“Why should we hire you?” ये प्रश्न आपके हर interview में पूछा जाता है और आप इस प्रश्न को सुनते ही confused हो जाते हैं की आखिर इसका answer कैसे दिया जाये। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आखिर “why should I hire you?” का जवाब कैसे देना चाहिए ताकि सामने वाला आपको select करने पर मजबूर हो जाये।
आपके जानकारी के लिए बता दू की ” Why should we hire you?” हमारे interview series का दूसरा question है इससे पहले हमने सीखा है की “Tell me something about yourself” जवाब कैसे देना चाहिए अगर आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो एक बार जाकर जरूर पढ़े।
Why should we hire you?
Why should we hire you? का हिंदी मतलब हुआ की “हम आपको इस जॉब पर क्यों रखें?” या “हम आपको hire क्यों करे?” Basically इस प्रश्न के जरिये Interviewer ये जानना चाहता है की आपको ऐसा क्या आता है की वो आपको इस जॉब पर रखे। ऐसी कौन सी skill आपके है जी उसके company को फायदा दे सकती है और थोड़ा और deep जाएँ तो वो पूछना चाहता है की जिस role के लिए वो आपको hire करने वाला है क्या वो आपको आता है की नहीं।
तो अब आपके दिमाग में ये चल रहा होगा की ठीक है हमे question का मतलब तो समझ आ गया पर इसका answer कैसे किया जायेगा। तो मैं आपको बता दू की ” Why should we hire you? ” का जवाब fresher और experienced दोनों के लिए अलग अलग दिया जायेगा।
Why should we hire you answer for fresher?
इसका जवाब देने से पहले मैं आपको बता दू की कोई भी completely fresher नहीं होता भले ही आपने company में काम न किया हो और आपको corporate का experience ना हो पर आपको वो काम जरूर आता है। वो इसलिए क्योंकि आपने कही न कही से वो सीखा होता है हालांकि आपको वो skill अच्छी तरह तो नहीं आती पर आपको पता है की इसमें काम क्या करना होता है।
तो आप इस प्रश्न का जवाब कुछ ऐसे देंगे।
Even if I am a fresher but as per the requirement of this job role, I possess all the skills that you are looking for. Apart from the skills, I am good at communication that makes me perfectly fit for this job role.
इसका हिंदी में ये मतलब हुआ की ” भले ही मैं fresher हु पर इस job role के लिए जो भी requirements (skills ) आपने मांगी है वो सब मेरे पास है और इसके अलावा मेरी communication skills भी बहुत अच्छी है और ये सब मुझे इस role के लिए perfect बनाती है। ”
Why should we hire you answer for Experienced?
अगर आप experienced हैं तो आपके लिए इस Question का Answer देना और आसान हो जाता है क्योंकि आपने past में पहले ही बहुत कुछ कर रखा होता है। कहने का मतलब ये है की आपने अपनी काबिलियत पहले की साबित कर दी होती है और आपको खुद पर confident होता है की आप आगे भी ये भली भाति कर सकते है।
As per the requirement of this job role, I have got skills and experience of 3 years working in this particular field which is the adequate time span for anyone to look forward to gaining experience in digital marketing in a reputed company. Being a digital marketer I have expertise in SEO, Google Adword, social media marketing, email marketing, etc. All this expertise perfectly fit this job role.
इसका हिंदी में ये मतलब हुआ की “इस जॉब के लिए जो knowlegde और Experience की जरूरत है वो सभी मेरे पास है और मैं पिछले 3 वर्षो से इस field में काम कर रहा हु जो की प्रयाप्त है एक digital marketer बनने के लिए। एक digital marketer के तौर पर मुझे seo, google adword, social media मार्केटिंग, email marketing आदि में महारथ हासिल है जो मुझे इस रोले के लिए परफेक्ट बनाती है”
Note: इस question का जवाब देने से पहले job description जरूर पढ़े और जो भी requirements वहां बताई गयी हैं उनमे अपनी expertize mention करें। ऐसा करने से interviewer को लगेगा की इसको जिस role के लिए रख रहे है उसके लिए ये परफेक्ट है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने सीखा की ” Why should we hire you? ” का answer कैसे दिया जाता है। हमने इसमें ये भी सीखा की ” Why should we hire you?” का answer एक fresher कैसे देगा और एक experienced कैसे देगा। Interview में इस question का बहुत बड़ा role है और इस question का answer देना आपको आना ही चाहिए।
अगर ये आर्टिकल ( Why should we hire you?) आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस प्रश्न का जवाब देना सिख जाएँ और interview में फेल न हो। आप चाहे तो हमे instagram पर भी फॉलो कर सकते है और हमारे youtube channel को भी ज्वाइन कर सकते है।
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Click here to follow us on Instagram
Click here to subscribe our youtube channel