Crush meaning in Hindi
Crush meaning in Hindi: आपने अक्सर लोगो को ये कहते हुए सुना होगा की वो मेरा Crush है वो मेरी Crush है पर क्या आपको सच में पता है की Crush का मतलब क्या होता है?, नहीं ना, Actually मुझे भी पता नहीं था कुछ दिन पहले तक। जब मेरे दोस्त बोलते थे की I have crush on her/ she is my Crush तब मेरे दिमाग में एक ही Question चलता था “What is Crush meaning in Hindi?”
SWAG क्या मतलब क्या होता है?
My और Mine में क्या अंतर है?
हद तो तब हो गयी जब एक दिन मै एक लड़की से Social Media पर बात कर रहा था और उसने बात ही बात में ये पूछ लिए की “Who is your Crush?” बस क्या था मैंने google, YouTube, हर जगह ढूँढना शुरू कर दिया पर यकीन मानिये मुझे कही पता नहीं चला की What is the crush meaning in hindi? उस दिन मैंने decide किये की Crush की meaning मै ढूंढ के रहूँगा और Finally आज मैं आपलोगो के साथ Crush meaning in Hindi शेयर कर रहा हूँ।
What is the Crush Meaning in Hindi?
Crush Word का प्रयोग दो Context में होता है पहला Noun के तौर पर और दूसरा Verb के तौर पर सबसे ज्यादा Noun वाला Popular Context है,और आज कल के Youngsters में ये बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है और खासकर Social Media जैसे Facebook, What’s App, Instagram, etc.
Crush Means in Hindi
Crush का कोई Exact मतलब तो नहीं होता पर Crush का प्रयोग young बचे जो की स्कूल या College में होते है वो ज्यादा करते है। और Crush इसी Age Group में होता है। जैसे मान लो आप 12th क्लास में हो और आपको कोई लड़की बहुत अच्छी लगती है और आप मन ही मन उसे चाहते हो पर कहते नहीं हो तो वो आपकी crush हुई।
इसी तरह आपके Favourite Actor या Actress होते है जिनको आप बहुत चाहते हो पर आप उनसे बोल नहीं सकते है इज़हार नहीं कर सकते तो वो आपके Crush हुए। यानि simple words में कहे तो वो जिनको आप बहुत पसंद करते हो उनकी style, उनका बात करने का तरीका, उनकी मासूमियत उनकी अदाए आपको पसंद है यानि मन ही मन बहुत चाहते हो पर आप उनसे कहते नहीं है , इसका मतलब हुआ की वो व्यक्ति आपका Crush है।
Crush meaning in hindi
वो लड़की मेरी Crush है।
That girl is my Crush.
I have a Crush on that Girl.
Ranbir Kapoor बहुत लड़कियों का Crush है।
Many Girls have a Crush on Ranbir Kapoor.
Ranbir Kapoor is a Crush of many girls.
क्या वो तुम्हारा Crush है।
Is he your Crush?
Do You Have a Crush on him?
जब वो 20 साल की थी तो ऋतिक रौशन उसका Crush था।
When She was Twenty years old, She had a Crush on Hrithik Roshan.
When She was Twenty years old, Hrithik Roshan was her Crush.
बचपन में आपका Crush कौन था?
Who was your Crush in Childhood?
क्या तुम्हारा कोई Crush है?
Do you have a Crush on someone?
Is someone your Crush?
तुम कभी मेरी Crush थी।
You were my Crush at once.
I had a Crush on you at once.
Crush – कुचलना, मसलना, पीसना, कूटना
क्या आपने प्याज़ पीस लिया।
Have you crushed the Onion?
उसने फूल को मसल दिया था।
He crushed the Flower.
अब आप अदरख कूट लो।
Now just Crush the Ginger.
गाड़ी ने चूहे को कुचल दिया।
The Car Crushed the Rat.
Read this Also:
“I mean it” का प्रयोग कब करते है?
इस तरह से देते है अपना introduction.
जानिए swag का मतलब क्या होता है ?
जानिए crush का मतलब क्या होता है?
Present perfect continuous tense
Conclusion
चलो अब चीजों को Conclude करते है और Short में बताते है की Crush meaning in Hindi यानि crush का हिंदी मतलब क्या होता है। तो simple words में Crush का मतलब होता है young age के किसी को मन ही मन चाहना पर उसको इज़हार न करना।
पर love में हम अगर किसी को चाहते है तो इज़हार करते है और उससे बता देते है, इसलिए Crush और Love एक दूसरे से अलग है।
I hope this makes sense to you, This article is going to clear all your doubts related to “Crush meaning in Hindi”. Now if you heard someone saying crush then don’t be confuse like me and just understand what is the meaning of Crush?.
If you liked this article then please share it with your friends and family and help them learn English. If you want to have one conversation with us, then follow us on Instagram.
Instagram Id: @indianenglish011
Pingback: Swag meaning in Hindi|Swag ka Matlab kya Hota hai|Hindi Meaning of Swag - Indian English
Pingback: Although और Though में अंतर | Although Meaning in Hindi
Pingback: I am Done Meaning in Hindi/3 तरीके से आई ऍम डन का प्रयोग
Pingback: 5 तरीके से हाउ आर यू का रिप्लाई /How are you meaning in Hindi/
Thank you So much For this useful information. I like your post