Use of Should Have Been

Use of Should Have Been/ शुड हैव बीन का प्रयोग कहाँ होता है?

Use of Should Have Been – Should Have Been हमारे Should के सिरिज का एक और पार्ट है अगर आपने Should Meaning in Hindiऔर Should have meaning in Hindi वाला आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़े।

use of should have been

आज के इस article में आपको Complete use of Should have been देखने को मिलेगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पूरी तरह समझ आ जायेगा की “Should have been” का प्रयोग कहाँ होता है।

Should Have been Meaning in Hindi

Should Have been को हिंदी में ” होना चाहिए था” कहते है और Should Have been का प्रयोग सभी subjects के साथ होता है। कहने का मतलब है की चाहे जो भी Subject [He, She, It, I, We, You, They] हो सबके साथ ही इसी का प्रयोग।

नोट: इसमें Be का प्रयोग पहले ही Verb के तौर पर हो चूका है इसलिए इसमें और कोई Verb का प्रयोग नहीं होता है।

Rule of Should Have Been

Affirmative Sentence
Subject + Should have been + Object.

तुम्हें तो पुलिस वाला होना चाहिए था। 
You should have been a Policeman.

उसे तो घर पर होना चाहिए था। 
He should have been at Home.

आपको तो जेल में होना चाहिए था। 
You should have been in Jail.

तुझे PM होना चाहिए था।
You should have been the PM. 

तुम्हें तो जादूगर होना चाहिए था।
You should have been a Magician. 

तू मेरा दोस्त होना चाहिए था। 
You should have been my friend.

Use of Should have been

राहुल को पुलिस स्टेशन में होना चाहिए था।
Rahul should been in the Police Station. 

आपको मेहनती होना चाहिए था। 
You should have been a workaholic.

Buy Our Spoken English Course @99

Negative Sentence
Subject + Should not + have been + Object.

उसे बेवकूफ नहीं होना चाहिए था।
He should not have been stupid. 

तुम्हें पागल नहीं होना चाहिए था। 
You should not have been made.

उसे गांव में नहीं होना चाहिए था। 
He should not have been in Village.

ट्रेन को लेट नहीं होना चाहिए था। 
The Train should not have been late.

हमें यहां नहीं होना चाहिए था। 
We should not have been here.

उसे डांसर नहीं होना चाहिए था।
He should not have been a Dancer.

use of should have been

तुम्हें बेवकूफ नहीं होना चाहिए था।
You should not have been stupid. 

उसे तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं होना चाहिए था। 
She should not have been your Girlfriend.

हमें बस में नहीं होना चाहिए था। 
We should not have been on the bus.

Interrogative Sentence/
Should + Subject + not + have been + Object + ?

क्या मुझे यहां नहीं होना चाहिए था? 
Should I not have been here?

क्या तुम्हें Hyper नहीं होना चाहिए था? 
Should you not have been hyper.

क्या उसे घमंडी नहीं होना चाहिए था?
Should he not have been Arrogant? 

क्या मुझे डरपोक नहीं होना चाहिए था? 
Should I not have a Chicken-hearted?

क्या उसे पागल नहीं होना चाहिए था? 
Should he not have been mad?

क्या मुझे बॉडीबिल्डर नहीं होना चाहिए था? 
Should I not have been a Bodybuilder?

क्या उसे जंगल में होना चाहिए था?
 Should he have been in the Forest?

क्या हमें घर पर होना चाहिए था? 
Should We have been at home?

क्या राहुल को स्कूल में होना चाहिए था।
Should Rahul have been in School?

क्या मुझे स्ट्रांग नहीं होना चाहिए था?
Should I not have been strong?
 
क्या मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं होनी चाहिए थी?
Should My English not have been better?

Wh. Question

Wh. Words + Should + Subject + have been + Object + ?

मुझे यहां क्यों नहीं होना चाहिए था? 
Why should I not have been here?

तुम्हें पुलिस में क्यों नहीं होना चाहिए था? 
Why should You not have been in the Police?

मुझे इस वक्त कहां होना चाहिए था? 
Where should I have been right now?

use of should have been

उसे इस वक्त घर पर क्यों नहीं होना चाहिए था? 
Why should he not have been at home right now?

राहुल को डांसर क्यों नहीं होना चाहिए था? 
Why should Rahul not have been a Dancer?

तुम्हें क्या होना चाहिए था? 
What should you have been?

मुझे Magician क्यों नहीं होना चाहिए था?
Why should I not have been a Magician? 

उसे इंजीनियर क्यों होना चाहिए था? 
Why should he not have been an Engineer?

मुझे गायक क्यों नहीं होना चाहिए था?
Why should I not have been a Singer?

Different between Should have and should have been

Use of Should Have

वैसे तो मैंने अपने Should have वाले आर्टिकल में इसे सही से Define कर दिया है फिर भी आपको Short में बता देता हूँ। Should have का प्रयोग Past Regret के लिए करते है और इसके वाक्यों में Action Verb आता है और इसमें Verb के Third Form का प्रयोग होता है।

Should Have Examples

आपको एक बार सोच लेना चाहिए था।
You should have thought once.

उसे गाली नहीं देनी चाहिए थी।
He should not have abused.

आपको पहले बता देना चाहिए था।
You should have informed before.

आपको फ़ोन करना चाहिए था।
You should have made a Call.

हमे इंतजार नहीं करना चाहिए था।
We should not have waited.

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

Should have and Should have been में confusion इसलिए है क्योंकि दोनों ही “चाहिए था” से ही End होते है। पर अगर आपने ऊपर से ये आर्टिकल पढ़ा है तो आपको पता होगा की Should have been को हिंदी में “होना चाहिए था” कहते हैं और इसमें Verb का प्रयोग नहीं होता है।

I hope this article (Use of Should Have Been | Should have been meaning in Hindi) makes sense to you. It must have given clarity between “Use of should have” and “should have been”. If you still have some doubts, feel free to make a comment to us and you can even follow us on Instagram.

Instagram Id: @indianenglish011

1 thought on “Use of Should Have Been/ शुड हैव बीन का प्रयोग कहाँ होता है?”

  1. Pingback: Should का प्रयोग हिंदी में | Use and Meaning of Should in Hindi - Indian English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top