Net Speed Meaning in Hindi | नेट स्पीड का मतलब क्या होता है?

Net Speed Meaning in Hindi

इस पोस्ट में आपको net speed के meaning के बारे में बताया जाएगा वो भी Hindi में, वैसे तो net speed का direct translation हिंदी में “इंटरनेट की गति” होता है लेकिन अलग अलग संदर्भ में इसका अलग अलग meaning हो सकता है.

Internet Connection के संदर्भ में meaning

अगर आपके पास कोई internet connection है जैसे कोई fiber connection या फोन में 4G इंटरनेट है तो इसके संदर्भ में net speed का मतलब होता है डाटा के ट्रांसफर होने की गति जो world wide web से आपके फोन या कंप्यूटर में होती है.

ये गति आमतौर पर Mbps में नापी जाती है। दरअसल आपके पास जो इंटरनेट कनेक्शन होता है उसमें एक fixed bandwidth दी जाती है। आपके इंटरनेट कनेक्शन का स्पीड इस bandwidth से ज्यादा नहीं जा सकता। जैसे अगर आपके plan की स्पीड 10 Mbps है तो आपको लगभग 10 Megabits का डाटा हर second मिलना चाहिए, वैसे ये max limit होती है.

साथ में Megabits per second और Megabyte per second दोनों अलग-अलग मापदंड है इसलिए अगर आपके plan पर 50 Mbps लिखा होता है तो असल में वो 5-7 Megabyte per second से ज्यादा नहीं होता.

1 Megabyte per second = 8 x Megabits per second

Net Speed Meaning in Hindi

Download Speed

जिस गति से आप World Wide Web पर किसी image, video या file के डाटा को अपने फोन में प्राप्त कर सकते हैं हर second उसको download speed कहते हैं।

Upload Speed

जिस गति से आप किसी इमेज, वीडियो या file को World Wide Web पर भेज सकते हैं उसको upload speed कहते हैं।

ये दोनों जानने के लिए आप कोई नेट स्पीड checker को इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Ookla स्पीड टेस्ट।

Cellular Internet

सामान्य तौर पर जो आम भारतीय इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं वो cellular network होता है। ये wireless network होता है जिसमें आपके फोन में टावर के जरिए डाटा आता है। अगर आप कोई cellular internet यूज करते हैं जैसे Jio या airtel तो आपको यह ज्ञान होगा कि उसमें daily limit set होती है जैसे 2GB per day, यानी आप रोज का 2GB से ज्यादा data इस्तेमाल नहीं कर सकते इसलिए limited डाटा connection के साथ हमें समय-समय पर कितना डाटा बचा है देख लेना चाहिए।

Buy Our Spoken English Course @99

वो करने के लिए आप mb dekhne wala app  यूज कर सकते हैं या USSD codes dial कर सकते हैं. अलग-अलग telecom का अलग-अलग तरीका है।

Typing ke संदर्भ me net speed ka meaning

कई जगह आपको नौकरी पाने के लिए typing speed test देना होता है। ये test मुख्य तौर पर आपके typing करने के speed को चेक करने के लिए होता है। Typing के संदर्भ में net speed की बात करें तो पहले आपको gross speed को समझना होगा।

Gross Speed ka matlab है कि आप per minute कितने words type कर सकते हैं तेजी से. ये आपके typing speed को जानने के लिए होता है.

अगर test के बाद आपका gross typing speed 50 WPM आता है तो इसका मतलब है कि आप per minute 50 words type कर सकते हैं तेजी से.

WPM = Words Per Minute

Gross speed में ये नहीं देखा जाता कि आपने कोई word सही टाइप किया या गलत.

वही हम Net Speed meaning की बात करें तो इसमें सिर्फ सही words ही count होते हैं, आपके द्वारा गलत टाइप किए गए word count नहीं होते.

उदाहरण के तौर पर अगर आपने 1 मिनट में 100 words टाइप किए जिसमें 50 words गलत थे तो आपका gross speed तो 100 wpm होगा लेकिन net speed 50 wpm होगा.

इसी के साथ typing की accuracy भी देखी जाती है यानी आप type करते वक्त कितने words को सही type कर पाते हैं.

ऊपर के example के हिसाब से 100 words में अगर कोई सिर्फ 50 words ही सही type कर पाए तो accuracy 50% आएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top