of Feel like in Hindi – हेलो दोस्तों आपने Feel like का प्रयोग बहुत बार सुना होगा और देखा भी होगा पर सच कहु तो बहुत से लोगो को नहीं पता होता की इसका प्रयोग किस situation में किया जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको फील लाइक का प्रयोग विस्तार में सिखाऊंगा। इस आर्टिकल में हम निचे दीये गए सभी चीजों को Detail में सीखेंगे।
- Definition and Hindi meaning of “ Feel like”
- Structure and Rules of “Feel like”
- Examples of “Feel like”
Definition and Hindi meaning of “ Feel like”
Feel like का प्रयोग इच्छा (Desire) या चाहत (Want) के लिए होता है हिंदी में “Feel like” का मतलब होता है मन कर रहा है, मन करता है, जी चाहता है, इच्छा होती है, इच्छा हो रही है इत्यादि।
कुछ लोग सोचते है कि मन कर रहा है या इच्छा हो रही है तो Present Continuous Tense है और इसमें Feel like के बदले Feeling like होना चाहिए। पर आपको पता होगा की हमने Present Indefinite Tense में stative verb का जिक्र किया था जिसमे Verb के साथ ing नही जुड़ता है। और Feel एक stative verb है।
Structure and Rule of Feel like
Rule: Subject + feel like + V4 + Object
Example:
मुझे खाने का मन कर रहा है।
I feel like eating.
मुझे तुमसे बात करने का मन कर रहा है।
I feel like talking to you.
मुझे रोने का मन करता है।
I feel like crying.
अगर तुम्हें गांव जाने की इच्छा हो रही है तो जा सकते हो।
If you feel like going to the village then you can go.
जी तो चाहता है तुझे एक चाटा मरु जोर से।
I feel like slapping you hard.
जी चाहता है तुझे गले से लगा लू।
I feel like hugging you.
मन कर रहा है तुझे जान से मार दूं।
I feel like killing you.
Note : अगर कर्ता (Subject) , He, She, It, या कोई Singular हो तो feel like की जगह feels like हो जाएगा।
उसे तुमसे मिलने का मन कर रहा है।
She feels like meeting you.
राहुल को सोने का मन कर रहा है।
Rahul feels like sleeping.
जी चाहता है तेरे माथे को चूम लूँ।
I feel like kissing on your forehead.
Negative Sentence
Rule: Subject + don’t /doesn’t + feel like + V4 + Object.
मेरा आज कल ऑफिस जाने का मन नही करता है।
I don’t feel like going to the office nowadays.
इसे भी पढ़े :
- How to introduce our self
- 1000+ daily use vocabularies
- 500+ daily use sentences
- Crush का मतलब
- Swag का मतलब
- Full Tense chart
- अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें?
- Get का प्रयोग
- Let का प्रयोग
- Either or का प्रयोग
- Even if का प्रयोग
- Whether or का प्रयोग
मेरा कुछ करने का मन नही कर रहा है।
I don’t feel like doing anything.
कुछ खाने की इच्छा नही हो रही है।
I don’t feel like eating anything.
तुम्हे अकेले छोड़ने का मन नही करता।
I don’t feel like leaving you alone.
उसको कुछ नया करने का मन नही करता।
He doesn’t feel like doing something new.
राहुल को नहाने का मन नही करता है।
Rahul doesn’t feel like taking a bath.
Interrogative Sentence
Rule: Do/does/ + Subject + feel like + v4 + object + ?
क्या आपको dance करने का मन कर रहा है?
Do you feel like dancing?
क्या उसे ice cream खाने का मन करता है?
Does he feel like eating ice cream?
क्या उसे pubg का मन हो रहा है?
Does She feel like playing PUBG?
क्या आपको मेरे साथ टाइम बिताने का मन करता है?
Do you feel like spending some time with me?
क्या उसे अकेले गाना गाने का मन करता है?
Does he feel like singing alone?
क्या तुम्हे शिमला जाने का मन कर रहा है?
Do you feel like going to Shimla?
Interrogative Negative Sentence
Rule: Don’t/ Doesn’t + Subject + feel like + v4 + object +?
क्या आपको नहाने का मन नहीं करता है?
Don’t you feel like taking a bath?
क्या तुम्हे मेरे साथ dance करने का मन नहीं करता है?
Don’t you feel like dancing with me?
क्या उसे फ़ोन चलाने का मन नहीं करता है?
Doesn’t he feel like using the mobile phone?
क्या तुम्हे हसने का मन नहीं हो रहा है?
Don’t you feel like laughing?
क्या तुम्हे कभी पूजा करने का मन नहीं करता है?
Don’t you feel like worshiping ever?
Wh family
तुम्हे क्या करने का मन कर रहा है?
What do you feel like doing?
उसे क्या खाने का मन कर रहा है?
What does he feel like eating?
आपको कौन सी movie देखने का मन कर रहा है?
Which film do you feel like watching?
मुझे आशा है कि आपको ये आर्टिकल [ Use of feel like in hindi] समझ मे आ गया होगा। अब आप इस तरह के वाक्य आसानी से बना लोगे, और हमेशा की तरह अगर आपको ऐसे वाक्यो को बनाने में दिक्कत आती है तो आप हमें Comment कर के अपने Doubt clear कर सकते है।
Pingback: Daily use word meaning list | रोज बोले जाने वाले शब्द[List of Daily use vocabs] - Indian English
Nice bro that’s great article .