That meaning in hindi

10 तरीके से That का प्रयोग | That meaning in Hindi

वैसे तो That को हिंदी में वह या वो कहते है और ये Singular Subject के लिए प्रयोग होता है। पर मै आपको बता दू की That के और भी मतलब होतें हैं। इस आर्टिकल (That meaning in Hindi) में मै आपको बताऊंगा की कैसे आप 10 तरीके से That का प्रयोग कर सकते है।

that meaning in hindi

What is That in Hindi? [That kya hai?]

That अलग अलग words के साथ मिलकर बहुत सारे मतलब बनाता है जो हमे Confuse करते है आज हम उनको detail में समझेंगे।

  • That – वह, वो
  • That – जो
  • That – की
  • That – इस हद तक, इतना भी
  • That one – वो वाला
  • That’s Why – इसलिए
  • That’s What – वही तो
  • That’s When – तभी, उसी वक़्त
  • That’s Where – वहीँ तो
  • That’s how – इसी तरह

That – वह, वो

वैसे तो मैं That के बारे में पिछले आर्टिकल (This और That का प्रयोग) में बता चूका हूँ पर फिर भी थोड़ा सा define कर देता हूँ।

वो एक किताब है।
That is a Book.

वह मेरा घर है।
That is my House.

That meaning in hindi

वो तुम्हारी बाइक है।
That is your bike.

वो मेरा बैग नहीं है।
That is not my Bag.

वो बोतल भरी हुई है।
That bottle is full.

वो गाड़ी ख़राब है।
That Car is broken down.

वो लड़का बेवक़ूफ़ है।
That boy is stupid.

That – जो, जिस, जिसे

Buy Our Spoken English Course @99

जो बाइक आप चला रहे हो वो मेरी है।
The bike that you are riding, is mine.

जो कुत्ता भौक रहा है वो बहुत Dangerous है।
The Dog that is barking, is very dangerous.

जो कॉपी आपके हाँथ में है वो मेरी है।
The Copy that you have in your hand, is mine.

That meaning in hindi

जो words आप बोलते हो वो बहुत पुराने हैं।
The words that you speak, are old.

जिस कुर्सी पर तू बैठा है वो तेरे बाप की नहीं है।
The chair that you are sitting on, doesn’t belong to your father.

जो गेम आप खेल रहे हो उसके हम बादशाह है।
I am the king of the game that you are playing.

That – की

मै जनता हु की तुम चोर हो।
I know that you are a thief.

उसको लगता है की वो महान है।
He thinks that he is great.

मुझे खुशी है की आप पास हो गए।
I am glad that you passed.

मुझे दुःख है की वो नहीं रहा।
I am sad that he is no more.

वो कहती है की मै उसके लायक नहीं हूँ।
She says that I don’t deserve her.

मुझे बताना चाहिए की आपको क्या करना है?
Should I tell you that what to do?

सुन कर अच्छा लगा की तुम ज़िंदा हो।
It’s nice to hear that you are alive.

That – इतना भी

तुम इतने भी बेवकूफ नहीं हो।
You are not that fool.

वो इतना भी भोला नहीं है।
He is not that innocent.

ये इतना भी मुश्किल नहीं है।
It’s not that difficult.

मै इतना भी कंजूस नहीं हु।
I am not that miser.

उसे भूलना इतना भी आसान नहीं है।
It not that easy to forget her.

Blog लिखना इतना भी आसान नहीं है।
It’s not that easy to write a Blog.

ये पानी इतना भी ठंडा नहीं है।
This water is not that cold.

तुम इतने भी बुरे नहीं हो।
You are not that bad.

That One – वो वाला

वो वाला कौन सा रंग है?
Which color is that one?

वो वाला मेरा है।
That one is mine.

वो वाला किसका घर है?
Whose house is that one?

वो वाला कौन सा फल है?
Which fruit is that one?

वो वाला किसका है?
Whose is that one?

ये भी पढ़े:
Have meaning in Hindi

That’s Why – इसलिए

इसलिए मै कह रहा था की आप जल्दी आ जाओ।
That’s why I was saying that come soon.

