thank you in hindi

Thank You in Hindi | Thank You meaning in Hindi

Thank you  in Hindi

Thank You in Hindi: आपने अक्सर लोगो को किसी का आभार व्यक्त करते समय “Thank You” का प्रयोग करते हुए जरूर सुना होगा पर क्या आपको पता है की “Thank You meaning in Hindi” होता क्या है और क्या कोई और भी Phrases है जो की Thank you की जगह पर प्रयोग किये जा सकते हैं। इन सभी प्रश्नो के उत्तर आपको इस आर्टिकल (Thank You in Hindi) में मिल जायेंगे तो आज आप कुछ नया जरूर सीखेंगे।

Thank You in Hindi

अक्सर हम Thank You बोलते या सुनते रहते है पर हम में से बहुत से लोगो को इसका Actual हिंदी पता नहीं होता है। Thank You का प्रयोग आभार व्यक्त करने के लिए होता है और Thank You को हिंदी में “धन्यवाद” और उर्दू में “शुक्रिया” कहते है।

thank you in hindi

जब हमारे लिए कोई कुछ करता है तो हम उसका “धन्यवाद” या “शुक्रिया” करने के लिए “Thank You” बोलते है। इसका मतलब ये हुआ की जो भी काम उस व्यक्ति ने आपके लिए किया वो आपको अच्छा लगा है और उसका आभार व्यक्त कर रहे हो।

वैसे Thank You का हिंदीं में मतलब होता है “आपका धन्यवाद” या “आपका शुक्रिया” पर यहाँ You पहले से ही Understood होता है इसलिए हम इसे केवल “धन्यवाद” या “शुक्रिया” बोलते है।

Thank you for everything you did for me.
(आपने जो भी मेरे लिए किया उसके लिए शुक्रिया)

Thank you for coming.
(आने के लिए धन्यवाद)

Thank You for giving me a chance to show my worth.
(मुझे अपनी काबिलियत साबित करने का मौका देने के लिए शुक्रिया)

thank you in hindi

Thank you for your help.
(आपके मदद के लिए शुक्रिया)

Thank you for selecting me.
(मुझे चुनने के लिए धन्यवाद्)

Thank you for making my day.
(मेरा दिन बनाने के लिए शुक्रिया)

Thank you for having me here.
(मुझे यहाँ बुलाने के लिए शुक्रिया)

Thank you for making my dream come true.
(मेरे सपनो को साकार करने के लिए धन्यवाद)

Buy Our Spoken English Course @99

Reply of Thank You

Thank you reply in Hindi

If we talk about the reply of “thank you” then It has got many replies but it varies person to person.

  • You are welcome/ You’re welcome
  • It is my pleasure.
  • Pleasure is all mine.
  • Mention Not
  • Anytime

Thank You So Much meaning in Hindi

Thank You So Much का मतलब होता है “आपका बहुत बहुत धन्यवाद्” या “आपका बहुत बहुत शुक्रिया” आप Thank You So Much का प्रयोग तब करते हो जब आप किसी का बहुत ज्यादा आभार व्यक्त करते हो। Thank You So Much आप उस व्यक्ति को बोलते हो जिसने आपके लिए बहुत कुछ किया होता है, यानी आपकी बहुत ज्यादा हेल्प की होती है।

Thank you so much for making me realise who I am.
(मुझे अपना अस्तित्व महसूस करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया)

Thank you so much for inviting me.
(मुझे Invite करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद)

Thank you so much for taking care of me.
(मेरा ख्याल रखने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया)

Thank you so much for helping me out.
(मेरी मद्दद करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया)

Thank you so much for whatever you have done for me.
(आपने जो भी मेरे लिए किया है उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्)

Thanks, meaning in Hindi

हमने बहुत बार लोगो को Thanks बोलते हुए भी सुना है और उस वक्त हम Confuse हो जाते हैं की आखिर ये “Thanks meaning in Hindi” होता क्या है और Thank You और Thanks में अंतर क्या होता है?

मैं आपको बता दू की दोनों का ही मतलब “धन्यवाद्” या “शुक्रिया” ही होता है पर Thanks को Informal माना जाता है यानि इसका प्रयोग आप अपने family या Friends के साथ कर सकते हो। Thank You का प्रयोग ज्यादातर formal situation में किया जाता है।

Thanks for what?
(शुक्रिया किस लिए?)

Thanks for that.
(उसके लिए शुक्रिया)

Thanks for the food.
(खाने के लिए धन्यवाद्)

Thanks for the song.
(गाने के लिए शुक्रिया)

Thanks for the gift.
(तोहफे के लिए शुक्रिया)

Thanks for the water.
(पानी के लिए धन्यवाद्)

Thanks for the money.
(पैसे के लिए आपका धन्यवाद्)

Thanks a lot meaning in Hindi

Thanks a lot means “आपका बहुत बहुत शुक्रिया” पर इसका प्रयोग Thanks की तरह informal Situation में ही किया जाता है यानि जब आपके किसी दोस्त ने या किसी Family Member या relative ने आपकी बहुत ज्यादा मदद की है तो वहां आप बोल सकते हो “Thanks a lot”

Thanks a lot for giving me a hand.
(मेरा हाथ बताने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया)

Thanks a lot for helping me with my school project.
(मेरे school project में मेरी मदद के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया)

Thanks a lot for standing with me in my ups and down.
(मेरे लाइफ के उतर चढ़ाव में मेरा साथ देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया)

Thankful meaning in Hindi

हमने बहुत बार लोगो को बोलते हुए सुना है की I am very thankful to you पर इसको हिंदी में क्या कहते है ये अपने को नहीं पता होता है। दरअसल Thankful का मतलब होता है “शुक्रगुजार” या “आभारी” तो ऊपर वाले sentence का पूरा मतलब हुआ की ” मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूँ” या “मैं आपका बहुत आभारी हूँ” अगर आपको शुक्रगुजार का मतलब नहीं समझ आया तो इसका मतलब है की किसी पर बहुत उपकार किया है और आपके उपकार का रिड़ी है।

thankful meaning in hindi

I am really thankful for your favour.
(आपके एहसान के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूँ)

Indian cricket is thankful to sachin Tendulkar.
(भारतीय Cricket सचिन तेंदुलकर का शुक्रगुजार है)

I am really thankful to my mom.
(मैं अपने मम्मी का शुक्रगुजार हूँ)

Conclusion

आज के इस आर्टिकल (Thank You in Hindi | Thank You meaning in Hindi) में हमने देखा की Thank You का मतलब क्या होता है और Thanks और Thank You में क्या अंतर है। हमने ये भी जाना की thanks a lot और thank you very much का प्रयोग कब किया जाता है। तो Overall ये आर्टिकल आपको बहुत कुछ सिखाता है और आपकी बेसिक इंग्लिश को सुधारने में इसका एक major role है।

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे share जरूर करें ताकि उनको कुछ सिखने को मिल सके और वो भी अपने English को सुधार सके। अगर आपके कोई suggestion या question हों तो हमे Instagram पर जरूर follow करें।

जानिए swag का मतलब क्या होता है ?

जानिए crush का मतलब क्या होता है?

Present Indefinite Tense

Present continuous tense

Present perfect continuous tense

Past indefinite tense

Past continuous tense

Paste Perfect Tense

Past Perfect Continous Tense

Future Indefinite Tense

Future continuous tense

Future Perfect Tense

Instagram Id: @indianenglish011

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top