Indias-Number-one-spoken-English-Course

India’s Number One Spoken English Course / भारत का नंबर 1 इंग्लिश कोर्स

India’s number one spoken English course: दोस्तों हम आपके लिए ले कर आये है भारत का नंबर 1 इंग्लिश कोर्स जो आपको अंग्रेजी बोलने में 100% कारगर सिद्ध होगा। इस कोर्स में हमने अंग्रेजी शुरू से सिखाया है और चाहे आप एक beginner हो या Advance English सीखना चाहते हो आपके लिए ये कोर्स बहुत काम आने वाला है। इससे पहले की मैं आपको ये बताऊ इस कोर्स में क्या क्या topics दिए गए है पहले ये जान लेते है की एक Ideal Spoken English Course में होना क्या क्या चाहिए।

What should be included in India’s number one Spoken English Course?

एक स्पोकन इंग्लिश कोर्स में कुछ ऐसी चीजे include करना चाहिए जिससे की studens का fluency और confident बढ़ सके । यहाँ कुछ तत्व हैं जो एक अच्छे स्पोकन इंग्लिश कोर्स में शामिल होने चाहिए:

Interactive and communicative approach: एक अच्छे स्पोकन इंग्लिश कोर्स में एक Interactive and communicative approach का उपयोग करना चाहिए, जिसमें शिक्षार्थियों को role-playing, pair work, and group discussions जैसी गतिविधियों के माध्यम से अपने बोलने और सुनने के कौशल का अभ्यास करने के भरपूर chance मिले।

Focus on real-life situations: कोर्स में स्टूडेंट्स को real-life situations का अभ्यास करने के अवसर प्रदान करने चाहिए, जैसे छोटी-छोटी बातें करना, प्रश्न पूछना और उत्तर देना, और राय व्यक्त करना।

Customized to learner’s needs: एक best english course ऐसा होना चाहिए की किसी भी level का student उससे पढ़ सके और कुछ नया सीख सके। यदि किसी का level कम है वो भी उसको समझ सके और यदि किसी का level ज्यादा है वो भी उसको समझ सके।

Regular practice and feedback: एक अच्छे spoken इंग्लिश कोर्स में रोज practice करने के लिए practice sets होने चाहिए जो की सुनने और पढ़ने में काम आये।

Cultural understanding: एक अच्छे अंग्रेजी कोर्स को अंग्रेजी बोलने वाले देशों की संस्कृति और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देनी चाहिए, ताकि शिक्षार्थियों को भाषा के संदर्भ को समझने में मदद मिल सके।

Balanced approach: एक best spoken english couse में Balanced approach होना चाहिए, जिसमें भाषा के सभी पहलुओं जैसे grammar, vocabulary, pronunciation, listening, and speaking शामिल हो।

Self-study materials and resources: एक अच्छे spoken English course में खुद प्रैक्टिस करने के लिए material और resources होने जरूरी है ताकि student खुद से भी उसका practice कर सके।

Which Speaking English Course is the Best in India?

दोस्तों कहने के लिए तो भारत में बहुत से spoken english courses हैं जो की दावा करते है की आपको 30 घंटे या 90 दिनों में अंग्रेजी सीखा देंगे लेकिन ये आप भी जानते है की ये possible नहीं है और ये बस एक marketing करने की strategy है। ये जितने भी कोर्स हैं इनमे से कोई भी ऊपर दिए गए points को पूरी तरह follow नहीं करता अतः ये courses आपको अंग्रेजी नहीं सीखा सकते है।

Buy Our Spoken English Course @99
India's number one spoken english course

पर ऐसा नहीं है की आपको निराश होने की जरूरत है। Indian English लेकर आया है आपके लिए India’s Number One Spoken English Course (भारत का नंबर 1 इंग्लिश कोर्स) जो ऊपर दिए गए सभी points को बिलकुल अच्छी तरह follow करता है। इस course को इस तरह से design किया गया है की कोई भी यहाँ से अंग्रेजी सीख सकता है, यहाँ से आप शुरू से अंग्रेजी सीख सकते है।

Download the Demo of Our Course

Why Indian English is India’s Number One Spoken English Course?

दोस्तों अगर आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते है तो आपको पता ही होगा की हम किसी भी topic को बहुत ही detail में पढ़ाते है। तो आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते है की अगर हम फ्री कोर्स इतनी detail में देते है तो paid course कितनी detail में देंगे। अगर आपको मेरी बात पर यकीन न हो तो आप ऊपर दिए Demo को download करके देख सकते है उससे की आपको अंदाज़ा लग जायेगा की course कितना detail होने वाला है। कुछ चीजे मैं आपको निचे list करके दिखा देता हूँ जो की बस हमारे कोर्स का सिर्फ 20% है।

  1. Various ways to introduce yourself
  2. 1000+ daily use phrases
  3. 1000+ idioms and phrases
  4. 1000+ daily use vocabulary
  5. Tense with examples and exercises
  6. Modals with examples and exercises
  7. 1000+ daily use translations
  8. Daily use of proverbs and sentences
  9. Paragraphs based on tenses
  10. Use quizzes to analyze your performance.

This Course solves the following Problems

बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे की क्या ये कोर्स हमारी problems को solve कर पायेगा तो मैं आपको बता दू की ये कोर्स आपके अंग्रेजी से जुड़े सभी सवालो का एकलौता जवाब है।

I don’t understand English at all (मुझे अंग्रेजी बिलकुल समझ ही नहीं आती।)

आपमें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हे अंग्रेजी समझ ही नहीं आती होगी क्योंकि उनकी ग्रामर बहुत कमजोर होती है और उन्होंने अभी तक ग्रामर पर काम नहीं किया होता है। ये कोर्स आपको लिमिटेड ग्रामर के साथ अंग्रेजी बोलने में मदद करेगी और एक महीने के अंदर आप बेसिक अंग्रेजी समझने और बोलने लग जायेंगे।

I Undestand English but not able to speak (मुझे अंग्रेजी समझ आती है पर बोल नहीं पाता।)

ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनको अंग्रेजी समझ तो आती होगी पर बोल नहीं पाते होंगे, इस कोर्स में ऐसे pharases और Indioms हैं जो आपको अंग्रेजी बोलने में बहुत काम आएंगे। इसके अलावा इस कोर्स में ऐसे बहुत से word meaning हैं जो रोज जाते है तो आप उनका प्रयोग करके न केवल अंग्रेजी समझ सकते है पर बोल भी सकते है।

I can speak English but I am not fluent at it (मैं अंग्रेजी बोल लेता हूँ पर फर्राटेदार नहीं बोल पाता।)

बहुत से ऐसे भी लोग होंगे जिनको अंग्रेजी बोलने और समझने दोनों आती होगी पर वो fluent नहीं होंगे। जैसे की मैंने पहले बताया की इस कोर्स में ऐसे pharases और Indioms हैं जो आपको अंग्रेजी बोलने में बहुत काम आएंगे। और इनका प्रयोग करके आप सही से और फराटेदार अंग्रेजी बोल लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top