वो मतलबी है इसलिए मै उस पर भरोसा नहीं करता।
He is selfish that’s why I don’t trust him.

वो तुम्हे जनता नहीं है इसलिए तुमसे पंगे लेता है।
He doesn’t know you that’s why he messes with you.

मै बीमार हूँ इसलिए आज नहीं आ सकता।
I am ill that’s why I can’t come today.

वो झूठ बोलता है इसलिए मै कभी उसका साथ नहीं देता।
he speaks lie that’s why I never stand with him.

तुम अंग्रेजी बोलना नहीं जानते इसलिए कहता हु सिख लो।
You don’t know how to speak English that’s why I suggest you to learn.

तुम चाहते थे मै यहाँ से चला जाऊ इसलिए मै घर आ गया।
You wanted me to go from here that’s why I came home.

मेरी कार रस्ते में खराब हो गयी थी इसलिए मै लेट हो गया।
My Car broke down on the way that’s why I got late.

That’s What – वही तो

वही तो मै कह रहा था।
That’s what I was saying.

वही तो मै सोच रहा हु।
That’s what I am thinking.

वही तो वो सुन रहा है।
That’s what he is listening.

वही तो तुम समझ नहीं रहे हो।
That’s what you are not getting.

वही तो तुम देख रहे हो।
That’s what you are seeing.

वही तो मै कर रहा हु।
That’s what I am doing.

That’s How – इसी तरह, ऐसे ही

ऐसे ही अंग्रेजी बोलते है।
That’s how we speak English.

इसी तरह हम blogging करते है।
That’s how we blog.

मै ऐसे ही सोचता हूँ।
That’s how I think.

हम ऐसे ही सीखते है।
That’s how we learn.

इसी तरह हम अमीर होते हैं।
That’s how we grow rich.

इसी तरह कमाया जाता है।
That’s how we Earn.

ऐसे ही काम किया जाता है।
That’s how work is done.

इसी तरह पढ़ाई की जाती है।
That how study is done.

That’s where – वहीँ तो

वहीँ तो मै रहता हूँ।
That’s where I live.

वहीँ तो मै जा रहा हूँ।
That’s where I am going.

वहीँ तो वो सो रहा था।
That’s where he was sleeping

वहीँ तो आपकी बाइक खड़ी थी।
That’s where your bike was standing.

वहीँ तो वो खेल रहा था।
That’s where he was playing.

वहीँ तो मै भी पढता था।
That’s where I studied too.

वहीँ तो मेरा फ़ोन खोया था।
That’s where I lost my phone

वहीँ तो तुम मुझसे पहली बार मिली थी।
That’s where I met you first time.

ये भी पढ़े:
This और That में क्या अंतर है?

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

तो देखा आपने That का मीनिंग कितना है और कौन कौन से situation में इसका प्रयोग होता है। इस आर्टिकल (That meaning in Hindi) में हमने That के सभी Meaning को करीब करीब cover कर लिया है पर जरूरी नहीं की That का meaning सिर्फ इतने तक सिमित हो। आपको कभी कभी और भी That के meaning मिल सकते है क्योकि That शब्द का प्रयोग अंग्रेजी में बहुत जगह पर होता है

पर जहाँ तक आज का सवाल है आपको आज That meaning in Hindi अर्थात That शब्द का मतलब समझ आ ही गया होगा फिर भी आपको कोई डाउट हो तो आप कभी भी पूछ सकते हो आपको जल्द से जल्द reply किया जायेगा।

Conclusion

So far you must have got the fair Idea about the ” Meaning of that in Hindi” and now you must have understood that It is very diverse in nature. The only way to understand the ” Meaning and definition of that” is to use it on day to day conversation.

I hope this make sense to you, so from very next day, get into the practice of using the word “THAT” and try to explore ” That meaning in Hindi” by reading the above Article.

Follow us on Instagram: @indianenglish011

2 thoughts on “10 तरीके से That का प्रयोग | That meaning in Hindi”

  1. Pingback: From meaning in Hindi | Meaning of From in Hindi - Indian English

  2. Pingback: 5 तरीके से Which का प्रयोग | Which meaning in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top